{"_id":"6538acaabac1b895530ba508","slug":"dussehra-rally-cm-shinde-statement-congress-leader-vijay-wadettiwar-and-shiv-sena-ubt-leader-reaction-2023-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: उद्धव पर शिंदे के वार से बिफरे राउत, बोले- वे खुद हमास, कांग्रेस की चुनौती- अभी करा लें चुनाव","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: उद्धव पर शिंदे के वार से बिफरे राउत, बोले- वे खुद हमास, कांग्रेस की चुनौती- अभी करा लें चुनाव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: श्वेता महतो
Updated Wed, 25 Oct 2023 02:26 PM IST
विज्ञापन
सार
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने मीडिया से बात करते हुए सीएम शिंदे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे को जो समर्थन मिल रहा, उसे देखते हुए एकनाथ शिंदे ऐसा बयान दे रहे हैं।

Eknath Shinde, Sanjay Raut
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
दशहरे के मौके पर महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने रैली की। जहां उद्धव ठाकरे ने विजयदशमी के मौके पर शिवाजी पार्क में दशहरा रैली का आयोजन किया तो आजाद मैदान में एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना ने रैली की। रैलियों में दोनों ही नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर प्रहार किया है। एकनाथ शिंदे ने रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे पर बाला साहेब ठाकरे को धोखा देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे की वैचारिक विरासत के साथ बेईमानी करके उनकी पीठ में छुरा घोंपा गया है।
वडेट्टीवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे को जो समर्थन मिल रहा, उसे देखते हुए एकनाथ शिंदे ऐसा बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'उन्हें चुनाव की घोषणा कर देनी चाहिए, जिसके बाद पता चल जाएगा कि कौन असली है और नकली। इसी से पता चलेगा कि किसे जनता का समर्थन मिल रहा है और कौन शिवसेना के विचारधारा का पालन करती है।'
सीएम शिंदे का बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने दशहरा मैदान से 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं' का नारा दिया था। वे कांग्रेस को पसंद नहीं करते थे। आज वही कांग्रेस में विलीन होने को तैयार है। उन्होंने कहा, 'मुझे यह जानकर बिलकुल भी आश्चर्य नहीं होगा कि ये पार्टी अपने स्वार्थी उद्देश्यों के लिए हमास और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी समूहों के साथ गठबंधन करते हैं।'
शिंदे के इस बयान पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम को हमास करार दिया है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि शिंदे खुद एक हमास है। यह दिखाता है कि भाजपा ने उनके दिमाग में कैसे गंदे कीड़े को जन्म दिया है।
एकनाथ शिंदे के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सीएम शिंदे की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उन्हें मालूम है कि जनता का समर्थन महा विकास अघाड़ी के साथ है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'उन्हें मालूम है कि चुनाव होने पर वे हार जाएंगे। महाराष्ट्र की जनता उन्हें हरा देगी।'
सीएम शिंदे के हमास वाले बयान पर आलोचना करते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, 'वे हमारी तुलना हमास, आईएसआईएसआई या किसी और से कर सकते हैं।' उन्होंने कहा कि सही मायने में असली देशद्रोही वे ही हैं, जो चुनी हुई सरकारों को गिरा रहे हैं। वे लोकतंत्र के नियमों और एजेंसियों को नजरअंदाज कर रहे हैं।

वडेट्टीवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे को जो समर्थन मिल रहा, उसे देखते हुए एकनाथ शिंदे ऐसा बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'उन्हें चुनाव की घोषणा कर देनी चाहिए, जिसके बाद पता चल जाएगा कि कौन असली है और नकली। इसी से पता चलेगा कि किसे जनता का समर्थन मिल रहा है और कौन शिवसेना के विचारधारा का पालन करती है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम शिंदे का बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने दशहरा मैदान से 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं' का नारा दिया था। वे कांग्रेस को पसंद नहीं करते थे। आज वही कांग्रेस में विलीन होने को तैयार है। उन्होंने कहा, 'मुझे यह जानकर बिलकुल भी आश्चर्य नहीं होगा कि ये पार्टी अपने स्वार्थी उद्देश्यों के लिए हमास और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी समूहों के साथ गठबंधन करते हैं।'
शिंदे के इस बयान पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम को हमास करार दिया है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि शिंदे खुद एक हमास है। यह दिखाता है कि भाजपा ने उनके दिमाग में कैसे गंदे कीड़े को जन्म दिया है।
एकनाथ शिंदे के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सीएम शिंदे की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उन्हें मालूम है कि जनता का समर्थन महा विकास अघाड़ी के साथ है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'उन्हें मालूम है कि चुनाव होने पर वे हार जाएंगे। महाराष्ट्र की जनता उन्हें हरा देगी।'
सीएम शिंदे के हमास वाले बयान पर आलोचना करते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, 'वे हमारी तुलना हमास, आईएसआईएसआई या किसी और से कर सकते हैं।' उन्होंने कहा कि सही मायने में असली देशद्रोही वे ही हैं, जो चुनी हुई सरकारों को गिरा रहे हैं। वे लोकतंत्र के नियमों और एजेंसियों को नजरअंदाज कर रहे हैं।