{"_id":"5e8772158ebc3e6fed131de9","slug":"maharashtra-maha-vikas-aghadi-parties-did-not-like-pm-modi-appeal","type":"story","status":"publish","title_hn":"महाराष्ट्रः महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों को रास नहीं आई मोदी की अपील","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
महाराष्ट्रः महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों को रास नहीं आई मोदी की अपील
मुंबई ब्यूरो, अमर उजाला
Published by: Amit Mandal
Updated Fri, 03 Apr 2020 10:57 PM IST
विज्ञापन
शिवसेना सांसद संजय राउत
- फोटो : ANI
विज्ञापन
कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में सामूहिक शक्ति प्रदर्शन के लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे दीये जलाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार के तीनों राजनीतिक दलों को रास नहीं आई है। वहीं, मोदी के आह्वान को लेकर एनसीपी में दो राय है।
Trending Videos
शुक्रवार की सुबह 9 बजे पीएम मोदी के दूरदर्शन पर की गई दीपक जलाने की अपील के बाद एनसीपी के प्रवक्ता और प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने त्वरित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, हमने सोचा था कि प्रधानमंत्री चूल्हा जलाने की बात करेंगे। लेकिन साहब दीये जलाने का उपदेश दे गए। मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित किया लेकिन उनके भाषण से देशवासियों को घोर निराशा लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, एनसीपी के विधायक रोहित पवार ने मोदी की अपील का समर्थन किया हैं। रोहित ने ट्वीट कर लिखा कि दीयों के माध्यम से देश को कोरोना विरोध में एकजुट करने का प्रधानमंत्री का लक्ष्य होगा। यदि यही लक्ष्य है तो उनका स्वागत करना चाहिए। रोहित ने कहा कि सोशल मीडिया अकाऊंट पर राष्ट्रधव्ज का डीपी रखकर एकता के संदेश को अधिक मजबूत करें।
उम्मीद है लोग अपना घर नहीं जलाएंगे: संजय राऊत
पीएम मोदी की दीए जलाने की अपील पर शिवसेना सांसद व प्रवक्ता संजय राऊत ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब लोगों को ताली बजाने के लिए कहा तब लोग सड़कों पर भीड़ करके ढोल बजाने लगे। मुझे उम्मीद है कि ये लोग अब अपने घरों को नहीं जलाएंगे। राऊत ने कहा कि साहब लोगों के काम और पेट के बारे में कुछ बोलिए।
कोरोना को लेकर गंभीर बनें पीएमः थोरात
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष व प्रदेश के राजस्व मंत्री बाला साहब थोरात ने कहा है कि कोरोना के प्रकोप में प्रधानमंत्री मोदी को कोई नीतिगत निर्णय लेना चाहिए न की देश में ताली बजाओ व दिया जलाओ जैसे इवेंट की अपील करनी चाहिए। हम देश के प्रधानमंत्री मोदी से कोरोना के चलते पैदा हुई परिस्थितियों को लेकर गंभीर होने की अपेक्षा करते हैं। फिलहाल वे जो कर रहे वैसा एक प्रधानमंत्री से अपेक्षित नहीं है। यह उचित नहीं है।
मैं दीये नहीं जलाऊंगा: आव्हाड
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बड़बोले नेता व गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि भारत में आधे लोगों के घरों में अनाज नहीं है। प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि घरों में अंधेरा करके दीये जलाइए। मैं दीये नहीं जलाऊंगा। मैं लोगों के लिए काम कर रहा हूं। मुझे लोगों का सहारा बनना है। मैं दीये के तेल से देश की राष्ट्रीय संपत्ति खर्च नहीं करूंगा।
कांग्रेस गंभीर नहीं : चंद्रकांत पाटील
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान को इवेंट बताने वाले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात को कोरोना वायरस की स्थिति की गंभीरता नहीं पता है। मोदी ने जनता का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया है। इस प्रयास में थोरात जनता का मजाक न उड़ाए। प्रधानमंत्री क्या करें, इस बारे में सलाह देने के बजाय थोरात को केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए अनाज को राशन दुकानों पर गरीबों को वितरित करवाना चाहिए।