{"_id":"64e8059a3d0146847b06fb88","slug":"india-alliance-logo-to-be-unveiled-at-opposition-meet-in-mumbai-2023-08-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Politics: 'इंडिया' के लोगो में दिखेंगे तिरंगे के तीनों रंग, मुंबई में तीसरी बैठक के पहले दिन होगा अनावरण","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Politics: 'इंडिया' के लोगो में दिखेंगे तिरंगे के तीनों रंग, मुंबई में तीसरी बैठक के पहले दिन होगा अनावरण
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: गुलाम अहमद
Updated Fri, 25 Aug 2023 07:06 AM IST
सार
जदयू सूत्रों के मुताबिक गठबंधन के लिए दस लोगो तैयार किए गए थे। इसमें से एक लोगो पर सभी सहयोगियों ने सहमति दी है।
विज्ञापन
Opposition Meet
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
विपक्षी गठबंधन इंडिया ने मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक से पहले अपना लोगो तैयार कर लिया है। लोगो में राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंगों के अतिरिक्त नीले रंग का प्रयोग होगा। तीन दिवसीय बैठक के पहले दिन 31 अगस्त को लोगो जारी होगा। इसी बैठक में सीट फाॅर्मूला तय करने के लिए 11 सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी।
जदयू सूत्रों के मुताबिक गठबंधन के लिए दस लोगो तैयार किए गए थे। इसमें से एक लोगो पर सभी सहयोगियों ने सहमति दी है। लोगों में इंडिया के पहले दो अक्षर (आई और एन) केसरिया, बीच का एक अक्षर (डी) सफेद और नीला और अंतिम दो अक्षर (आई और ए) हरे रंग में होगा। बैठक में चर्चा के लिए छह बिंदु का एजेंडा रखा जाएगा।
11 सदस्यीय कमेटी का होगा गठन
गठबंधन से जुड़े विषयों पर विमर्श के लिए तीन दिवसीय बैठक में 11 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी। इस कमेटी में कांग्रेस, जदयू, समाजवादी पार्टी, शिवसेना (उद्धव), माकपा, राकांपा, डीएमके, राजद, झामुमो जैसे 11 दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यही कमेटी सीट बंटवारे का फार्मूला सुझाने के अलावा गठबंधन के लोकसभा चुनाव प्रचार के मुद्दे तय करेगी।
Trending Videos
जदयू सूत्रों के मुताबिक गठबंधन के लिए दस लोगो तैयार किए गए थे। इसमें से एक लोगो पर सभी सहयोगियों ने सहमति दी है। लोगों में इंडिया के पहले दो अक्षर (आई और एन) केसरिया, बीच का एक अक्षर (डी) सफेद और नीला और अंतिम दो अक्षर (आई और ए) हरे रंग में होगा। बैठक में चर्चा के लिए छह बिंदु का एजेंडा रखा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
11 सदस्यीय कमेटी का होगा गठन
गठबंधन से जुड़े विषयों पर विमर्श के लिए तीन दिवसीय बैठक में 11 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी। इस कमेटी में कांग्रेस, जदयू, समाजवादी पार्टी, शिवसेना (उद्धव), माकपा, राकांपा, डीएमके, राजद, झामुमो जैसे 11 दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यही कमेटी सीट बंटवारे का फार्मूला सुझाने के अलावा गठबंधन के लोकसभा चुनाव प्रचार के मुद्दे तय करेगी।