Hindi News
›
Video
›
India News
›
Amit Shah launches a major attack on Lalu Yadav and Rahul Gandhi from Sasaram rally
{"_id":"68cbf11adc69d0e92b0f1bc4","slug":"amit-shah-launches-a-major-attack-on-lalu-yadav-and-rahul-gandhi-from-sasaram-rally-2025-09-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"सासाराम की सभा से अमित शाह का लालू यादव और राहुल गांधी पर बड़ा हमला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
सासाराम की सभा से अमित शाह का लालू यादव और राहुल गांधी पर बड़ा हमला
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Thu, 18 Sep 2025 05:16 PM IST
बिहार की सियासत में गर्माहट लगातार बढ़ती जा रही है। सासाराम में आयोजित क्षेत्रीय बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने न सिर्फ केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, बल्कि विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। मंच पर उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा नेता विनोद तावड़े, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री संतोष कुमार सिंह और पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह मौजूद रहे।
अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने विकास के क्षेत्र में जो काम किया है, उसे जनता तक ले जाना ही सबसे बड़ा चुनावी अभियान है।
अपने भाषण में अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हाल ही में बिहार आए थे, लेकिन उनकी यात्रा का मकसद राज्य की समस्याओं पर चर्चा करना नहीं था। शाह ने तंज कसते हुए कहा – “यह वोटर अधिकार यात्रा नहीं, बल्कि घुसपैठिया बचाओ यात्रा थी।”
गृह मंत्री ने सवाल किया – “क्या घुसपैठियों को मुफ्त राशन, रोजगार, नौकरी, वोट का अधिकार और 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलना चाहिए?” उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारतीय युवाओं के हक छीनकर बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को देना चाहते हैं।
अमित शाह ने अपने संबोधन में लालू प्रसाद यादव और उनके कार्यकाल पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि लालू यादव अगर पूरी जिंदगी भी मुख्यमंत्री रहें, तब भी उतना काम नहीं कर सकते, जितना एनडीए सरकार ने अब तक किया है। उन्होंने लालू शासन को घोटालों से जोड़ते हुए कहा कि चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला और हाल ही में सामने आया लैंड फॉर जॉब घोटाला इस बात का सबूत है कि लालू राज में भ्रष्टाचार ही प्राथमिकता रहा।
शाह ने केंद्र और बिहार सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों को मुफ्त अनाज, आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज और किसानों को सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने सड़क, बिजली और रोजगार के क्षेत्र में बड़े सुधार किए हैं।
गृह मंत्री ने दावा किया कि लालू-राबड़ी राज में जहां बिहार अंधकार में डूबा था, वहीं अब गांव-गांव बिजली पहुंच चुकी है। सड़कें बनीं, अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ीं और गरीबों को सीधा फायदा मिला।
अमित शाह ने कहा कि आने वाले चुनावों में जनता को यह तय करना है कि उन्हें विकास चाहिए या फिर भ्रष्टाचार से भरा शासन। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर यह संदेश दें कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार दोनों तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
सासाराम की सभा में अमित शाह का संबोधन यह संकेत दे गया कि भाजपा आने वाले विधानसभा चुनावों में न सिर्फ विकास की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी, बल्कि विपक्ष को घुसपैठ और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर घेरने की भी पूरी तैयारी में है।
सभा में जुटी भीड़ और बार-बार गूंजते नारे यह दिखा रहे थे कि भाजपा कार्यकर्ता चुनावी मोड में पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं। अमित शाह के भाषण ने स्पष्ट कर दिया कि एनडीए का चुनावी एजेंडा “विकास बनाम भ्रष्टाचार और राष्ट्रहित बनाम घुसपैठ” पर टिका होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।