सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Hindi Updates Eknath Shinde Anna Hazare Mumbai forgery Nagpur Pune Edu Polity Crime and other News

Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने 80 वर्षीय अन्ना हजारे को फोन किया; ठाणे के भिवंडी में कपास गोदाम में भीषण आग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Wed, 22 Oct 2025 09:47 AM IST
विज्ञापन
Maharashtra Hindi Updates Eknath Shinde Anna Hazare Mumbai forgery Nagpur Pune Edu Polity Crime and other News
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता अन्ना हजारे से फोन पर बात की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उपमुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, शिंदे के विशेष कार्य अधिकारी मंगेश चिवटे अन्ना हजारे के अहमदनगर जिले के राळेगण सिद्धि गांव पहुंचे और वीडियो कॉल के माध्यम से दोनों की बातचीत करवाई। बातचीत के दौरान शिवसेना प्रमुख शिंदे ने 86 वर्षीय समाजसेवी को त्योहारी शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर हजारे ने कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर शिंदे को राळेगण सिद्धि आने का निमंत्रण दिया, जिसे शिंदे ने स्वीकार कर लिया।

Trending Videos

ठाणे के भिवंडी में कपास गोदाम में भीषण आग
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में बुधवार सुबह एक कपास के गोदाम में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह आग सुबह करीब 6 बजे रहनाल गांव स्थित गोदाम में लगी। गोदाम से उठते हुए धुएं के बड़े-बड़े गुबार दूर से देखे जा सकते थे। भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका की कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम अभी जारी है। नगर निगम के आपदा नियंत्रण विभाग के प्रमुख साकिब खरबे ने बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
मुंबई डाक टिकट जालसाजी, तीन गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने डाक टिकट जालसाजी गिरोह से जुड़े तीन लोगों को दिल्ली और बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शमशुद्दीन अहमद (35), शाहिद रज़ा (35) और राकेश बिंद (45) के रूप में हुई है। जांच में इनके खातों में 8 करोड़ रुपये के लेन-देन का पता चला। मामला तब सामने आया जब मुंबई के मुख्य डाकघर को बड़े पैमाने पर फर्जी टिकटों के उपयोग की शिकायत मिली। 15 रुपये के कुछ टिकट संदिग्ध पाए गए और जांच में नकली साबित हुए। गिरोह आधी कीमत पर नकली टिकट बेचता था। मामला भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

नवी मुंबई की रिहायशी इमारत में आग लगने  से चार लोगों की मौत
नवी मुंबई के वाशी इलाके में सोमवार देर रात एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। इस हादसे में छह साल की एक बच्ची और दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, 14 लोग घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाशी के सेक्टर 14 इलाके में एमजीएम कॉमप्लेक्स की रहेजा रेजिडेंसी के 10वें फ्लोर पर आग लगी, जिसके बाद यह 11वें और 12वें फ्लोर तक फैल गई। वाशी डिवीजन के एसीपी आदिनाथ रघुनाथ बुधवंत के मुताबिक, इस घटना में छह साल की एक बच्ची समेत चार लोग मारे गए। कम से कम 14 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की 40 गाड़ियां पहुंचीं और मंगलवार तड़के करीब 4 बजे आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इससे पहले मुंबई के कफ परेड इलाके में आग लगने की एक अन्य घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। 

दुष्कर्म के आरोपी के पिता से घूस मांगने पर एपीआई और  सिपाही गिरफ्तार
एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने खड़कपाड़ा थाने के एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) और एक सिपाही को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों पर दुष्कर्म के एक आरोपी के पिता से उसके बेटे की जमानत दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। एसीबी अधिकारी के अनुसार, एपीआई तूकाराम जोशी ने यह मांग की थी। शिकायत मिलने पर एसीबी ने जाल बिछाया और सोमवार को शिकायतकर्ता ने 1.25 लाख लेते सिपाही विजय काले को टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed