सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Cong slams BJP over Amit Malviya's 'assassination' remark; seeks apology, his sacking

Politics: अमित मालवीय को बर्खास्त करने की मांग, हिंसा वाले बयान पर कांग्रेस ने BJP को घेरा, कहा- माफी मांगें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: मिथिलेश नौटियाल Updated Tue, 16 Jul 2024 09:59 PM IST
सार

कांग्रेसी नेताओं ने मांग की है कि अमित मालवीय देश की जनता से माफी मांगें। इसके साथ ही कांग्रेस ने अमित मालवीय को भाजपा से बर्खास्त करने की मांग की है। मालवीय ने राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

विज्ञापन
Cong slams BJP over Amit Malviya's 'assassination' remark; seeks apology, his sacking
जयराम रमेश, अमित मालवीय और पी चिदंबरम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अमित मालवीय पर निशाना साधा है। कांग्रेसी नेताओं ने मांग की है कि अमित मालवीय देश की जनता से माफी मांगें। इसके साथ ही कांग्रेस ने अमित मालवीय को भाजपा से बर्खास्त करने की मांग की है। दरअसल, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद अमित मालवीय ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा था। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेताओं की हत्या को लेकर विवादित बयान दिया था। मालवीय ने राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

Trending Videos


जयराम रमेश ने जेपी नड्डा को भेजा पत्र
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा। जयराम रमेश ने मालवीय की टिप्पणी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अमित मालवीय ने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्याओं का उल्लेख करते हुए अपने बयान में असंवेदनशीलता दिखाई। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भाजपा नेतृत्व को मालवीय की टिप्पणियों पर अपना बयान देना चाहिए। जयराम रमेश ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अमित मालवीय को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। जयराम रमेश ने अपने पत्र में आगे लिखा, ‘अगर भाजपा वास्तव में हमारे देश के इतिहास और नेताओं का सम्मान करती है, तो मैं अनुरोध करता हूं कि अमित मालवीय को उनके पद से हटाएं। मालवीय ने घिनौना और अपमानजनक बयान दिया है।’
विज्ञापन
विज्ञापन


देश से माफी मांगें मालवीय- चिदंबरम
उधर, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी अमित मालवीय की टिप्पणी की आलोचना। पूर्व वित्त मंत्री ने भाजपा नेता के बयानों पर पर चिंता जताई। चिदंबरम ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘मैं अमित मालवीय के बयान की निंदा करता हूं। क्या भाजपा नेतृत्व अमित मालवीय के बयान का समर्थन करता है? लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा का कोई स्थान नहीं है। अमित मालवीय को अपना बयान तुरंत वापस लेना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए।’

पवन खेड़ा का भाजपा पर निशाना 
कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रमुख पवन खेड़ा ने अमित मालवीय को बड़बोला कह दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘क्या महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सरदार बेंत सिंह की हत्या उनके द्वारा लिए गए निर्णयों के कारण हुई थी? क्या भाजपा नेतृत्व अपने नेता के इस बयान का समर्थन करता है? क्या हमें भाजपा की देशविरोधी मानसिकता का कोई और प्रमाण चाहिए?’

गौरव गोगोई ने की मालवीय की आलोचना
लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने भी मालवीय की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह ‘गोडसे भक्त’ की सोच है कि महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या को सही ठहराया जाए। गोगोई ने एक्स पर लिखा, ‘ भाजपा नेताओं द्वारा हर दिन भारत की महिलाओं, बेरोजगार युवाओं, किसानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और छोटे व्यापारियों को धमकाया जा रहा है। यह भाजपा केै अंत की शुरुआत है।’

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed