{"_id":"675547beb99b51cd2509eeda","slug":"maharashtra-assembly-speaker-rahul-narvekar-news-in-hindi-2024-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: राहुल नार्वेकर ने भरा महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर के लिए नामांकन, एमवीए के उम्मीदवार पर संशय","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: राहुल नार्वेकर ने भरा महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर के लिए नामांकन, एमवीए के उम्मीदवार पर संशय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: श्वेता महतो
Updated Sun, 08 Dec 2024 01:25 PM IST
सार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार की मौजूदगी में राहुल नार्वेकर ने अपना नामांकन भरा। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, चंद्रकांत पाटिल और अन्य नेता भी मौजूद थे।
विज्ञापन
राहुल नार्वेकर ने नामांकन दाखिल किया
- फोटो : ANI (Video Grab)
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर पद के लिए भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने रविवार को अपना नामांकन दाखिल किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार की मौजूदगी में उन्होंने अपना नामांकन भरा। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, चंद्रकांत पाटिल और अन्य नेता भी मौजूद थे।
हालांकि, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की तरफ से इस पद के लिए अभी तक किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है। स्पीकर पद के लिए चुनाव कल नौ दिसंबर को दोपहर को होगा।
एमवीए के सदस्यों ने विधायक के तौर पर ली शपथ
महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के सदस्यों ने रविवार को नवगठित विधानसभा में विधायक के तौर पर शपथ ली। उन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में ईवीएम के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन (शनिवार को) शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया था। कांग्रेस नेता नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार और अमित देशमुख, राकांपा-एसपी के अमित देशमुख और शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे समेत कुछ विधायकों ने आज सदन की कार्यवाही के शुरू होने के तुरंत बाद शपथ ली।
Trending Videos
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: BJP’s Rahul Narvekar files his nomination for Speaker’s post in the state Assembly, in the presence of Maharashtra CM Devendra Fadanvis, both Deputy CMs - Eknath Shinde and Ajit Pawar, BJP state chief Chandrashekhar Bawankule, Chandrakant Patil and… pic.twitter.com/Z04iuevTkB
विज्ञापन— ANI (@ANI) December 8, 2024विज्ञापन
हालांकि, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की तरफ से इस पद के लिए अभी तक किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है। स्पीकर पद के लिए चुनाव कल नौ दिसंबर को दोपहर को होगा।
एमवीए के सदस्यों ने विधायक के तौर पर ली शपथ
महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के सदस्यों ने रविवार को नवगठित विधानसभा में विधायक के तौर पर शपथ ली। उन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में ईवीएम के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन (शनिवार को) शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया था। कांग्रेस नेता नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार और अमित देशमुख, राकांपा-एसपी के अमित देशमुख और शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे समेत कुछ विधायकों ने आज सदन की कार्यवाही के शुरू होने के तुरंत बाद शपथ ली।