{"_id":"6787a4e61afe6584e40e8238","slug":"gujarat-four-year-old-boy-tests-positive-for-hmpv-case-fifth-case-in-ahmedabad-2025-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"HMPV: गुजरात में चार साल के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि; अहमदाबाद में 10 दिनों में पांचवां मामला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
HMPV: गुजरात में चार साल के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि; अहमदाबाद में 10 दिनों में पांचवां मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: राहुल कुमार
Updated Wed, 15 Jan 2025 05:37 PM IST
सार
HMPV Case: अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भाविन सोलंकी ने बताया, बुधवार को चार साल के एक बच्चे में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई।
विज्ञापन
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस अपडेट
- फोटो : अमर उजाला
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती चार साल के बच्चे में मानव मेटान्यूमोवायरस संक्रमण पाया गया है। जिसके बाद अहमदाबाद में पिछले दस दिनों में एचएमपीवी संक्रमण के मामलों की संख्या पांच हो गई है। राज्य में अब तक छह मामले सामने आ चुके हैं।
अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भाविन सोलंकी ने बताया, बुधवार को चार साल के एक बच्चे में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई। शहर के कृष्णानगर निवासी बच्चे को खांसी, जुकाम और बुखार के चलते 13 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि उसी दिन अस्पताल द्वारा किए गए परीक्षण में बालक में एचएमपीवी संक्रमण पाया गया था।
नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में अब तक पाए गए पांच एचएमपीवी मामलों में से तीन अहमदाबाद से, एक राजस्थान से और एक गुजरात के कच्छ जिले से है। अहमदाबाद में पहला एचएमपीवी मामला 6 जनवरी को सामने आया था, जब चीन में प्रकोप के बाद इस बीमारी ने ध्यान आकर्षित किया था।
2001 में खोजा गया एचएमपीवी पैरामिक्सोविरिडे परिवार से संबंधित है। यह रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस से बहुत करीब से संबंधित है। यह एक वायरल रोगजनक है जो सभी आयु वर्ग के लोगों में श्वसन संक्रमण का कारण बनता है। यह वायरस खांसने या छींकने से निकलने वाली श्वसन बूंदों के साथ-साथ दूषित सतहों को छूने या संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आने से फैलता है।
Trending Videos
अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भाविन सोलंकी ने बताया, बुधवार को चार साल के एक बच्चे में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई। शहर के कृष्णानगर निवासी बच्चे को खांसी, जुकाम और बुखार के चलते 13 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि उसी दिन अस्पताल द्वारा किए गए परीक्षण में बालक में एचएमपीवी संक्रमण पाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में अब तक पाए गए पांच एचएमपीवी मामलों में से तीन अहमदाबाद से, एक राजस्थान से और एक गुजरात के कच्छ जिले से है। अहमदाबाद में पहला एचएमपीवी मामला 6 जनवरी को सामने आया था, जब चीन में प्रकोप के बाद इस बीमारी ने ध्यान आकर्षित किया था।
2001 में खोजा गया एचएमपीवी पैरामिक्सोविरिडे परिवार से संबंधित है। यह रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस से बहुत करीब से संबंधित है। यह एक वायरल रोगजनक है जो सभी आयु वर्ग के लोगों में श्वसन संक्रमण का कारण बनता है। यह वायरस खांसने या छींकने से निकलने वाली श्वसन बूंदों के साथ-साथ दूषित सतहों को छूने या संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आने से फैलता है।