Hindi News
›
Video
›
India News
›
Trump Celebrates Diwali 2025: Trump spoke on Diwali at the White House, also spoke to PM Modi over the phone.
{"_id":"68f87d8f8cd7b4896a0a2fb2","slug":"trump-celebrates-diwali-2025-trump-spoke-on-diwali-at-the-white-house-also-spoke-to-pm-modi-over-the-phone-2025-10-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Trump Celebrates Diwali 2025: व्हाइट हाउस में दिवाली पर बोले ट्रंप, PM Modi से भी फोन पर की बात।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Trump Celebrates Diwali 2025: व्हाइट हाउस में दिवाली पर बोले ट्रंप, PM Modi से भी फोन पर की बात।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 22 Oct 2025 12:15 PM IST
Link Copied
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीवाली के अवसर पर दीये जलाए और भारत सहित दुनिया भर में शांति की कामना की। इस मौके पर उन्होंने भारतीय समुदाय को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत का भी जिक्र किया।डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “मैं भारत के लोगों को हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आज मेरी प्रधानमंत्री मोदी से बेहतरीन बातचीत हुई। हमने व्यापार पर बात की… वह इस विषय में बहुत रुचि रखते हैं। कुछ समय पहले हमने पाकिस्तान के साथ युद्ध न होने की भी चर्चा की थी। व्यापार की वजह से मैं इस विषय को उठाने में सक्षम था, और अब भारत-पाकिस्तान के बीच कोई युद्ध नहीं है। यह बहुत अच्छी बात है। प्रधानमंत्री मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं और वर्षों से मेरे अच्छे मित्र बन चुके हैं।”दीवाली के महत्व पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि यह अंधकार पर प्रकाश, अज्ञानता पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। दीवाली के दौरान लोग प्राचीन कहानियों को याद करते हैं, जहां शत्रुओं पर विजय मिली, बाधाएं दूर हुईं और कैदियों को स्वतंत्रता मिली। दीये की लौ हमें ज्ञान का मार्ग खोजने, परिश्रम से काम करने और अपने आशीर्वादों के लिए आभार व्यक्त करने की याद दिलाती है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं भारत के लोगों से प्यार करता हूं। हम अपने देशों के बीच कुछ बेहतरीन समझौतों पर काम कर रहे हैं। मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की और हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। वह रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदेंगे। वह भी मेरी तरह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को खत्म होते देखना चाहते हैं। वे बहुत ज्यादा तेल खरीदने नहीं जा रहे हैं। इसलिए उन्होंने इसमें काफी कटौती कर दी है, और वे इसमें लगातार कटौती करते जा रहे हैं।"
हम पूरी दुनिया में शांति स्थापित कर रहे-ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, "हम पूरी दुनिया में शांति स्थापित कर रहे हैं... हम सभी को साथ लेकर चल रहे हैं। मुझे अभी मध्य पूर्व से फ़ोन आया है। हम वहाँ बहुत अच्छा कर रहे हैं। कई देशों ने मध्य पूर्व में शांति के लिए समझौता किया है, और किसी ने नहीं सोचा था कि वे कभी ऐसा होते देखेंगे। हमास की स्थिति, वे बहुत हिंसक लोग हैं। हम इसे दो मिनट में सुलझा सकते हैं। हम उन्हें एक मौका दे रहे हैं। उन्होंने सहमति जताई थी कि वे बहुत अच्छे और सीधे रहेंगे। वे लोगों की हत्या नहीं करेंगे। अगर वे समझौते का सम्मान नहीं करते हैं, तो उनका बहुत जल्दी निपटारा कर दिया जाएगा। मध्य पूर्व में पूर्ण शांति है; हम सभी के साथ मित्रता के स्तर पर हैं। हर देश जो एक-दूसरे से नफरत करता था, अब एक-दूसरे से प्यार करता है। किसी ने पहले ऐसा कुछ नहीं देखा था।"यूएस राष्ट्रपति और पीएम मोदी बातचीत ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही ट्रंप ने फिर दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कहा है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. ट्रंप ने यह भी चेतावनी दी थी कि अगर भारत ऐसा नहीं करता तो उसे भारी टैरिफ देना जारी रखना होगा.
उन्होंने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की और उन्होंने कहा कि भारत अब रूसी तेल का सौदा नहीं करेगा.' हालांकि जब भारत ने इस दावे को खारिज किया कि दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे पर कोई फोन कॉल हुई थी तो ट्रंप ने जवाब दिया, 'अगर वे ऐसा कहना चाहते हैं तो उन्हें भारी टैरिफ चुकाते रहना होगा और वे ऐसा नहीं चाहेंगे.' ट्रंप बार-बार रूसी तेल खरीद पर बयान ऐसे समय में दे रहे हैं, जब भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत चल रही है. अमेरिका ने भारतीय आयात पर 50% तक का शुल्क लगाया हुआ है, जिसमें 25% अतिरिक्त शुल्क अगस्त में रूस से तेल खरीद को लेकर लगाया गया था. वहीं भारत ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि उसकी ऊर्जा खरीद का निर्णय बाज़ार की स्थिति और राष्ट्रीय हितों पर आधारित है, न कि किसी राजनीतिक दबाव पर. भारत ने हमेशा यह दोहराया है कि अपने नागरिकों के लिए सस्ती और स्थायी ऊर्जा सुनिश्चित करना उसकी प्राथमिकता है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।