सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   congress's allegations on bjp said some big personalities are trying to poach our MLAs

Karnataka: ‘भाजपा राज्य सरकार को अस्थिर करने की हास्यास्पद कोशिश कर रही’, कांग्रेस का बड़ा आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: काव्या मिश्रा Updated Sat, 28 Oct 2023 01:57 PM IST
सार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भाजपा पर उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए 'ऑपरेशन कमल' का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे अपने प्रयासों में सफल नहीं होंगे, क्योंकि कांग्रेस का कोई भी विधायक इसका शिकार नहीं बनेगा।
 

विज्ञापन
congress's allegations on bjp said some big personalities are trying to poach our MLAs
सिद्धारमैया - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला है। उसने आरोप लगाया है कि भाजपा दक्षिणी राज्य में उसकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। 

Trending Videos


ऑपरेशन कमल नहीं होगा सफल
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भाजपा पर उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए 'ऑपरेशन कमल' का प्रयास करने का आरोप लगाया। कहा कि वे अपने प्रयासों में सफल नहीं होंगे, क्योंकि कांग्रेस का कोई भी विधायक इसका शिकार नहीं बनेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


कुछ बड़ी हस्तियां हमारे विधायकों...
कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, 'हम जानते हैं कि एक बड़ी साजिश रची जा रही है, लेकिन यह सफल नहीं होगी। कुछ बड़ी हस्तियां हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं।'

कांग्रेस विधायकों से संपर्क कर रही भाजपा
वहीं, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक मीडिया रिपोर्ट साझा की, जिसमें पहली बार कांग्रेस विधायक बने रविकुमार गौड़ा (गनिगा) के हवाले से कहा गया है कि भाजपा नेताओं की एक टीम दलबदल की पेशकश के साथ विधायकों से संपर्क कर रही है।

पार्टी के प्रति वफादार हैं हमारे नेता
उन्होंने कहा, 'बिना नेता या एजेंडे वाली पार्टी जनादेश को खत्म करने के अपने पुराने पैतरे आजमा रही है। दिल्ली में अपने आकाओं की देखरेख में कर्नाटक भाजपा हमारी सरकार को अस्थिर करने की एक और हास्यास्पद कोशिश कर रही है, लेकिन हमारे विधायक कांग्रेस पार्टी के प्रति वफादार हैं। हमें गारंटी जारी करने के लिए प्रशंसा मिल रही है।’ 

वेणुगोपाल ने कहा कि शायद उन्हें पहले एक एलओपी और पार्टी अध्यक्ष ढूंढना चाहिए? 

50 करोड़ रुपये और मंत्री पद जैसे लालच
इससे पहले, देवगौड़ा ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि साल 2019 में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के गिरने के पीछे एक टीम थी, जो अब कांग्रेस विधायकों को 50 करोड़ रुपये और मंत्री पद जैसे लालच दे रहे हैं। यह टीम चार विधायकों से पहले ही संपर्क कर चुकी है। 

उन्होंने कहा कि इसके सबूत हैं और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। बता दें, कांग्रेस की शानदार जीत के बाद सिद्धरमैया ने 20 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed