{"_id":"690daa17a968672b7c033114","slug":"congress-jabs-pm-narendra-modi-after-trump-repeats-claims-on-operation-sindoor-howdy-modi-india-pakistan-2025-11-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'हाउडी मोदी का अब क्या कहना है?': ट्रंप ने भारत-PAK संघर्ष को लेकर दोहराए दावे तो कांग्रेस ने PM मोदी को घेरा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
'हाउडी मोदी का अब क्या कहना है?': ट्रंप ने भारत-PAK संघर्ष को लेकर दोहराए दावे तो कांग्रेस ने PM मोदी को घेरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Fri, 07 Nov 2025 01:43 PM IST
सार
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में फिर दोहराया कि उन्होंने मई में टैरिफ को हथियार बनाते हए भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को रोका था। उन्होंने कहा, “आठ युद्धों में से जिनको मैंने खत्म किया, उनमें से पांच या छह मैंने आयात शुल्क (टैरिफ) के जरिए खत्म किए।"
विज्ञापन
जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाने और रूस से तेल खरीद कम करने को लेकर दिए जा रहे बयानों पर कांग्रेस ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पार्टी के नेता जयराम रमेश ने पूछा कि इस सब पर हाउडी मोदी’ क्या कहेंगे?
कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, “ट्रंप ट्रैकर आज सुबह 59 पर पहुंच गया है। उन्होंने दोहराया: 1. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को 24 घंटे के भीतर व्यापार और शुल्क के दबाव से रोका। 2. भारत ने लगभग रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है। 3. वे प्रधानमंत्री मोदी से बात करते हैं, जो उन्हें भारत आने का निमंत्रण दे रहे हैं। संभवतः अगले साल तक।” कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि इस सब पर हाउडी मोदी क्या कहेंगे?
Trending Videos
कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, “ट्रंप ट्रैकर आज सुबह 59 पर पहुंच गया है। उन्होंने दोहराया: 1. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को 24 घंटे के भीतर व्यापार और शुल्क के दबाव से रोका। 2. भारत ने लगभग रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है। 3. वे प्रधानमंत्री मोदी से बात करते हैं, जो उन्हें भारत आने का निमंत्रण दे रहे हैं। संभवतः अगले साल तक।” कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि इस सब पर हाउडी मोदी क्या कहेंगे?
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में फिर दोहराया कि उन्होंने मई में टैरिफ को हथियार बनाते हए भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को रोका था। उन्होंने कहा, “आठ युद्धों में से जिनको मैंने खत्म किया, उनमें से पांच या छह मैंने आयात शुल्क (टैरिफ) के जरिए खत्म किए। उदाहरण के तौर पर देखें- भारत और पाकिस्तान लड़ने लगे थे, दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं। वे एक-दूसरे पर हमले कर रहे थे। आठ विमान गिराए गए। और मैंने कहा, ‘अगर तुम लोग लड़ते रहोगे, तो मैं तुम पर शुल्क लगा दूंगा।’ इस तरह मैंने 24 घंटे में मैंने युद्ध खत्म करा दिया।”
ट्रंप ने शुल्क को महान राष्ट्रीय रक्षा करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे अगले साल भारत की यात्रा कर सकते हैं और मोदी के साथ वार्ताएं अच्छी चल रही हैं। उन्होंने कहा, “सब ठीक चल रहा है। उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) लगभग रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है। वे मेरे मित्र हैं, हम बात करते रहते हैं। वे चाहते हैं कि मैं भारत आऊं, और मैं आऊंगा। मेरा पिछला भारत दौरा शानदार था।” जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अगले साल भारत जाने की योजना बना रहे हैं, तो ट्रंप ने कहा, “हो सकता है, हां।”
ट्रंप ने शुल्क को महान राष्ट्रीय रक्षा करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे अगले साल भारत की यात्रा कर सकते हैं और मोदी के साथ वार्ताएं अच्छी चल रही हैं। उन्होंने कहा, “सब ठीक चल रहा है। उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) लगभग रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है। वे मेरे मित्र हैं, हम बात करते रहते हैं। वे चाहते हैं कि मैं भारत आऊं, और मैं आऊंगा। मेरा पिछला भारत दौरा शानदार था।” जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अगले साल भारत जाने की योजना बना रहे हैं, तो ट्रंप ने कहा, “हो सकता है, हां।”