Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rahul Gandhi vs ECI: The Leader of the Opposition will corner the Election Commission over the Maharashtra ele
{"_id":"68cb8a74919544eec80f31f4","slug":"rahul-gandhi-vs-eci-the-leader-of-the-opposition-will-corner-the-election-commission-over-the-maharashtra-ele-2025-09-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi vs ECI: नेता विपक्ष महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चुनाव आयोग को घेरेंगे। Breaking News","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rahul Gandhi vs ECI: नेता विपक्ष महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चुनाव आयोग को घेरेंगे। Breaking News
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 18 Sep 2025 09:58 AM IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे चुनावी धांधली के आरोपों को और धार दे सकते हैं। राहुल ने पटना में 1 सितंबर को अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में कहा था कि उनकी पार्टी जल्द ही वोट चोरी पर हाइड्रोजन बम फोड़ेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का सामना नहीं कर पाएंगे। ऐसे में बुधवार शाम को कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, '18 सितंबर को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सुबह 10 बजे इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में विशेष प्रेस ब्रीफिंग करेंगे।' हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि राहुल गांधी किस मुद्दे पर बोलेंगे।कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि राहुल गांधी गुरुवार को सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पार्टी ने बताया कि सम्मेलन सुबह 10 बजे राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा भवन सभागार में आयोजित किया जाएगा। राहुल गांधी की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस 7 अगस्त को हुई थी. इसमें उन्होंने कर्नाटक की एक लोकसभा सीट के 2024 आम चुनाव के आंकड़ों का विश्लेषण पेश करते हुए वोट चोरी का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग, बीजेपी के साथ मिलकर वोट चोरी कर रहा है. उन्होंने इसे संविधान के खिलाफ अपराध बताया था.
हाइड्रोजन बम को लेकर क्या कहा था?
बिहार चुनाव में लगातार राहुल गांधी वोट चोरी का मुद्दा उठाते दिखाई दे रहे हैं. बिहार में राहुल गांधी ने कहा था कि वोट चोरी का मतलब अधिकार की चोरी, आरक्षण की चोरी, रोजगार की चोरी, शिक्षा की चोरी, लोकतंत्र की चोरी, युवाओं के भविष्य की चोरी है. यह आपकी जमीन, आपका राशन कार्ड लेकर अडाणी-अंबानी को दे देंगे. महात्मा गांधी की हत्या करने वाली शक्ति संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं. हम इन्हें संविधान की हत्या नहीं करने देंगे.उन्होंने कहा था कि हमने बिहार की यात्रा की. बिहार के सारे के सारे युवा खड़े हो गए, छोटे-छोटे बच्चे जीप के पास आते थे, कहते थे वोट चोर, गद्दी छोड़. बीच में बीजेपी के लोग काले झंडे दिखाते थे. आपने एटम बम का नाम सुना है? एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है. बीजेपी के लोगों तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है. पूरे देश को आपकी सच्चाई पता लगने वाली है. हाइड्रोजन बम के बाद पीएम नरेंद्र माेदी अपना चेहरा देश को नहीं दिखा सकेंगे. गुरुवार को राहुल गांधी महाराष्ट्र के वोटर लिस्ट को लेकर बात कर सकते हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच 5 महीने में ही लाखों मतदाताओं की संख्या बढ़ने को लेकर राहुल गांधी पहले भी सवाल उठा चुके हैं. बताया जा रहा है इस बार राहुल नए तथ्यों के साथ सामने आ सकते हैं.इससे पहले 7 अगस्त को राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया था कि बीते लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई. राहुल गांधी इसे बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग की वोट चोरी करार दिया था. इसके बाद राहुल गांधी ने बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया के ख़िलाफ़ वोटर अधिकार यात्रा निकाली. राहुल आने वाले दिनों में भी चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ अपनी मुहिम जारी रखने वाले हैं.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।