{"_id":"6921db6d8b7066d3600bdd77","slug":"devendra-fadnavis-big-claim-on-delhi-car-blast-says-pakistan-was-wants-to-bomb-every-corner-of-india-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Car Blast: 'देश के हर कोने को दहलाने की पाकिस्तान ने रची थी साजिश', दिल्ली धमाके पर फडणवीस का बड़ा दावा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi Car Blast: 'देश के हर कोने को दहलाने की पाकिस्तान ने रची थी साजिश', दिल्ली धमाके पर फडणवीस का बड़ा दावा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Sat, 22 Nov 2025 09:19 PM IST
सार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को दिल्ली कार धमाकों के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने का दावा किया। देवेंद्र फडणवीस ने ये भी दावा किया कि आतंकियों ने देश के हर कोने को दहलाने की साजिश रची थी।
विज्ञापन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को दिल्ली कार धमाकों के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने का दावा किया। देवेंद्र फडणवीस ने ये भी दावा किया कि आतंकियों ने देश के हर कोने को दहलाने की साजिश रची थी।
Trending Videos
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पाकिस्तान जानता है कि वो सीधी लड़ाई में भारत को नहीं हरा सकता है। उन्होंने कहा कि इसलिए वो एक छद्म युद्ध छेड़ने की कोशिश करता है और दिल्ली में एक विस्फोट के साथ वो एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
'देश के हर कोने में बम धमाके करने का था प्लान' : सीएम फडणवीस
भाजपा नेता ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा, 'मुझे खुशी है कि आज हमारा भारत बदल गया है। भारत ने सबसे पहले इन बातों को भांप लिया और ऑपरेशन चलाए।' उन्होंने कहा कि आतंकियों का इरादा भारत के कोने-कोने में बम विस्फोट करने का था और मुंबई समेत हमारे देश के कई शहर उनके निशाने पर थे। उन्होंने कहा कि जब हमारी भारतीय एजेंसियां इस बात को भांप गई और उन्होंने उन पर सीधा हमला किया, तो आतंकियों ने दिल्ली में विस्फोट करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
गौरतलब है कि अभी तक केंद्र सरकार की ओर से इस हमले के पीछे पाकिस्तान की भूमिका होने या न होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से कहा गया था कि इस धमाके के पीछे के हर पहलू की जांच जारी है। अमित शाह ने कहा था कि दिल्ली कार धमाके दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा था कि उन्हें पाताल से भी खोज निकाला जाएगा।
9/11 हमले का जिक्र कर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, '9/11 का हमला ट्विन टावर्स पर यह बताने के लिए किया गया था कि अमेरिका की ताकत ट्विन टावर्स में है। ट्विन टावर्स पर हमला करके अमेरिका की संप्रभुता को चुनौती दी गई थी। इसी तरह, ताज और ट्राइडेंट केवल होटल नहीं थे। भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई को दुनिया को यह बताने के लिए चुना गया था कि हमने भारत पर हमला किया है।'
उन्होंने कहा, 'यह हमला भारत की संप्रभुता पर था। यह हमला हमारे लिए एक चुनौती था। अगर हमने उस चुनौती को समझा होता और शायद ऑपरेशन सिंदूर का साहस दिखाया होता, तो आज कोई हम पर हमला करने की हिम्मत नहीं करता। लेकिन हमने उस समय वह साहस नहीं दिखाया।'
यूपीए सरकार पर साधा निशाना
फडणवीस ने पहले की यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई का साहस दिखाया होता तो पहलगाम आतंकी हमले जैसी घटना नहीं होती। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम ने साफ तौर पर कहा कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते और हमारी सेना को खुली छूट दी।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सभी ठिकानों को नष्ट कर दिया और पाकिस्तान कुछ नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि एक तरह से ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुनिया ने भारत की ताकत और क्षमता को देखा और आज दुनिया मानती है कि भारत एक बदला हुआ और मजबूत राष्ट्र है।