सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Eknath Shinde political position shaky someone else may lead Sena says Congress leader news in hindi

Maharashtra: 'एकनाथ शिंदे का राजनीतिक परिदृश्य बहुत खराब', वडेट्टीवार का महाराष्ट्र सरकार पर वार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: श्वेता महतो Updated Mon, 20 Jan 2025 04:46 PM IST
विज्ञापन
सार

भाजपा पर हमला करते हुए वडेट्टीवार ने दावा किया कि  महाराष्ट्र में शिवसेना के उदय की संभावना के साथ राजनीतिक स्थिति बन सकती है।

Eknath Shinde political position shaky someone else may lead Sena says Congress leader news in hindi
विजय वडेट्टीवार - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने दावा किया कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को हटाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शिवसेना एक नया उदय देख सकती है। कांग्रेस नेता ने यह उदय सावंत के संदर्भ में कहा था। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति पर एकनाथ शिंदे की असंतुष्टि की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी। सूत्रों ने बताया कि शिंदे निजी कारणों से अपने पैतृक गांव सतारा के लिए रवाना हो चुके हैं।
loader


नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, "मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में एकनाथ शिंदे की हालत बहुत खराब है। ऐसा लग रहा है कि उन्हें किनारा किया जा सकता है। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि क्या शिंदे की राजनीतिक उपयोगिता खत्म हो चुकी है? उद्धव ठाकरे को बाहर कर एकनाथ शिंदे को लाया गया था।"
विज्ञापन
विज्ञापन


कांग्रेस नेता का दावा
भाजपा पर हमला करते हुए वडेट्टीवार ने दावा किया कि महाराष्ट्र में शिवसेना के उदय की संभावना के साथ राजनीतिक स्थिति बन सकती है। उन्होंने कहा, "एक उदय (राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत) दोनों नावों में यात्रा कर रहे हैं और (दोनों पक्षों के साथ) बहुत अच्छे संबंध बनाए हुए हैं।"

बता दें कि फडणवीस सरकार ने शनिवार को 36 जिलों के लिए प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी की थी। राकांपा की अदिति तटकरे रायगढ़ की प्रभारी मंत्री नियुक्त हुईं। इससे शिवसेना नेता भरत गोगावाले नाराज हो गए। दरअसल उन्होंने बताया था कि वे रायगढ़ के प्रभारी मंत्री बनने के इच्छुक हैं। भाजपा के गिरीश महाजन को नासिक जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बीच मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और गिरीश महाजन एकनाथ शिंदे से मिलने दारेगांव के लिए रवाना हुए। 

सीएम फडणवीस फिलहाल वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के लिए देवोस में हैं। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी समूह के नेता की नियुक्ति पर फैसला अगले आठ दिनों के भीतर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed