सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   External Affairs Minister S Jaishankar Meet Sri Lanka PM Harini Amarasuriya in Delhi

भारत दौरे पर श्रीलंकाई PM हरिनी अमरसूर्या: दिल्ली में विदेश मंत्री से मुलाकात, हिंदू कॉलेज में दिया संबोधन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: लव गौर Updated Thu, 16 Oct 2025 03:52 PM IST
विज्ञापन
सार

Sri Lanka PM in India: श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली भारत यात्रा पर गुरुवार (16 अक्तूबर) को दिल्ली पहुंचीं हैं। जहां उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। वहीं इससे पहले उन्होंने अपनी मातृसंस्था हिंदू कॉलेज में छात्रों को संबोधित किया।

External Affairs Minister S Jaishankar Meet Sri Lanka PM Harini Amarasuriya in Delhi
श्रीलंकाई पीएम हरिनी अमरसूर्या ने विदेश मंत्री से की मुलाकात - फोटो : Ani Photos
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्रीलंका के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद बतौर पीएम हरिनी अमरसूर्या भारत की अपनी पहली यात्रा पर दिल्ली पहुंची हैं। श्रीलंकाई पीएम अमरसूर्या 18 अक्टूबर तक भारत दौरे पर रहेंगी, जहां प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के अवसरों पर चर्चा करेंगी। अपने दौरे के पहले दिन हरिनी अमरसूर्या ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान विदेश मंत्री ने बताया कि श्रीलंका को भारत के निरंतर समर्थन और शिक्षा एवं क्षमता निर्माण में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई।
Trending Videos


हिंदू कॉलेज में छात्रों को किया संबोधित
इससे पहले श्रीलंकाई पीएम ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में छात्रों को संबोधित किया। हरिनी अमरसूर्या हिंदू कॉलेज की पूर्व स्टूडेंटस हैं। उन्होंने 1991 से 1994 तक दिल्ली विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। ऐसे में गुरुवार को उन्होंने अपने मातृसंस्था का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने श्रीलंका में आर्थिक संकट के दौरान भारत की सहायता को याद करते हुए कहा कि यह हमारे सबसे बुरे समय में एक सच्चे मित्र का हाथ था।
विज्ञापन
विज्ञापन


पूर्व छात्र को देख उत्साह का माहौल
छात्रों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसी देश सभ्यतागत और सांस्कृतिक संबंधों से बंधे हैं और भारत-श्रीलंका की यात्रा में एक अटूट साझेदार है। इस दौरान प्रतिष्ठित पूर्व छात्रा के आगमन से पहले ही परिसर में उत्साह का माहौल था। उनके स्वागत में गलियारों और दीवारों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए थे। संकाय सदस्य, वर्तमान छात्र और अन्य पूर्व छात्र परिसर में एकत्रित हुए।

इस दौरान प्रधानाचार्य अंजू श्रीवास्तव ने कॉलेज परिसर में श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका स्वागत किया। जैसे ही वह कार से उतरीं, अमरसूर्या ने मुख्य भवन की पहली मंजिल पर गलियारे में बैठे छात्रों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सांगानेरिया सभागार में आयोजित समारोह में भाग लेने से पहले उन्होंने समाजशास्त्र विभाग के संकाय सदस्यों और कुछ छात्रों के साथ-साथ कॉलेज संसद के सदस्यों से भी बातचीत की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed