{"_id":"67c8472f03bbab16230e71fa","slug":"maharashtra-abu-azmi-on-his-suspension-from-budget-session-of-maharashtra-assembly-over-statement-on-aurangzeb-2025-03-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: 'कभी राष्ट्रीय नायकों के अपमान का सोच भी नहीं सकता', विधानसभा बजट सत्र से निलंबन पर बोले अबू आजमी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: 'कभी राष्ट्रीय नायकों के अपमान का सोच भी नहीं सकता', विधानसभा बजट सत्र से निलंबन पर बोले अबू आजमी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई।
Published by: निर्मल कांत
Updated Wed, 05 Mar 2025 06:15 PM IST
सार
Maharashtra: समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने किसी राष्ट्रीय नायक का अपमान नहीं किया और यह निलंबन उचित नहीं है।
विज्ञापन
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित किया गया है। हालांकि, आजमी ने दावा किया कि उन्होंने किसी राष्ट्रीय नायक का अपमान नहीं किया। राज्य के बजट सत्र से निलंबित होने पर आजमी ने कहा कि यह उचित नहीं है।
Trending Videos
मुगल शासक औरंगजेब पर बयान को लेकर विधानसभा से निलंबन को लेकर अबू आजमी ने कहा, 'मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा। मैं किसी राष्ट्रीय नायक के खिलाफ कुछ बोलने की कभी सोच भी नहीं सकता। असम के मुख्यमंत्री (हिमंत बिस्व सरमा) ने (कांग्रेस नेता) राहुल गांधी और (सपा अध्यक्ष) अखिलेश यादव की तुलना औरंगजेब से की। जब मुझसे औरंगजेब के चरित्र के बारे में पूछा गया, तो मैंने कहा कि मैं युग में पैदा नहीं हुआ था। जो भी सतीश चंद्र, राजीव दीक्षिक, राम पुनियानी, अवध ओझा, मीना भार्गव ने लिखा है, मैं केवल वही कह सकता हूं। मैंने केवल यह कहा कि भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) बहुत अच्छा था और उस समय उन्होंने मंदिरों को भी दान दिया था। मैंने जो कुछ भी कहा, वह लिखा हुआ है। मैंने अपनी ओर से कुछ नहीं कहा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आगे कहा, अब कहा जा रहा है कि मैंने राष्ट्रीय नायकों का अपमान किया है, लेकिन यह अपमान कैसे है? सपा नेता ने कहा, मैंने विधानसभा में कई बार कहा है कि जो भी राष्ट्रीय नायकों का अपमान करता है, उसे कम से कम दस साल की सजा दी जानी चाहिए। लेकिन मुझे पूरे (बजट) सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। मुझे लगता है कि यह उचित नहीं है।
बयान वापस लेता हूं, जान से मारने की मिल रही धमकी: अबू आजमी
औरंगजेब की प्रशंसा वाले बयान पर उन्होंने कहा, मैंने जो कहा उसे वापस लेता हूं, क्योंकि इसके कारण काफी उथल-पुथल मची है। लोग मुझे फोन कर रहे हैं और अपशब्द कह रहे हैं। मैं फोन नहीं उठा रहा हूं, मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है। अब (विधानसभा) अध्यक्ष ने मुझे निलंबित कर दिया है। मैं बस यही चाहता हूं कि विधानसभा चले। इसीलिए मैंने कहा कि मैं अपना बयान वापस लेता हूं। हमारे पास बहुत सारे मुद्दे हैं। हमारे क्षेत्र के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। सड़कें-सीवर खराब हैं और स्कूलों व अस्पतालों में समस्याएं हैं। हम उस पर चर्चा क्यों नहीं कर रहे हैं? इस पर सभी का समय क्यों बर्बाद करें? यही वजह है कि मैंने अपने शब्द वापस ले लिए।
'कोरटकर और सोलापुरकर के खिलाफ क्यों नहीं हो रही कार्रवाई'
उन्होंने कहा, प्रशांत कोरटकर और राहुल सोलापुरकर ने (शिवाजी महाराज) का अपमान किया है। वे अभी भी महाराष्ट्र में हैं। उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा रहा? मैंने जो कुछ भी कहा है वह रिकॉर्ड पर है। अगर मैंने जो कहा वह गलत है तो उन लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है, जिन्होंने ये लिखा है और भाषण देते रहते हैं? अगर कोई गलत कर रहा है तो सरकार को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए। अगर मैंने इतिहासकारों की बातें दोहराईं तो मेरे खिलाफ मुकदमा कैसे दर्ज हो सकता है? मैं इस चीज को देखूंगा कि इससे बाहर निकलने का क्या रास्ता हो सकता है। ये (विवाद) सब सिर्फ इसलिए हो रहा है, क्योंकि भाजपा सरकार इन सबसे फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।
संबंधित वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन