{"_id":"6500d7cd59eacb89750163c7","slug":"india-alliance-coordination-committee-first-meeting-at-sharad-pawar-residence-in-delhi-news-updates-in-hindi-2023-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"'INDIA' Meet: समन्वय समिति की पहली बैठक, सीटों के बंटवारे पर चर्चा; अगले महीने भोपाल में पहली सार्वजनिक सभा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
'INDIA' Meet: समन्वय समिति की पहली बैठक, सीटों के बंटवारे पर चर्चा; अगले महीने भोपाल में पहली सार्वजनिक सभा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गुलाम अहमद
Updated Wed, 13 Sep 2023 08:08 PM IST
सार
तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी बैठक में शामिल नहीं हुए। प्रवर्तन निदेशालय ने आज ही उन्हें पेश होने के लिए बुलाया है। सीपीएम भी बैठक में भाग नहीं लेगी, क्योंकि उसने अभी तक समिति के लिए किसी सदस्य को नामित नहीं किया है।
विज्ञापन
इंडिया गठबंधन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विपक्षी इंडिया गठबंधन ने अगले लोकसभा चुनाव की अपनी तैयारियों को धार देते हुए देशभर में रैलियां करने की घोषणा की है। पहली रैली अक्तूबर के पहले सप्ताह में मध्य प्रदेश के भोपाल में की जाएगी। इसमें महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर केंद्र सरकार को घेरा जाएगा। इसके साथ ही गठबंधन के सभी दलों ने जातिगत जनगणना के मुद्दे को उठाने पर भी सहमति जताई। ये दोनों घोषणाएं बुधवार को दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के निवास पर आयोजित गठबंधन के समन्वय समिति की पहली बैठक के बाद की गई।
Trending Videos
बैठक में समिति के 14 में से 12 सदस्य शामिल हुए। समन्वय समिति ने सीटों के बंटवारे पर चर्चा शुरू करने का फैसला लिया और इस बारे में सभी पार्टियां जल्द से जल्द आपस में चर्चा कर फैसला लेंगी। समन्वय समिति की बैठक में तृणमूल कांग्रेस की ओर से सदस्य अभिषेक बनर्जी शामिल नहीं हुए। इस बारे में बयान में कहा गया कि भाजपा सरकार की ओर से बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई के तहत ईडी ने बनर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया है। बनर्जी की कुर्सी बैठक में खाली रखी गई।#WATCH | INDIA alliance Coordination Committee meeting underway at NCP chief Sharad Pawar's residence in Delhi pic.twitter.com/zUlXHraBIF
विज्ञापन— ANI (@ANI) September 13, 2023विज्ञापन
बैठक से दूर रही माकपा
बैठक से माकपा ने दूरी बनाई। मुंबई बैठक में समन्वय समिति में उसकी ओर से भी एक सदस्य नामित करने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन उसने किसी को नामित नहीं किया है। वहीं, माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने बैठक में अभिषेक बनर्जी की सीट खाली छोड़ने का मजाक उड़ाया। कहा कि खाली सीट पर अभिषेक बनर्जी की पादुका रखी जा सकती थी।
बैठक के बाद किसने क्या कहा?
- बैठक के बाद आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि साथी दल सीट-बंटवारे की प्रक्रिया शुरू करेंगे और जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे। भोपाल में एक संयुक्त सार्वजनिक रैली आयोजित की जाएगी। यह भी निर्णय लिया गया कि जाति जनगणना का मुद्दा भी उठाया जाएगा।
- सपा नेता जावेद अली खान ने कहा कि सीट बंटवारे को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा। गठबंधन की सार्वजनिक रैली अक्तूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी।
- सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि यह समन्वय समिति की पहली बैठक थी और हमने कई मुद्दों पर चर्चा की। साथी दल आगामी चुनावों के लिए राज्य स्तर पर सीट बंटवारे पर बातचीत करेंगे।
- जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि सीट बंटवारे पर चर्चा हुई और राज्यवार पार्टियां इसे जल्द ही अंतिम रूप देंगी।
- झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि समय आने दीजिए। देश की जनता और विभिन्न राजनीतिक दल बहुत सारे सवाल पूछ रहे हैं। बैठक में जो भी निर्णय लिया गया है, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया है। घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए गठबंधन अपनी रणनीति पर काम कर रहा है।
- नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जो सीटें पहले से ही इंडिया ब्लॉक के सदस्यों के पास हैं, उन पर चर्चा नहीं होनी चाहिए। हमें बीजेपी, एनडीए के पास मौजूद सीटों पर चर्चा करनी चाहिए।
बैठक से पहले उद्धव ठाकरे ने पवार से की मुलाकात
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विपक्षी गठबंधन इंडिया की समन्वय समिति की पहली बैठक से पहले मंगलवार की शाम मुंबई में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। दक्षिण मुंबई स्थित पावर के 'सिल्वर ओक' आवास पर दोनों नेताओं के बीच लगभग 90 मिनट तक बैठक चली। एनसीपी नेता जयंत पाटिल और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत भी बैठक में मौजूद थे। उन्होंने मीडिया को बताया कि इस मुलाकात के दौरान इंडिया गठबंधन के समन्वय पैनल की बैठक और महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई।
विपक्षी गठबंधन का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा
इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक को लेकर एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि सात सीटों पर हुए उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है। इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ एकजुट हो रहा है। आने वाले समय में हम और भी सीटें जीतेंगे।