{"_id":"619e29c7e039dd63b461ac61","slug":"fadnavis-visits-raj-thackeray-at-his-new-house-meeting-triggers-speculation-ahead-of-bmc-polls","type":"story","status":"publish","title_hn":"महाराष्ट्र: राज ठाकरे से मिलने उनके घर पहुंचे फडणवीस, गठजोड़ की अटकलें तेज ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
महाराष्ट्र: राज ठाकरे से मिलने उनके घर पहुंचे फडणवीस, गठजोड़ की अटकलें तेज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Amit Mandal
Updated Wed, 24 Nov 2021 05:32 PM IST
सार
2014 और 2019 के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान फडणवीस ने राज ठाकरे के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखा था।
विज्ञापन
राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में अगले साल की शुरुआत में महत्वपूर्ण बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों से पहले दोनों दलों के बीच संभावित गठजोड़ की अटकलें तेज हो गईं।
Trending Videos
ठाकरे के नए आवास पहुंचे फडणवीस
फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता ने मध्य मुंबई के दादर में राज ठाकरे, उनकी पत्नी शर्मिला के नए आवास 'शिवतीर्थ' में मुलाकात की। इन चारों को मनसे अध्यक्ष के घर की बालकनी में बातें करते देखा गया। जहां भाजपा पदाधिकारियों ने इसे एक सौहार्दपूर्ण पारिवारिक बैठक बताया, वहीं राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने कहा कि यह महत्वपूर्ण मुंबई निकाय चुनावों को देखते हुए महत्व रखता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठाकरे से फडणवीस के रहे हैं सौहार्दपूर्ण रिश्ते
2014 और 2019 के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान फडणवीस ने राज ठाकरे के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखा था। 2017 के बीएमसी चुनावों में भाजपा ने मुंबई के शिवसेना गढ़ में 82 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि, शिवसेना ने 84 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी थी। भाजपा अब शिवसेना पर स्पष्ट बढ़त हासिल करना चाहती है, जो पिछले तीन दशकों से नगर निकाय को नियंत्रित कर रही है।
पिछले बीएमसी चुनाव में कांग्रेस 31 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई थी, जबकि एनसीपी और एमएनएस को क्रमशः 9 और 7 सीटें मिली थीं। बाद में मनसे के सात में से छह पार्षद शिवसेना में शामिल हो गए, जिससे पार्टी को भाजपा पर बढ़त मिल गई।