{"_id":"60ce530a8ebc3e2d80411121","slug":"indian-youth-congress-celebrates-rahul-gandhi-s-birthday-as-seva-diwas","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारतीय युवा कांग्रेस ने राहुल गांधी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
भारतीय युवा कांग्रेस ने राहुल गांधी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Sun, 20 Jun 2021 01:56 AM IST
विज्ञापन
सार
राहुल गांधी ने कोरोना के कारण शनिवार को अपना जन्मदिन भले ही नहीं मनाया, उनके समर्थकों ने इस दिवस को एक उत्सव बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। समर्थकों ने बढ़-चढ़कर उनका जन्मदिन मनाया।

राहुल गांधी के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को बांटा सामान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंडियन यूथ कांग्रेस (IYC) और एनएसयूआई (NSUI) ने राहुल गांधी के जन्मदिन को लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। यूथ कांग्रेस ने इस दिन लोगों को भोजन-फल और अन्य जरूरतमंद सामान बांटने के लिए समर्पित कर दिया तो एनएसयूआई ने इस दिन भारी संख्या में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाकर उन्हें हमेशा के लिए कोरोना के खतरे से मुक्त कर दिया।

Trending Videos
दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यालय में कोरोना संकट काल में जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की गई, नागरिकों के लिए वैक्सीन का कैंप लगाया गया और बेरोजगार लोगों को नकद आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने ओला, ऊबर की महिला ड्राइवरों को राशन किट भी वितरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि उनका संगठन सदैव लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहेगा। उनके कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी हर जरूरतमंद नागरिकों की हर संभव सहायता एवं सहयोग कर रहे है, पूरे देश भर में जरूरतमंदों को राशन किट वितरित की जा रही है, दिल्ली में भी अनेकों जगह राशन वितरण के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
इंडियन यूथ कांग्रेस के सदस्य अर्जुन सिंह मारवाह ने अमर उजाला से कहा कि कांग्रेस का इतिहास लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने का रहा है। हम अपने नेता का जन्मदिन अपनी उसी परंपरा के मुताबिक़ मना रहे हैं। इससे एक तरफ तो जरूरतमंदों को मदद मिल रही है, वहीं कांग्रेस की नई पौध को अपनी कार्य संस्कृति से परिचित कराने का अवसर भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के इन्हीं आदर्शों को लेकर सदैव आगे बढ़ेंगे।
अर्जुन सिंह मारवाह ने अपने साथियों के साथ मिलकर गरीबों, बीमारों और अन्य जरूरतमंदों को भोजन, फल, कपड़े और नकद आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि हमने यह लक्ष्य तय किया था कि अपने नेता के जन्मदिन पर लोगों को हर संभव मदद के साथ-साथ उन्हें कोरोना से हमेशा-हमेशा के लिए मुक्त भी करेंगे। हमने शनिवार को देश के सभी केन्द्रों पर वैक्सीन लगवाने की सुविधा उपलब्ध कराई और भारी संख्या में लोगों ने इसका लाभ उठाया।