सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Devendra Fadnavis Said Battle of Panipat symbol of Marathas' bravery, not defeat News In Hindi

Maharashtra: 'पानीपत की तीसरी लड़ाई मराठाओं की हार नहीं, बल्कि वीरता की प्रतीक', विधानसभा में बोले फडणवीस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 25 Mar 2025 05:07 PM IST
सार

'पानीपत की तीसरी लड़ाई मराठाओं की हार का नहीं, बल्कि उनकी बहादुरी का प्रतीक है', ये बात आज महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार आगरा और पानीपत में छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक बनाने की योजना बना रही है।

विज्ञापन
Devendra Fadnavis Said Battle of Panipat symbol of Marathas' bravery, not defeat News In Hindi
देवेंद्र फडणवीस - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में पानीपत की तीसरी युद्ध का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पानीपत का तीसरा युद्ध मराठाओं की हार का नहीं, बल्कि उनकी बहादुरी का प्रतीक थी। यह बयान उन्होंने विपक्ष के अंतिम सप्ताह प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए दिया।

Trending Videos


आगरा और पानीपत में स्मारक बनाने की योजना
राज्य विधानसभा में सीएम फडणवीस ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक बनाने की योजना बना रही है। इसके साथ ही पानीपत में भी एक स्मारक बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। बता दें कि पानीपत की तीसरी लड़ाई 1761 में अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली और माराठाओं के बीच लड़ी गई थी, जिसमें माराठाओं को हार का सामना करना पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Bofors Scandal: 'अपने पद से इस्तीफा दे राहुल-सोनिया', बोफोर्स घोटाले में कांग्रेस पर एक बार हमलावर हुई भाजपा

फडणवीस ने दिया विपक्षी विधायक का जवाब
सीएम फडणवीस के द्वारा पानीपत में स्मारक बनाने की बात पर विपक्षी एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने सवाल उठाया कि पानीपत में स्मारक क्यों बनाया जा रहा है, जहां माराठाओं को हार मिली थी। आव्हाड का कहना था कि पानीपत हार का प्रतीक बनकर याद दिलाएगा। इस बात पर फडणवीस ने विरोध किया। साथ ही कहा कि पानीपत की लड़ाई माराठाओं की बहादुरी और वीरता को दर्शाती है न कि हार को।


ये भी पढ़ें:- India-US: भारत और अमेरिका के बीच नए व्यापार समझौते पर बातचीत, टैरिफ और आयात शुल्क में कमी पर जोर

पानीपत की लड़ाई माराठाओं के साहस का प्रतीक
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पानीपत की लड़ाई माराठाओं के साहस और संघर्ष का प्रतीक है, क्योंकि उन्होंने दिल्ली को अब्दाली से बचाने के लिए लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने बताया कि जब अब्दाली ने दिल्ली पर विजय प्राप्त की, तो मराठों ने उसे हराया और उसे यमुना नदी के पार भागने पर मजबूर किया। इसके साथ ही फडणवीस ने यह भी कहा कि अब्दाली ने माराठाओं से युद्धविराम की मांग की थी, लेकिन माराठाओं ने उसे एक इंच भी जमीन देने से इंकार कर दिया और लड़ाई लड़ी ताकि पंजाब, सिंध और बलूचिस्तान भारत का हिस्सा बने रहें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed