{"_id":"688a3e0c2609a8b37006b3ba","slug":"dev-deepawali-will-be-celebrated-in-naini-lake-enjoy-boating-in-delhi-2025-07-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: दिल्ली में मिलेगा कश्मीर जैसी बोटिंग का मजा, नैनी झील में मनाई जाएगी देव दीपावली","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi: दिल्ली में मिलेगा कश्मीर जैसी बोटिंग का मजा, नैनी झील में मनाई जाएगी देव दीपावली
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Wed, 30 Jul 2025 09:15 PM IST
विज्ञापन
दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा
- फोटो : एक्स- @KapilMishra_IND
विज्ञापन
दिल्ली सरकार राजधानी को इस तरह से विकसित करने पर काम कर रही है जिससे दिल्ली के किसी भी कोने में लोगों को घूमने, ठहरने और परिवार के साथ समय बिताने के लिए अत्याधुनिक मनोरंजक सुविधाएं मिलें। इसी सोच के अंतर्गत दिल्ली के मॉडल टाउन के नैनी झील को एक मनोरंजक पर्यटन स्थल बनाने का काम चल रहा है। झील पर हर वर्ष देव दीपावली जैसे त्योहार मनाकर इसे लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने की भी योजना बनाई जा रही है। झील के पानी में पर्यटकों को विभिन्न जलीय पौधे, चिड़िया और जानवर देखने को मिलेंगे। झील के बीचो बीच एक शानदार कैफेटेरिया भी विकसित किया जाएगा जिससे लोग परिवार के साथ यहां आकर समय बिता सकें और खाने पीने का मजा ले सकें।
Trending Videos
दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर नैनी झील को विकसित करने के लिए चल रही योजना का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि झील के सौंदर्यीकरण का काम लगातार जारी है। म्यूजिकल डांसिंग फाउंटेन, लईडी फव्वारों का काम अंतिम चरण में हैं। नैनी झील पर लोगों को दिल्ली की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को देखने का अवसर भी मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोटिंग का शानदार अनुभव
पर्यटकों को नैनी झील पर शानदार बोटिंग का अनुभव दिलाने की भी तैयारी चल रही है। कश्मीर की तर्ज पर यहां शिकारा और गोंडोला नावों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा रेसिंग बोट और वॉटर स्कूटर जैसी गतिविधियाँ भी यहां पर होंगी जिसका मजा लोग ले सकेंगे। सरकार यहां पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए झील परिसर में सीसीटीवी से निगरानी कराने, लाइफ गार्ड्स तैयार रखने और आपातकालीन रेस्क्यू सिस्टम की भी व्यवस्था करेगी।