बीएमसी चुनावों में बीजेपी-शिवसेना का जलवा, कांग्रेस-NCP की लुटिया डूबी
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में एक बार फिर भाजपा ने जीत का डंका बजाया है। नोटबंदी के बाद एशिया की सबसे अमीर नगर निकाय मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सहित 10 महानगरपालिका और 25 जिला परिषद चुनाव में भाजपा ने भारी जीत दर्ज की है। वहीं, लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद नगर निकाय चुनाव में भी कांग्रेस और एनसीपी की लुटिया डूब गई है।
बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव के नतीजे आए। दस महानगरपालिकाओं में ठाणे को छोड़कर उल्हासनगर, पुणे, नासिक, नागपुर, पिंपरी-चिंचवड़, अमरावती, अकोला और सोलापुर में बीजेपी का कमल खिला है। पुणे एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार का गढ़ कहा जाता है जिसे बीजेपी ने ध्वस्त कर विजय पताका फहराई है। पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के गृहराज्य सोलापुर में भाजपा ने बंपर जीत हासिल की है। वहीं, नासिक में बीजेपी ने मनसे को पटखनी देकर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है।
राज्य में भाजपा की विजय पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर अभी भी बरकरार है। फडणवीस ने हालांकि नोटबंदी का जिक्र नहीं किया लेकिन कहा कि यह जीत पीएम मोदी के पारदर्शी कार्यभार और उनके कार्यो पर जनता की मुहर है।
'भाजपा ने सत्ता और संपत्ति के बल पर जीत हासिल की'
उन्होंने दावा किया कि दस महानगरपालिका की 1268 सीटों में अब तक घोषित हुए 1066 सीट के नतीजों में बीजेपी ने अकेले 522 सीटें जीती हैं जो शिवसेना सहित सभी पार्टियों की संख्या से काफी अधिक है। वहीं, जिला परिषद चुनाव में बीजेपी को 25 में से 13 में बहुमत मिला है जबकि 15 जिला परिषद अध्यक्ष भाजपा का होना तय माना जा रहा है।
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सत्ता और संपत्ति के बल पर जीत हासिल की गई है। मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम गायब होने की भी जांच होनी चाहिए। उद्धव ने कहा कि मुंबई में शिवसेना कई सीटें मामूली अंतर से हार गई। वहीं, बीजेपी को भी करीब 20 सीटों पर मामूली मतों के अंतर से हार नसीब हुई है।
मुंबई में महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता अतुल शाह और शिवसेना के सुरेन्द्र वागलकर को समान मत मिले और फिर लॉटरी के जरिए शाह विजयी घोषित किए गए। दूसरी ओर, बीएमसी चुनाव में कांगेस को अब तक के सबसे बुरे दिन का सामना करना पड़ा है।
बीड में हार के बाद पंकजा ने दिया इस्तीफा
बीएमसी में भाजपा और शिवसेना ने भले ही सर्वाधिक सीट जीती हैं लेकिन, दोनो पार्टियां बहुमत के लिए जरूरी 114 का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाई है। फिलहाल, बीएमसी में किसकी सत्ता बनेगी इस पर दोनो ही पार्टियां खामोश हैं।
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शिवसेना से गठबंधन के सवाल पर कहा कि पार्टी की कोर कमेटी इस पर निर्णय लेगी। वहीं, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें अभी कोई जल्दबाजी नहीं है। लेकिन, फडणवीस मंत्रिमंडल में नंबर दो की हैसियत रखने वाले सहकारिता मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि अब मतभेद भूलकर दोनो पाटियों को एक साथ आना चाहिए।
बीड में हार के बाद पंकजा ने दिया इस्तीफा
महाराष्ट्र में भाजपा के लोकनेता कहे जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की पुत्री राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बीड जिले के परली में पार्टी की हार के बाद इस्तीफा दिया है। लेकिन, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने यह कहते हुए उनका इस्तीफा स्वीकारने से मना कर दिया कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है। बीड जिला परिषद चुनाव में पंकजा का उनके ही चचेरे भाई एनसीपी नेता व विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे से करारी टक्कर थी लेकिन एनसीपी ने जिला परिषद चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है।
बीएमसी के नतीजे यूपी का ट्रेलर
सूबे में नगर निकाय चुनाव को मिनी विधानसभा चुनाव माना जा रहा था। शिवसेना भाजपा से गठबंधन तोड़कर अकेले चुनाव मैदान में उतर पड़ी थी तो भाजपा ने भी शत प्रतिशत विजय का नारा दिया था। बृहस्पतिवार को आए चुनावी नतीजे में बीजेपी ने शिवसेना सहित सभी दलों को मात दे दी है। खासतौर पर बीएमसी के नतीजों को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का ट्रेलर माना जा रहा है जिससे अगले चरण के चुनाव में बीजेपी के लिए काफी लाभ की गुंजाईश बनती दिखाई दे रही है। क्योंकि यूपी में जहां अगले चरण के चुनाव होने हैं उस पूर्वांचल के अधिकतर गांवों के लोग मुंबई में रहते हैं। जाहिर है कि इसका असर यूपी चुनाव में होना तय है।
दस महानगरपालिका में किसे कितनी सीटें-रूझान
1-बीएमसी- कुल सीट- 227
बीजेपी-82, शिवसेना- 84, कांग्रेस-31, एनसीपी-9, मनसे-7,एमआईएम-3, सपा-6, अन्य-5
2-पुणे-कुल सीट 162
भाजपा- 91, शिवसेना-12, कांग्रेस-11, एनसीपी-30, मनसे- 1, अन्य 5
3-ठाणे- कुल सीट -131
शिवसेना- 64, भाजपा-21, कांग्रेस-3, एनसीपी-31, अन्य -4
4-उल्हासनगर-कुल सीट-78
भाजपा-33, शिवसेना-25, कांग्रेस-1, एनसीपी-4, अन्य- 16
5-नासिक-कुल सीट- 122
भाजपा-67, शिवसेना-34, कांग्रेस-6, एनसीपी-5, मनसे-4, अन्य-5
किसे कितनी सीटें-रूझान
भाजपा-101, शिवसेना-2, कांग्रेस-28, एनसीपी-1, अन्य -6
7-अकोला- कुल सीट -80
भाजपा-48, शिवसेना-8, कांग्रेस-13, एनसीप-5, अन्य -6
8-अमरावती- कुल सीट -87
भाजपा-45, शिवसेना-7, कांग्रेस- 15, अन्य - 20
9-सोलापुर- कुल सीट- 102
भाजपा-48, शिवसेना-20, कांग्रेस-14, एनसीपी-4 अन्य 17
10-पिंपरी-चिंचवड़- कुल सीट 128
भाजपा-78, शिवसेना-9, एनसीपी- 35, मनसे-1, अन्य 5