सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Delhi Lal Qila Blast News Condolences pour from around the world Japan Iran Argentina Britain express grief

Delhi Blast: दिल्ली विस्फोट की घटना पर दुनियाभर से संवेदनाएं, श्रीलंका ने कहा- दुख की इस घड़ी में भारत के साथ

न्यूज डेस्क अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 11 Nov 2025 01:37 PM IST
सार

Delhi Blast News: दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण धमाके ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर है। दुख की इस घड़ी में जापान, ईरान, अर्जेंटीना और ब्रिटेन जैसे देशों ने भारत के साथ संवेदना जताई है। विदेशी राजनयिकों ने शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। आइए जानते है किसने क्या कहा?

विज्ञापन
Delhi Lal Qila Blast News Condolences pour from around the world Japan Iran Argentina Britain express grief
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भयानक धमाके ने पूरे देश को दहला गया। इस भीषण विस्फोट में अब तक कम से कम 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई घायल अस्पताल में अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। ऐसे में एक तरफ इस हादसे को लेकर जहां सभी की आखें नम है, वहीं दूसरी ओर इस दुख की घड़ी में दुनियाभर से संवेदनाएं उमड़ पड़ीं है। जापान, ईरान, अर्जेंटीना और ब्रिटेन के राजनयिकों ने भारत के साथ दुख साझा करते हुए शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी। साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।

Trending Videos

जापान के राजदूत ने व्यक्त की संवेदना
दिल्ली लाल किले पर हुए इस धमाके को लेकर जापान के राजदूत ओनो केइची ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली धमाके में हुई जनहानि से मैं बेहद दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

विज्ञापन
विज्ञापन

भारत में ईरानी दूतावास ने जताया दुख
इस दर्दनाक हादसे पर भारत में ईरान के दूतावास ने गहरा दुख व्यक्त किया है। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट में भारतीय नागरिकों की मौत और घायल होने की खबर से हमें गहरा दुख हुआ है। हम भारत सरकार और भारत की जनता के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं। ईरानी दूतावास ने आगे कहा कि हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकटकरते हैं और उनके लिए धैर्य की प्रार्थना करते हैं। साथ ही हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।


ये भी पढ़ें:- दिल्ली, धमाका और दहशत..: शाम 6:52 बजे तेज आवाज, चारों ओर आग और धुआं; लाल किले के पास ब्लास्ट की पूरी टाइमलाइन

ब्रिटेन की राजदूत ने क्या कहा?
इस धमाके पर ब्रिटेन की उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि दिल्ली में रेड फोर्ट के पास हुए धमाके से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। हम हालात पर नजर रखे हुए हैं और यात्रियों के लिए अद्यतन परामर्श जारी किया गया है।

अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया सुरक्षा अलर्ट
इसी बीच भारत में अमेरिकी दूतावास ने भारत में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा चेतावनी जारी की है। अमेरिकी दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि 10 नवंबर 2025 को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में धमाका हुआ, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। धमाके का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। भारत सरकार ने कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया है। दूतावास ने नागरिकों से कहा है कि लाल किला और चांदनी चौक के आसपास न जाएं, भीड़भाड़ वाले इलाकों में सावधान रहें, स्थानीय मीडिया से अपडेट लेते रहें और पर्यटक स्थानों पर सतर्क रहें।

Delhi Lal Qila Blast News Condolences pour from around the world Japan Iran Argentina Britain express grief
दिल्ली धमाका - फोटो : अमर उजाला

ऑस्ट्रेलिया के राजदूत ने सभी लोगों के प्रति जताई संवेदना
ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने सोशल मीडिया प्लेटफर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

मोरक्को और श्रीलंका के राजदूतों ने भी जताया दुख
इसके अलावा मोरक्को के दूतावास ने भी शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायलों के लिए जल्द स्वस्थ होने की कामना की। वहीं श्रीलंका के उच्चायुक्त ने भी अपने संदेश में मृतकों के परिवारों के प्रति गहरा दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि श्रीलंका भारत और उसकी जनता के साथ खड़ा है।
 
अर्जेंटीना के राजदूत ने जताया शोक

इसके साथ ही अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो काउसिनो ने भी इस भीषण हादसे पर दुख जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना की जनता और सरकार की ओर से हम उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं, और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

मालदीव के राष्ट्रपति ने जताया दुख
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि वे इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में मालदीव भारत और उसके लोगों के साथ खड़ा है। इसके साथ ही बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बांग्लादेश इस संकट की घड़ी में भारत के साथ है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की।

ये भी पढ़ें:- Delhi Red Fort Blast: आखिर क्यों असाधारण है यह धमाका? दिल्ली में जिस कार में ब्लास्ट हुआ, उसे लेकर बड़ा खुलासा

अब एक नजर पूरे घटनाक्रम पर
बता दें कि पुरानी दिल्ली स्थित लाल किले के पास सोमवार शाम चलती कार में एक जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका इतना जबर्दस्त था कि इसकी चपेट में आए लोगों के हाथ, फेफड़े, सिर शरीर से अलग होकर हवा में उछल गए। कई गाड़ियों में आग लग गई।  यह धमाका Hyundai i20 कार में हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस कार के अंदर तीन लोग बैठे थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी धमाके के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में i20 कार का जिक्र किया। उन्होंने यह भी बताया कि हर पहलू से इस मामले की जांच की जा रही है। 

इस्राइली दूतावास ने दिल्ली विस्फोट की घटना पर जताया दुख

भारत में इस्राइली राजदूत रुवेन अजार ने दिल्ली विस्फोट की घटना पर दुख जाहिर किया है और घटना को अफसोसजनक बताया। साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। नई दिल्ली स्थित कनाडा दूतावास ने भी दिल्ली विस्फोट पर दुख व्यक्त किया। साथ ही भारत में मौजूद कनाडा के नागरिकों को दूतावास के संपर्क में रहने का निर्देश दिया है। अमेरिकी दूतावास ने भारत में मौजूद अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है और उन्हें नई दिल्ली में लाल किला, चांदनी चौक के इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है। 
 

श्रीलंका, मालदीव और नेपाल की सरकारों ने भी जताया दुख

श्रीलंका, नेपाल और मालदीव की सरकारों ने भी मंगलवार को दिल्ली विस्फोट की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। दिल्ली धमाके में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि बीती शाम दिल्ली में हुए विस्फोट की खबर से दुख हुआ। श्रीलंका, भारत के लोगों के साथ खड़ा है। घटना के पीड़ितों के प्रति हमारी संवेदना है। श्रीलंका की विदेश मंत्री विजिथा हेराथ ने भी दिल्ली की घटना पर दुख जताया। 

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू  ने भी दिल्ली विस्फोट की घटना पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि मालदीव की सरकार दुख की इस घड़ी में भारत सरकार के साथ खड़ी है। 

नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने भी दिल्ली विस्फोट की घटना पर दुख जताया और कहा कि नेपाल इस घड़ी में भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed