{"_id":"691dfb1169b582e6720fbb25","slug":"indian-army-patents-its-combat-uniform-copying-will-result-in-a-fine-and-legal-action-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Army: सेना की वर्दी की नकल की तो होगी कानूनी कार्रवाई, युद्धक कोट पर मिला बौद्धिक संपदा अधिकार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Army: सेना की वर्दी की नकल की तो होगी कानूनी कार्रवाई, युद्धक कोट पर मिला बौद्धिक संपदा अधिकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Wed, 19 Nov 2025 10:45 PM IST
सार
न्यू कोट कॉम्बैट को राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट), नई दिल्ली द्वारा सेना डिज़ाइन ब्यूरो के तत्वावधान में एक परामर्श परियोजना के रूप में डिज़ाइन और विकसित किया गया है। तीन-परतों वाले इस परिधान में उन्नत तकनीकी वस्त्रों का उपयोग किया गया है।
विज्ञापन
न्यू कोट कॉम्बैट।
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
सेना ने अपने नए कोट कॉम्बैट (डिजिटल प्रिंट) की डिजाइन पर विशेष बौद्धिक संपदा अधिकार हासिल कर लिए हैं। इसके बाद कोट की डिजाइन और छलावरण पैटर्न के अनन्य बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) पूरी तरह से सेना के पास आ गए हैं। यह डिजाइन कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स, डिज़ाइन्स एंड ट्रेडमार्क्स, कोलकाता में डिजाइन आवेदन संख्या 449667-001 के तहत पंजीकृत हुआ है। यह आवेदन 27 फरवरी 2025 को दर्ज किया गया था और 07 अक्टूबर 2025 को पेटेंट ऑफिस के आधिकारिक जर्नल में प्रकाशित हुआ।
Trending Videos
रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि किसी भी अनधिकृत संस्था की ओर से इस कोट का निर्माण, पुनरुत्पादन या व्यावसायिक उपयोग कानूनन अपराध है। उल्लंघन करने पर पेटेंट एवं डिजाइन अधिनियमों के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई होगी और क्षतिपूर्ति के दावों समेत कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्रालय ने बताया कि न्यू कोट कॉम्बैट को राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट), नई दिल्ली द्वारा सेना डिज़ाइन ब्यूरो के तत्वावधान में एक परामर्श परियोजना के रूप में डिज़ाइन और विकसित किया गया है। तीन-परतों वाले इस परिधान में उन्नत तकनीकी वस्त्रों का उपयोग किया गया है और इसमें एक एर्गोनॉमिक डिज़ाइन है जो विभिन्न जलवायु और सामरिक परिस्थितियों में आराम, गतिशीलता और परिचालन दक्षता में सुधार के लिए अनुकूलित है। ये वस्त्र आराम और सुरक्षा के साथ युद्ध कार्यक्षमता के एकीकरण की दिशा में एक बड़ी छलांग का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा निरंतर परिवर्तन और सैनिक कल्याण के प्रति सेना की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करते हैं।
कोट की खासियत
बाहरी परत: डिजिटल रूप से मुद्रित कोट, जो विभिन्न भूभागों में परिचालन स्थायित्व और छिपाव के लिए डिज़ाइन किया गया है।
आंतरिक जैकेट: हल्के, सांस लेने योग्य सामग्रियों का उपयोग करके बनाई गई मध्य परत, जो गति को बाधित किए बिना गर्मी प्रदान करती है।
थर्मल परत: आधार परत जो चरम मौसम में तापीय विनियमन और नमी नियंत्रण सुनिश्चित करती है।