सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Income tax raids at BRS MLA Nallamothu Bhaskar Rao in Telangana Elections 2023 close associates news and updat

IT Raids: तेलंगाना में चुनाव से पहले बीआरएस विधायक के घर आयकर छापों की खबर, MLA ने बताया- ऐसा कुछ नहीं हुआ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Thu, 16 Nov 2023 02:35 PM IST
सार

भास्कर राव मिरयालगुड़ा से विधायक हैं। साथ ही इस बार भी वे बीआरएस के टिकट पर चुनाव में उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं। 

विज्ञापन
Income tax raids at BRS MLA Nallamothu Bhaskar Rao in Telangana Elections 2023 close associates news and updat
आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तेलंगाना में चुनाव से पहले आयकर विभाग की ओर से भारतीय राष्ट्रीय समिति (बीआरएस) पार्टी से विधायक नल्लामोथू भास्कर राव के घर और दफ्तर परिसरों में छापे मारे जाने की खबर है। हालांकि, विधायक ने खुद आयकर के किसी तरह के छापे से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उनके किसी भी परिसर पर छापे नहीं पड़े हैं और वे फिलहाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में व्यस्त हैं।
Trending Videos


इससे पहले सुबह बताया गया था कि यह छापेमारी उनके कुछ करीबियों के ठिकानों पर भी की गई। बता दें कि भास्कर राव मिरयालगुड़ा से विधायक हैं। साथ ही इस बार भी वे बीआरएस के टिकट पर चुनाव में उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं। हालांकि, राव ने साफ किया कि अगर उनके यहां छापेमारी चल रही होती तो उन्हें घर में बंद रखा जाता, न कि इस तरह आजादी से चुनाव प्रचार करने का मौका मिलता। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कौन हैं बीआरएस विधायक नल्लामोथु भास्कर राव?
नल्लामोथु भास्कर राव मूल रूप से नालगोंडा जिले के निदामनून मंडल के शकपुरम गांव के रहने वाले हैं। वे 2014 में मिरयालगुड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। 2018 में उन्हें फिर से इसी क्षेत्र से विधायक बनने का मौका मिला। राव 1969 में अलग तेलंगाना राज्य के लिए आंदोलन से जुड़ने वाले पहले नेताओं में शामिल हैं। उस दौरान वे एसआर-बीजीएनआर कॉलेज में छात्र संघ के सचिव भी रहे थे।

इससे पहले 13 नवंबर को आयकर विभाग के अधिकारियों ने तेलंगाना के मंत्री सबिता इंद्र रेड्डी के करीबियों के घर छापेमारी की थी। वे 2019 से ही तेलंगाना में शिक्षा मंत्री रहीं। बताया गया था कि इनकम टैक्स ने प्रदीप नाम के एक व्यक्ति के यहां भी तलाशी ली थी। उसे मंत्री का करीबी रिश्तेदार बताया गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed