{"_id":"5b3b9a2d4f1c1b16468b460a","slug":"indian-youth-congress-activists-protest-against-rising-unemployment-in-the-country","type":"story","status":"publish","title_hn":"बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने बेचे पकौड़े","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने बेचे पकौड़े
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 03 Jul 2018 09:15 PM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
विज्ञापन
देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को यहां भारी विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने डाक्टरों-वकीलों के वेश में पकौड़े बेचकर देश में बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की और इसके लिए केंद्र की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।
Trending Videos
'भारत बचाओ आंदोलन' कार्यक्रम के तहत यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन के बाद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक मोर्चे पर बुरी तरह असफल साबित हुई है। उसकी गलत और अदूरदर्शी नीतियों की वजह से देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है, लेकिन सरकार अपनी गलतियों से कुछ भी सीखने को तैयार नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सैकड़ों की संख्या में दिल्ली पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसे रोजगार, विकास और महिला सुरक्षा के मोर्चे पर असफल बताया। केशव चंद यादव ने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बेहद असंवेदनशील साबित हुई है।
मध्यप्रदेश की घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां मंदसौर में घटी शर्मनाक घटना से देश स्तब्ध है और बच्ची की सलामती की दुआएं कर रहा है, वहीं भाजपा नेता इस मुद्दे पर अपमानजनक बयान देकर महिलाओं के प्रति अपनी मानसिकता उजागर कर रहे हैं।
यूथ कांग्रेस प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 के आम चुनाव के दौरान प्रचार करते हुए नौजवानों को प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही थी, लेकिन सरकार रोजगार देने की बजाय युवकों को बेरोजगार करने पर तुली है। नोटबंदी और जीएसटी लागू करके सरकार ने व्यापार की कमर तोड़ दी है जिससे युवाओं में बेरोजगारी और हताशा बढ़ रही है।
2019 के आमचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस भाजपा पर लगातार हमलावर बनी हुई है। पार्टी ने सोची-समझी रणनीति के तहत केंद्र सरकार को आर्थिक मुद्दों पर घेर रखा है। पार्टी के शीर्ष नेता भी इस मोर्चे पर लगातार सक्रियता बनाए हुए हैं। यूथ कांग्रेस का यह प्रदर्शन भी उसी दिशा में है।