Hindi News
›
Video
›
India News
›
Operation Sindoor: 'Why was midnight chosen for Operation Sindoor?' CDS Chauhan explained the reason.
{"_id":"68cc8060f4d4ee52c30cd6f3","slug":"operation-sindoor-why-was-midnight-chosen-for-operation-sindoor-cds-chauhan-explained-the-reason-2025-09-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर के लिए क्यों चुना गया था आधी रात का समय?'CDS चौहान ने बताई वजह","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर के लिए क्यों चुना गया था आधी रात का समय?'CDS चौहान ने बताई वजह
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 19 Sep 2025 03:27 AM IST
Link Copied
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने गुरुवार (18 सितंबर 2025) को ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर हमला करने के लिए रात के 1 बजे का ही समय क्यों चुना. उन्होंने ये भी कहा कि तकनीक से संचालित युद्ध अब साइबर जैसे नये क्षेत्रों तक फैल गया है.
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने रांच में एक कार्यक्रम में कहा, "हर किसी के मन में ये सवाल है कि हमने पाकिस्तान पर रात के 1 बजे हमला क्यों किया. उस समय फोटोग्राफ लेना, सेटेलाइट इमेज लेना, सबूत इकट्ठा करना इन सब में बहुत ज्यादा मुश्किलें आने के बावजूद हमने एक और डेढ़ बजे रात के करीब पाकिस्तान पर हमला किया. दो वजहों से हमने ऐसा निर्णय लिया. पहला तो हमें अपनी क्षमता पर भरोसा था कि अगर हम रात में हमला करेंगे तो उस समय भी उसका इमेज ले सकते हैं. दूसरा ये था कि हम लोग नहीं चाहते थे इस हमले में आम लोगों की मौत हो."
सीडीएस ने बताया, "हमला करने का सबसे बेस्ट टाइम सुबह 5:30–6:00 बजे होता है जब उजाला होने लगता है, लेकिन वह समय पहली नवाज या पहली अजान का भी होता है. उस समय हम हमला करते तो बहावलपुर और मुरीदके में चहल-पहल शुरू हो चुकी होती. ऐसे में काफी सारे सिविलियन मारे जाते. हो सकता है उन लोगों का आतंकवाद के साथ सांठगांठ हो या न हो. हम इससे बचना चाहते थे, इसलिए हमने हमला करने का समय 1:00 से 1:30 के बीच का समय चुना."
सीडीएस अनिल चौहान ने स्कूली बच्चों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि सशस्त्र बलों ने इस साल बड़ी संख्या में प्राकृतिक आपदाओं के बीच नागरिकों को बचाने के लिए अधिकतम प्रयास किये. उन्होंने कहा, ‘‘फौज ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां कोई भाई-भतीजावाद नहीं है. यदि आप राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं और देश-दुनिया को जानना चाहते हैं तो आपको सशस्त्र बलों में शामिल होने की आकांक्षा रखनी चाहिए."
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।