सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Israeli diplomat Kobbi Shoshani participated in the clean-up drive under Swachhata Hi Seva campaign at Mumbai

Swachhata Hi Seva: ‘PM मोदी पर्यावरण के मामले में दुनिया के अगुआ’, इस्राइली राजनयिक ने सफाई कर की सराहना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: काव्या मिश्रा Updated Mon, 02 Oct 2023 08:35 AM IST
विज्ञापन
सार

मुंबई में इस्राइल के महावाणिज्य दूत कोब्बी शोशानी ने कहा कि वह एक बहुत छोटे से देश इस्राइल से आए हैं। वह जमीन से नहीं, समुद्र से जुड़े हुए हैं। पर्यावरण केवल भारत में एक मुद्दा नहीं है, यह एक वैश्विक मुद्दा है।
 

Israeli diplomat Kobbi Shoshani participated in the clean-up drive under Swachhata Hi Seva campaign at Mumbai
Kobbi Shoshani - फोटो : एएनआई
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

इस्राइली राजनयिक कोब्बी शोशानी ने मुंबई समुद्र तट पर 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत सफाई अभियान में भाग लिया। साथ ही, इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। पर्यावरण के महत्व पर जोर देते हुए, राजनयिक ने इस बात की भी सराहना की कि लोग पीएम मोदी की अपील पर स्वच्छता के लिए बाहर आए।

Trending Videos

मुंबई में इस्राइल के महावाणिज्य दूत कोब्बी शोशानी ने कहा, ‘मैं एक बहुत छोटे से देश इस्राइल से आया हूं, हम जमीन से नहीं, हम समुद्र से जुड़े हुए हैं। पर्यावरण केवल भारत में एक मुद्दा नहीं है, यह एक वैश्विक मुद्दा है।’

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रधानमंत्री ने बहुत अच्छा काम किया
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपके प्रधानमंत्री ने बहुत अच्छा काम किया है। अगर वह कुछ करने के लिए कहते हैं तो हम उसका पालन करेंगे। यह मेरा चौथा या पांचवां दिन है, इस सप्ताह समुद्र तटों को साफ करना है। यह बेहद महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने आगे कहा कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पर्यावरण के मामले में दुनिया के अग्रणी हैं और वह व्यक्तिगत तरीका अपनाते हैं... आप यहां के लोगों को देखिए, सभी उनके अनुरोध का पालन कर रहे हैं और यह बेहद महत्वपूर्ण है।



शोशानी ने स्वच्छता में सक्रिय रूप से भाग लिया और झाड़ू से समुद्र तट को साफ किया। उन्होंने अपने हाथों से कचरा उठाकर कूड़ेदान में डाला। महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को पूरे देश में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान चलाया गया।

पीएम मोदी ने भी की साफ-सफाई
स्वच्छता अभियान में देश के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया सेंसेशन अंकित बैयनपुरिया के साथ अभियान में भाग लिया। पीएम ने कहा था, ‘आज,जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया! स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए है।’

वीडियो में पीएम मोदी को अंकित बैयनपुरिया के साथ बात करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने अंकित से पूछा कि आप फिटनेस के लिए इतनी मेहनत करते हैं, इसमें स्वच्छता अभियान कैसे मदद करेगा? इस पर अंकित ने कहा कि वातावरण को स्वस्थ्य रखना भी हमारा कर्तव्य है, वो स्वस्थ है तभी हम स्वस्थ हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed