Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rahul Gandhi Press Conference: The troubles of the person whose number Rahul Gandhi showed increased
{"_id":"68cd2073b2413ade3d0cfe4c","slug":"rahul-gandhi-press-conference-the-troubles-of-the-person-whose-number-rahul-gandhi-showed-increased-2025-09-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने जिस व्यक्ति का नंबर दिखाया, उसकी मुश्किलें बढ़ीं!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने जिस व्यक्ति का नंबर दिखाया, उसकी मुश्किलें बढ़ीं!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Fri, 19 Sep 2025 02:50 PM IST
Link Copied
कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई लोगों के नाम और उनसे संबंधित अन्य जानकारी को दिखा दिया था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग को घेरा और कई आरोप लगाए। राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से ही प्रयागराज के एक शख्स की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। शख्स का आरोप है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने उसकी निजता के अधिकार का उल्लंघन किया। उनका कहना है कि मेरा महाराष्ट्र से आने-जाने का कोई यात्रा इतिहास नहीं है, इसलिए मेरी वोटर आईडी महाराष्ट्र में बनाई या हटाई नहीं जा सकती।
अंजनी मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी पीसी में मेरा नंबर सार्वजनिक कर दिया, जिससे मुझे बहुत परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में वोट चोरी हो गए और मेरी वोटर आईडी डिलीट कर दी गई, जो कि सच नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मेरा महाराष्ट्र से आने-जाने का कोई यात्रा इतिहास नहीं है, इसलिए मेरी वोटर आईडी महाराष्ट्र में बनाई या हटाई नहीं जा सकती।
उन्होंने अपनी परेशानियों के बारे में बताते हुए कहा कि मुझे अज्ञात, फर्जी और धोखाधड़ी वाले कॉल आ रहे हैं। मुझे इसे अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराना होगा। यह मेरी निजता का उल्लंघन भी है। यह नंबर मेरे पास पिछले 15 वर्षों से है। मुझे कभी कोई समस्या नहीं हुई। इसे फर्जी तरीके से प्रदर्शित किया गया था, और मैं इसकी शिकायत करूंगा।
बता दें कि गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने वाले लोगों को बचाना बंद करना चाहिए। हमने आपको यहां 100% पुख्ता सबूत दे दिया है। उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग को इन फोन नंबरों, इन ओटीपी का डेटा एक हफ्ते के भीतर जारी करना होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।