{"_id":"68cbda8cf007205b650f58c6","slug":"uttarakhand-chamoli-cloud-burst-ndrf-and-sdrf-under-gone-rescue-2025-09-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chamoli Cloud Burst: कई लोग लापता, फंस गए टूरिस्ट, चमोली में बड़ी तबाही","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Chamoli Cloud Burst: कई लोग लापता, फंस गए टूरिस्ट, चमोली में बड़ी तबाही
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Thu, 18 Sep 2025 03:40 PM IST
उत्तराखंड के चमोली में 17 सितंबर की देर रात दो जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है. ये आसमानी आफत देवभूमि में इस हफ्ते के अंदर हुई दूसरी घटना है. इस बार चमोली के नंदानगर में बादल फटने और भारी बारिश से नुकसान हुआ है. लोगों के घरों के अंदर मलबा और पानी भर गया है. वहीं, कुछ गांवों से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया है. भारी मात्रा में मलबा आने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और इलाके में तबाही का मंजर है.नंदानगर घाट क्षेत्र के कुंतरी लंगाफली और धुर्मा गांव में बादल फटने के कारण कई घर और गाड़ियां मलबे में दब गईं। उत्तराखंड के चमोली स्थित नंदानगर घाट क्षेत्र के तीन गांवों में देर रात बादल फटने और भारी बारिश से फ्लैश फ्लड ने भयंकर तबाही मचा दी. नंदानगर तहसील के अंतर्गत कुन्तरी लगाफाली, सरपाणी और धुर्मा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, जहां कई घर मलबे में दब गए और खेत-खलिहान तबाह हो गए हैं. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर मेडिकल टीम, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पहुंचीं। जांच में मवेशियों के नुकसान की भी बात सामने आई है. इस प्राकृतिक आपदा में कुल 12 लोगों के लापता होने की सूचना है. स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि इस प्राकृतिक आपदा में 32 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें तत्काल राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम नंदप्रयाग पहुंच चुकी है और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भी गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गई है. पुलिस और रेस्क्यू टीम ने 200 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।