सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   supreme court updates sc consider plea for listing petitions of states in minerals royalty case

Supreme Court: एसआईआर अभ्यास के खिलाफ याचिकाओं पर अब दो दिसंबर से सुनवाई; कई दलों-नेताओं ने दी है चुनौती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Thu, 27 Nov 2025 05:23 PM IST
विज्ञापन
supreme court updates sc consider plea for listing petitions of states in minerals royalty case
सुप्रीम कोर्ट - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
सुप्रीम कोर्ट ने कई याचिकाओं की सुनवाई को स्थगित करते हुए अब इसे दो दिसंबर को सुनने का निर्णय लिया। इन याचिकाओं में चुनाव आयोग की ओर से कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की सांविधानिक वैधता को चुनौती दी गई है।
Trending Videos


पहले सुप्रीम कोर्ट ने मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कझगम (एमडीएमके) के संस्थापक वैको की ओर से दायर याचिका पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा था। वैको ने तमिलनाडु में एसआईआर करने के फैसले को चुनौती दी है। कई अन्य दलों और नेताओं ने भी एसआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, इसमें द्रमुक और अभिनेता से नेता बने विजय की टीवीके भी शामिल हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


खनिज रॉयल्टी मामला: राज्यों की याचिकाओं को सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट 
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि खनिज संसाधनों को निकालने पर रॉयल्टी से जुड़े मामलों में राज्यों की लंबित याचिकाओं को किस प्रकार सूचीबद्ध किया जाए, इस पर वह जल्द फैसला करेगा। 25 जुलाई 2024 को तत्कालीन चीफ जस्टिस (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली नौ जजों की संविधान पीठ ने 8:1 के बहुमत से फैसला दिया था कि खनिजों पर कर लगाने का अधिकार राज्यों के पास है और खनिजों पर दी जाने रॉयल्टी कर नहीं है। यह फैसला खनिज-समृद्ध राज्यों के राजस्व के लिए बड़ी राहत था। कोर्ट ने यह भी कहा था कि संसद के पास संविधान की सूची-1 के तहत खनिज अधिकारों पर कर लगाने की शक्ति नहीं है। 

आज सीजेआई सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमल्या बागची की पीठ के सामने एक वकील ने कहा कि नौ-जजों के फैसले के बाद भी राज्यों की कई व्यक्तिगत याचिकाएं अभी तक सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई हैं। केंद्र की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इसका विरोध किया और कहा कि केंद्र सरकार ने 25 जुलाई 2024 के फैसले के खिलाफ एक उपचारात्मक याचिका (क्यूरेटिव पिटीशन) दायर की है। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र की यह याचिका सूचीबद्ध नहीं हो जाती, तब तक राज्यों की व्यक्तिगत याचिकाओं को सूचीबद्ध नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा, हम जीतें या हारें... सबकुछ उपचारात्मक याचिका के नतीजे पर निर्भर करेगा। सीजेआई ने कहा, रिकॉर्ड देख लेता हूं, फिर फैसला लूंगा। इससे पहले 23 सितंबर को केंद्र ने शीर्ष कोर्ट को बताया था कि उसने इस फैसले के खिलाफ उपचारात्मक याचिका दायर की है। कोर्ट ने पिछले साल इस फैसले की पुनर्विचार याचिकाएं खारिज कर दी थीं।

यह फैसला केंद्र के लिए झटका था। लेकिन कोर्ट ने यह भी कहा था कि संसद राज्यों की कर लगाने की शक्ति पर सीमाएं तय करने के लिए कानून बना सकती है। जस्टिस बी.वी. नागरत्ना ने अपने असहमति वाले निर्णय में कहा था कि रॉयल्टी कर जैसी ही वसूली है और केंद्र को इसे लगाने का अधिकार है। पिछले साल 14 अगस्त को शीर्ष कोर्ट ने खनिज-समृद्ध राज्यों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें एक अप्रैल 2005 से लेकर 12 वर्षों की अवधि में केंद्र और खनन कंपनियों से खनिज अधिकारों और खनिज भूमि पर कर और रॉयल्टी की बकाया राशि वसूलने की इजाजत दी थी। कोर्ट ने कहा था कि राज्यों की कर मांग का भुगतान एक अप्रैल 2026 से शुरू होकर 12 वर्षों में किस्तों में किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed