सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Forest fires in India affect 15 million people, with Uttar Pradesh the worst affected.

Report: भारत में जंगलों की आग से 1.5 करोड़ लोग प्रभावित, सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश में

न्यूज डेस्क अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 16 Oct 2025 03:56 PM IST
विज्ञापन
सार

एक अध्ययन में खुलासा हुआ कि 2024-25 में भारत में जंगलों में करीब 1.5 करोड़ लोग प्रभावित हुए, जिनमें सबसे ज्यादा असर उत्तर प्रदेश में पड़ा। फसल जलाने, तेज गर्मी और सूखी घास के कारण यूपी में 46 लाख और पंजाब में 35 लाख लोग प्रभावित हुए। 

Forest fires in India affect 15 million people, with Uttar Pradesh the worst affected.
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : FreePik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में पिछले एक साल में कई जगहों पर आग लगने की घटना सामने आई है। अध्ययन में पता चला है कि 2024-25 में जंगलों में लगी आग (वाइल्डफायर) से भारत में करीब 1.5 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। इसमें ये भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश इस आग से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा, जहां अब तक का सबसे भयानक जंगलों की आग का मौसम दर्ज किया गया।

Trending Videos


वैज्ञानिकों के मुताबिक, फसल जलाने, तेज गर्मी और सूखी घास/ईंधन के जमाव के कारण उत्तर प्रदेश में आग की घटनाएं बढ़ीं। इसके चलते उत्तर प्रदेश करीब 46 लाख लोग प्रभावित हुए। वहीं पंजाब में लगभग 35 लाख लोग प्रभावित हुए। इसका अच्छा खासा असर  राजधानी दिल्ली पर भी पड़ा, जहां नवंबर 2024 में धुंध (हैज) बहुत गंभीर हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Air India: 'एअर इंडिया हादसे की हो पारदर्शी जांच', विमान के कैप्टन के पिता की सुप्रीम कोर्ट से गुहार

इस दौरान हवा में पीएम2.5 प्रदूषण का स्तर डब्ल्यूएचओ के मानक से 13 गुना ज्यादा यानी 200 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से ऊपर पहुंच गया। बता दें कि यह जानकारी 'स्टेट ऑफ वाइल्डफायर्स' नाम की वार्षिक रिपोर्ट में दी गई है, जो जर्नल पृथ्वी प्रणाली विज्ञान डेटा में प्रकाशित हुई है। रिपोर्ट को यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया (यूके) और यूके मेट ऑफिस सहित कई संस्थानों ने मिलकर तैयार किया है।

आर्थिक नुकसान और खतरा
अध्ययन के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा संपत्ति (₹3.6 लाख करोड़ या USD 44 अरब) जंगलों की आग के खतरे में रही। इसके बाद अमेरिका (यूएसडी 26 अरब) और चीन (यूएसडी 17 अरब) का स्थान रहा। 10 करोड़ लोग दुनिया भर में जंगलों की आग से प्रभावित हुए।

ये भी पढ़ें:- The Bonus Market Update: दिवाली से पहले शेयर बाजार गुलजार; सेंसेक्स ने लगाई लंबी छलांग, निफ्टी में भी तेजी

इसके साथ ही 3.7 मिलियन वर्ग किलोमीटर इलाका जल गया, यह भारत के कुल क्षेत्रफल से भी ज्यादा है। इससे 8 अरब टन से ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित हुई, जो सामान्य औसत से 10% अधिक है। आग से सबसे ज्यादा नुकसान दक्षिण अमेरिका और कनाडा में हुआ, जो मानव-जनित जलवायु परिवर्तन के कारण और ज्यादा भयानक हुई। रिपोर्ट के लेखक डगलस केली ने कहा कि हमारे सालाना आंकड़े साफ दिखाते हैं कि जलवायु परिवर्तन जंगलों की आग को और अधिक बार-बार और गंभीर बना रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed