सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Delhi Assembly Election 2025 BJP AAP Congress Family members of Leaders and MLAs contesting know details news

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में भी परिवार का बोलबाला, भाजपा-आप-कांग्रेस, सबने 'रिश्तेदारों' को उतारा

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Mon, 20 Jan 2025 02:06 PM IST
सार

किस पार्टी ने कितने ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जो किसी नेता या पूर्व नेता से संबंध रखते हैं? ऐसे जिन चेहरों को चुना गया है, उनमें कौन-कौन शामिल है? आइये जानते हैं...

विज्ञापन
Delhi Assembly Election 2025 BJP AAP Congress Family members of Leaders and MLAs contesting know details news
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। इस बीच पार्टियों ने अलग-अलग सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान जारी रखा है। दिल्ली में मुकाबले की पृष्ठभूमि में तीनों ही मुख्य दलों- आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा ने परिवारवाद के मुद्दे पर एक-दूसरे को घेरा है। हालांकि, इस मुद्दे को उठाने के बावजूद तीनों ही पार्टियों ने अपने नेताओं के रिश्तेदारों और करीबियों को ही टिकट दिए। 
Trending Videos


अगर आंकड़ों की बात करें तो तीनों पार्टियों ने परिवारवाद के विरोध में बात करने के बावजूद अब तक कुल 22 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जो उनके सांसदों या विधायकों या फिर पार्टी नेताओं के परिवार के सदस्य हैं। खासकर कुछ अहम सीटों पर तो यह मानक खास तौर पर लागू किया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर किस पार्टी ने कितने ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जो किसी नेता या पूर्व नेता से संबंध रखते हैं? ऐसे जिन चेहरों को चुना गया है, उनमें कौन-कौन शामिल है? आइये जानते हैं...
 

किस पार्टी ने कितने नेताओं के संबंधियों को दिए टिकट?
आंकड़ों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने ऐसे 11 उम्मीदवारों को उतारा है। दिल्ली में किसी दल की तरफ से यह नेताओं के सगे संबंधियों को सबसे ज्यादा टिकट देने का मामला है। कांग्रेस ने आठ ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं, जो कि किसी राजनीति से जुड़े परिवार से संबंध रखते हैं। भाजपा ने राजनीतिक परिवारों से जुड़े ऐसे कुल तीन प्रत्याशियों को मौका दिया है।
 

1. कांग्रेस की तरफ से बड़े चेहरे कौन?
कांग्रेस की तरफ से किसी राजनीतिक परिवार से जुड़े आठ लोगों को टिकट दिया गया है। 
  • इनमें सबसे बड़ा नाम नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित का है, जो कि दिल्ली की सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के बेटे हैं। 
  • एक और नाम पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल का है, जो कि चांदनी चौक सीट से उम्मीदवार हैं।
  • वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री को भी कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है, उन्हें द्वारका विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।
  • पार्टी ने अपने पूर्व विधायक मंगत राम सिंहल के बेटे शिवांक सिंहल को भी चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है। उन्हें आदर्श नगर से प्रत्याशी बनाया गया है।

  • फरीदाबाद से पूर्व सांसद अवतार सिंह भडाना के बेटे अर्जुन भडाना को कांग्रेस ने हरियाणा से लगती बदरपुर सीट से टिकट सौंपा है। 
  • दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जंगपुरा सीट पर कांग्रेस की तरफ से फरहाद सूरी को टिकट दिया गया है। वे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रमुख ताजदार बब्बर के बेटे हैं। 
  • कांग्रेस की तरफ से ओखला से अरीबा खान को टिकट दिया गया है। वे कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान की बेटी हैं।
  • इसके अलावा मुस्तफाबाद से कांग्रेस ने अली मोहम्मद को उम्मीदवार बनाया है। वे पूर्व विधायक हसन मेहंदी के बेटे हैं। 

2. आम आदमी पार्टी ने भी अपनाया परिवारवाद का रास्ता
राजनीतिक पृष्ठभूमि से रिश्ता रखने वालों को टिकट देने में आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है। पार्टी ने कुल 7 ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं, जो कि नेताओं के सगे-संबंधी हैं। इनमें से चार प्रत्याशी मौजूदा विधायकों के ही बेटे हैं। वहीं, बाकी दो पूर्व विधायक या सांसद से जुड़े हैं। इसके अलावा आप ने अपनी चार पार्षद के पतियों को भी टिकट दिया है। यानी कुल मिलाकर आप के 11 प्रत्याशी किसी न किसी दल से जुड़े हैं। 

  • आप ने मटिया महल सीट से आलेय इकबाल को उतारा है, जो कि विधायक शोएब इकबाल के बेटे हैं। 
  • इसके अलावा कृष्णा नगर सीट से भी मौजूदा विधायक एसके बग्गा के बेटे विकास बग्गा को टिकट दिया गया है। 
  • आम आदमी पार्टी ने चांदनी चौक सीट से विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के बेटे पूरनदीप सिंह साहनी को प्रत्याशी बनाया है।
  • वहीं, सीलमपुर सीट से भी आप ने पूर्व विधायक मतीन अहम के बेटे चौधरी जुबैर अहमद को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। 
  • वहीं, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक महाबल मिश्रा के बेटे विनय कुमार मिश्रा को आप ने द्वारका सीट से टिकट दिया है। 

  • दूसरी तरफ उत्तम नगर के मौजूदा विधायक नरेश बाल्यान की जगह आप ने इस बार उनकी पत्नी पोश बाल्यान को यहां से टिकट दिया है। 
  • आप ने त्रिनगर सीट से एक बार फिर प्रीति तोमर को उतारा है। इनके पिता जितेंद्र सिंह तोमर 2020 तक त्रिनगर सीट से ही विधायक रह चुके हैं। 
  • इन सभी के अलावा आप ने अपनी चार पार्षद के पतियों को भी टिकट दिया है। इनमें मुंडका से जसबीर कराला को उतारा गया है, जो आप की पार्ष मनीषा कराला के पति हैं। 
  • वहीं, सुभाष नगर से आप पार्षद मंजू सेतिया के पति सुरिंदर सेतिया को हरि नगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
  • आप ने महरौली दक्षिण से निगम पार्षद रेखा चौधरी के पति महेंद्र चौधरी को महरौली विधानसभा सीट से टिकट दिया है।
  • इसके अलावा पार्टी ने ब्रह्मपुरी उत्तर-पूर्व से पार्षद छाया शर्मा के पति गौरव शर्मा को घौण्डा विधानसभा सीट से उतारा है।

3. भाजपा के सबसे कम परिवारवाद से जुड़े उम्मीदवार, पर दो पूर्व सीएम के बेटे
तीनों ही पार्टियों में भाजपा ने सबसे कम ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं, जो किसी राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हों। ऐसे उम्मीदवारों की संख्या फिलहाल 3 है। 

  • भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा को उतारा है, जो कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। 
  • इसके अलावा पार्टी ने हरीश खुराना को मोती नगर सीट से टिकट दिया है। वे राजधानी के पूर्व सीएम मदनलाल खुराना के बेटे हैं। 
  • लिस्ट में तीसरा नाम भुवन तंवर का है, जो कि दिल्ली कैंट सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं। वे तीन बार के पूर्व विधायक करण सिंह तंवर के बेटे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed