{"_id":"66aa0ed90501f1bee70998a1","slug":"cong-mp-submits-notice-to-move-privilege-motion-against-pm-for-sharing-expunged-remarks-2024-07-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lok Sabha: पीएम मोदी के खिलाफ चरणजीत चन्नी ने दिया 'विशेषाधिकार हनन' का नोटिस, लोकसभा के नियम उल्लंघन का आरोप","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Lok Sabha: पीएम मोदी के खिलाफ चरणजीत चन्नी ने दिया 'विशेषाधिकार हनन' का नोटिस, लोकसभा के नियम उल्लंघन का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 31 Jul 2024 03:45 PM IST
विज्ञापन
सार
संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच कई सांसद असंसदीय भाषा का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। हालांकि लोकसभा अध्यक्ष की तरफ से इसे जरूर रिकॉर्ड से हटाया जा रहा है।

पीएम मोदी के खिलाफ 'विशेषाधिकार हनन' का नोटिस
- फोटो : ANI
विस्तार
कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर की टिप्पणी के मामले में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को 'विशेषाधिकार हनन' का नोटिस दिया हैं। बता दें कि पंजाब के जालंधर से लोकसभा सांसद चरणजीत सिहं चन्नी ने इस नोटिस में दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अनुराग ठाकुर के भाषण के उस हिस्से के वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर साझा किया जिन्हें सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया था।
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर किया था हमला
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम सदन के विशेषाधिकार का हनन है। चरणजीत सिंह चन्नी ने लोकसभा अध्यक्ष को दिए नोटिस में कहा- मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप मेरा प्रस्ताव स्वीकार करें और इसे सदन में लाने की अनुमति दें। मेरा यह आग्रह भी है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई आरंभ की जाए। दरअसल भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए जाति जनगणना की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखे प्रहार किए थे।
राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उनका अपमान किया
भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण के दौरान कहा था, जिसकी जाति का पता नहीं, वह गणना की बात करता है। हालांकि इस पर कांग्रेस सदस्यों ने गहरी आपत्ति जताई और सदन में पुरजोर हंगामा किया। वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उनका अपमान किया है। बता दें कि अनुराग ठाकुर की यह टिप्पणी अभी भी कार्यवाही का हिस्सा है, हालांकि उनके भाषण के कुछ अन्य अंश हटा दिए गए हैं।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में दिये गए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के इस भाषण की मंगलवार को सराहना की थी और सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा था कि इसे अवश्य सुना जाना चाहिए।
विज्ञापन

Trending Videos
Congress MP Charanjit Singh Channi moves a Privilege Motion notice in Lok Sabha, against Prime Minister Narendra Modi over expunged portions of BJP MP Anurag Thakur's remarks tweeted by him on X along with the whole speech video. pic.twitter.com/pBUlWREFQg
— ANI (@ANI) July 31, 2024
विज्ञापन
विज्ञापन
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर किया था हमला
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम सदन के विशेषाधिकार का हनन है। चरणजीत सिंह चन्नी ने लोकसभा अध्यक्ष को दिए नोटिस में कहा- मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप मेरा प्रस्ताव स्वीकार करें और इसे सदन में लाने की अनुमति दें। मेरा यह आग्रह भी है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई आरंभ की जाए। दरअसल भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए जाति जनगणना की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखे प्रहार किए थे।
राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उनका अपमान किया
भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण के दौरान कहा था, जिसकी जाति का पता नहीं, वह गणना की बात करता है। हालांकि इस पर कांग्रेस सदस्यों ने गहरी आपत्ति जताई और सदन में पुरजोर हंगामा किया। वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उनका अपमान किया है। बता दें कि अनुराग ठाकुर की यह टिप्पणी अभी भी कार्यवाही का हिस्सा है, हालांकि उनके भाषण के कुछ अन्य अंश हटा दिए गए हैं।
#WATCH | Congress MP Charanjit Singh Channi says, "I have moved a Privilege Motion against the PM. I have written to the Lok Sabha Speaker that it was contempt of the House when the PM tweeted & promoted the certain objectionable remarks made by Anurag Thakur after they were… pic.twitter.com/Z2RZ5kD9SC
— ANI (@ANI) July 31, 2024
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में दिये गए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के इस भाषण की मंगलवार को सराहना की थी और सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा था कि इसे अवश्य सुना जाना चाहिए।