Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rahul Gandhi Vote Theft Claim: Praful Patel gave this reply to Rahul on the allegation of 'vote theft'!
{"_id":"68cc545ff64103a2bb0b47c7","slug":"rahul-gandhi-vote-theft-claim-praful-patel-gave-this-reply-to-rahul-on-the-allegation-of-vote-theft-2025-09-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi Vote Chori Claim: 'वोट चोरी' के आरोप पर राहुल को प्रफुल्ल पटेल ने दिया ये जवाब !","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rahul Gandhi Vote Chori Claim: 'वोट चोरी' के आरोप पर राहुल को प्रफुल्ल पटेल ने दिया ये जवाब !
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 19 Sep 2025 12:20 AM IST
Link Copied
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से वोटर लिस्ट से नाम हटाने के आरोपों को कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में 2023 में केस भी दर्ज किया गया था. राहुल गांधी ने इससे पहले आरोप लगाया कि कर्नाटक के आलंद एक निर्वाचन क्षेत्र में किसी ने 6018 वोटों को हटाने की कोशिश की थी.
कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा, "दिसंबर 2022 को आलंद में इलेक्शन रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ERO) को फॉर्म 7 के 6,018 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें एनवीएसपी, वीएचए और गरुड़ जैसे विभिन्न ऐप्स से ऑनलाइन जमा किया गया था. आलंद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के नाम हटाने के लिए इतनी बड़ी संख्या में ऑनलाइन जमा किए गए आवेदनों की सत्यता पर शक हुआ, जिसके बाद हर आवेदन का सत्यापन किया गया."
उन्होंने कहा, "ईआरओ ने फरवरी 2023 में जांच के आधार पर आलंद पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया था. मुख्य चुनाव आयोग (ECI) के निर्देश पर कर्नाटक के सीईओ ने जांच पूरी करने के लिए 6 सितंबर 2023 को कलबुर्गी जिले के पुलिस अधीक्षक को ECI के पास उपलब्ध सभी जानकारी सौंप दी है."
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सीईसी ज्ञानेश कुमार भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने और 'लोकतंत्र की हत्या करने वालों' की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं अपने लोकतंत्र, देश और संविधान से बहुत प्रेम करता हूं और ऐसी कोई बात नहीं करूंगा जो तथ्यों पर आधारित नहीं हो." उनके मुताबिक, आलंद विधानसभा क्षेत्र में 6018 मतदाताओं का नाम हटाने के लिए आवेदन दिए गए. उन्होंने कहा कि ऐसा कांग्रेस मतदाताओं को निशाना बनाकर किया गया.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि मतदाताओं के नाम हटाने के लिए जिन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल हुआ वे कर्नाटक के बाहर के थे. उन्होंने मंच पर कुछ लोगों को पेश किया जिनके नाम मतदाता सूची से हटाने का प्रयास हुआ या उनके नाम इस्तेमाल करके ऐसा करने का प्रयास किया गया.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।