{"_id":"6572355d91ea864f5b08ee2e","slug":"india-bloc-meeting-to-be-held-in-third-week-of-december-seat-sharing-agreement-on-top-of-agenda-sources-2023-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"INDIA Meet: दिसंबर में इस दिन हो सकती है 'इंडिया' गठबंधन की बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर होगा जोर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
INDIA Meet: दिसंबर में इस दिन हो सकती है 'इंडिया' गठबंधन की बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर होगा जोर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गुलाम अहमद
Updated Fri, 08 Dec 2023 02:43 AM IST
सार
इंडिया गठबंधन के घटक दल कई राज्यों में सीट बंटवारे पर तेजी से निर्णय लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं ताकि उम्मीदवारों को प्रचार करने और जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
विज्ञापन
india alliance
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
आगामी लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए और भाजपा का मुकाबला करने के लिए गठित विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की अगली बैठक दिसंबर के तीसरे हफ्ते में हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन 17-20 दिसंबर के बीच यह बैठक होगी।
Trending Videos
इंडिया गठबंधन के घटक दल कई राज्यों में सीट बंटवारे पर तेजी से निर्णय लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं ताकि उम्मीदवारों को प्रचार करने और जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। संसद के शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के फ्लोर नेताओं की बैठक हुई थी। गुरुवार को, टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले इंडिया गठबंधन के एकमात्र नेता थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओ'ब्रायन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रतिनिधि के रूप में समारोह में भाग लिया। रेवंत रेड्डी ने व्यक्तिगत रूप से टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण वह समारोह में शामिल नहीं हो सकीं। समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाग लिया।
संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति तय करने के लिए सोमवार सुबह हुई विपक्षी नेताओं की बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने सीट बंटवारे का मामला भी उठाया था। इंडिया गठबंधन की आखिरी बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में हुई थी। इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (आई.एन.डी.आई.ए.) की समन्वय समिति की बैठक 13 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।