{"_id":"670bce378e9b95580709308e","slug":"maharashtra-going-in-the-direction-of-up-and-bihar-says-lop-vijay-wadettiwar-2024-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: 'उत्तर प्रदेश और बिहार की राह पर जा रहा महाराष्ट्र', विजय वडेट्टीवार ने सरकार पर साधा निशाना","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: 'उत्तर प्रदेश और बिहार की राह पर जा रहा महाराष्ट्र', विजय वडेट्टीवार ने सरकार पर साधा निशाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: निर्मल कांत
Updated Sun, 13 Oct 2024 07:12 PM IST
विज्ञापन
सार
Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने कहा कि हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस जांच कर रही है। लेकिन आज मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर गैंगस्टर और अपराधी खुलेआम गोलीबारी कर रहे हैं। अगर सत्ताधारी पार्टी का नेता मारा जा सकता है, तो आम लोगों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठता है।

विजय वडेट्टीवार
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने मुंबई में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेर उन्होंने कहा कि राज्य अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश और बिहार की राह पर जा रहा है। वडेट्टीवार ने यह कहते हुए राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफे की मांग की कि उन्हें इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। बाबा सिद्दीकी को गोली लगने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल लाया गया था, जहां शनिवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

वडेट्टीवार ने कहा, हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस जांच कर रही है। लेकिन आज मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर गैंगस्टर और अपराधी खुलेआम गोलीबारी कर रहे हैं। अगर सत्ताधारी पार्टी का नेता मारा जा सकता है, तो आम लोगों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठता है। क्या मुंबई फिर से अपराध का केंद्र बन रही है? क्या महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश और बिहार के रास्ते पर जा रहा है। हमें यह डर सताने लगा है। गृह मंत्री को अब इस्तीफा देना चाहिए। उन्हें महाराष्ट्र में अपराध दर बढ़ने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच, महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, 'यह एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है। मुझे भरोसा है कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। कानूनी प्रक्रिया जारी है और पुलिस अपना काम कर रही है। मुझे नहीं लगता कि उन पर किसी तरह का दबाव डालना उचित है।
बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात करीब 9:30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासो के बावजूद थोड़ी ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि जब बाबा सिद्दीकी को आपातकालीन विभाग में लाया गया, तो उनकी नाड़ी और रक्तचाप रिकॉर्ड नहीं हो पा रहे थे और ईसीजी में फ्लैटलाइन दिख रही थी। उन्हें आईसीयू में ट्रांसफर किया गया था।