Hindi News
›
Video
›
India News
›
Delhi Pollution News: BJP-AAP face off over AQI, Saurabh Bhardwaj accuses them of hiding data
{"_id":"68f86c7c8a6027751707653f","slug":"delhi-pollution-news-bjp-aap-face-off-over-aqi-saurabh-bhardwaj-accuses-them-of-hiding-data-2025-10-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Delhi Pollution News: AQI को लेकर BJP-AAP आमने सामने,सौरभ भारद्वाज ने लगाए आंकड़े छिपाने के आरोप","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi Pollution News: AQI को लेकर BJP-AAP आमने सामने,सौरभ भारद्वाज ने लगाए आंकड़े छिपाने के आरोप
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 22 Oct 2025 11:02 AM IST
Link Copied
दिल्ली के प्रदूषण पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर जमकर आरोप लगाए हैं। पूर्व आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि बीजेपी असली आंकड़े छुपा रही है। दिल्ली में AQI के आंकड़े गंभीर नहीं बल्कि जानलेवा स्तर पर पहुंच चुका है। सौरभ ने कहा कि ऐसा लगता है सरकार ने AQI के डाटा में गड़बड़ी की है। मेरे फ़ोन में 600 AQI दिखा रहा है ।जिस मुख्यमंत्री को यह AQI बोलना तक बोलना नहीं अता- “ AIQ, IQ…” बोलती हैं उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं ? सुनिए ऐसा लगता है सरकार ने AQI के डाटा में गड़बड़ी की है। मेरे फ़ोन में 600 AQI दिखा रहा है ।
जिस मुख्यमंत्री को यह AQI बोलना तक बोलना नहीं अता- “ AIQ, IQ…” बोलती हैं उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं ?
दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) फिर आनमे-सामने हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को पंजाब की आप सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।सिरसा ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ाने के लिए पंजाब की भगवंत मान सरकार किसानों को पराली जलाने के लिए उकसा रही है, ताकि दिल्ली की हवा जहर बन जाए। पर्यावरण मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी बातों के समर्थन में पंजाब में पराली जलाने का एक कथित वीडियो भी दिखाया।सिरसा ने कहा, "पंजाब में किसानों को आप सरकार खेतों में पराली जलाने के लिए मजबूर कर रही है। पराली जलाने की सबसे ज्यादा घटनाएं दीवाली की रात हुईं।" उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का कारण पंजाब में पराली जलाना है। सिरसा ने कहा कि दीवाली से पहले दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 341 था, और दिवाली के बाद यह बढ़कर 356 हो गया, जो केवल 11 अंकों की बढ़ोतरी है। उन्होंने कहा, "हमें गर्व है कि हमारी सरकार ने लोगों को पारंपरिक तरीके से दीवाली मनाने का मौका दिया है। पटाखों की वजह से दीवाली के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में केवल 11 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।"
सिरसा का पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप
आम आदमी पार्टी पर लगातार हमला करते हुए सिरसा ने आरोप लगाया कि आप "धर्म की राजनीति" कर रही है। उन्होंने कहा कि हर साल सरकारें दीवाली पर पटाखों को बैन कर देती है लेकिन वहीं दूसरे धार्मिक प्रथाओं पर चुप रहती है। बकरीद पर सड़कों पर खुलेआम जानवरों की कुर्बानी दी जाति है, तब केजरीवाल कुछ नहीं कहते हैं। आम आदमी पार्टी दीवाली को बदनाम कर रही है। दिल्ली के पूर्व सिएम अरविंद केजरीवाल को पर हमला करते हुए सिरसा बोलें, 'आप ईद पर मुस्लिम समुदाय द्वारा बकरों की कुर्बानी को चुनौती देगी? उन्होंने आगे कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वे धार्मिक राजनीति करना बंद करे।"
दीवाली के बाद दिल्ली की हवा जहरीली
इससे पहले मंगलवार को दिल्लीवासियों की सुबह घने धुंध के साथ हुई, क्योंकि रात भर भारी पटाखे फोड़ने के बाद वायु गुणवत्ता (AQI) 'रेड ज़ोन' में आ गयी थी। पिछले सप्ताह, सुप्रीम कोर्ट ने 19 और 20 अक्टूबर को दो घंटों - सुबह 6 बजे से 7 बजे तक और रात 8 बजे से 10 बजे तक के लिए ग्रीन पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल की इजाजत दी थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।