सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra News update local body elections Mumbai Pune Nagpur politics crime and other News in Hindi

Maharashtra Updates: बारामती नगर परिषद के लिए आठ NCP प्रत्याशी निर्विरोध चुने; बुजुर्ग महिला से 32 लाख की ठगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: लव गौर Updated Sat, 22 Nov 2025 02:03 AM IST
विज्ञापन
Maharashtra News update local body elections Mumbai Pune Nagpur politics crime and other News in Hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बारामती नगर परिषद के लिए आठ राकांपा उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए
Trending Videos

बारामती नगर परिषद चुनाव के लिए प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन वापस लेने के बाद अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के आठ उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी एनसीपी और भाजपा बारामती में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि एनसीपी (शरद पवार गुट), राष्ट्रीय समाज पक्ष और वंचित बहुजन अघाड़ी ने गठबंधन किया है।

41 पार्षद सीटों और परिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। मतदान 2 दिसंबर को होगा। वरिष्ठ राकांपा नेता और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विश्वासपात्र किरण गूजर ने कहा, "राकांपा ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और उनमें से आठ निर्विरोध चुने गए हैं। बारामती नगर परिषद के इतिहास में यह पहली बार है कि आठ उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था और आठ वार्डों में प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों ने दौड़ से नाम वापस ले लिया।


72 साल की महिला से 32 लाख रुपये की ठगी
मुंबई में फर्जी आपराधिक मामले की धमकी देकर वरिष्ठ नागरिक को ठगने का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि शहर में 72 वर्षीय एक महिला ने धोखेबाजों के हाथों 32.8 लाख रुपये गंवा दिए। उपनगरीय मुलुंड में रहने वाली शिकायतकर्ता के अनुसार, उसके पति को एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को "कोलाबा अपराध शाखा" का अधिकारी बताया।

परिवार के बारे में जानकारी मांगते हुए व्यक्ति ने दावा किया कि उनके बैंक खाते के माध्यम से धन शोधन से जुड़े 2.5 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था और 25 लाख रुपये कमीशन के रूप में जमा किए गए थे। उसने उन्हें यह बात किसी को न बताने की भी चेतावनी दी, वरना उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। अगले दिन पुलिस अधिकारी की वर्दी पहने एक और धोखेबाज ने वीडियो कॉल के ज़रिए उस जोड़े से संपर्क किया।

महिला ने उसे बताया कि उनके बैंक खाते में 37 लाख रुपये और लॉकर में कुछ सोने के गहने हैं। जालसाज ने उसे 32.8 लाख रुपये उसके बताए बैंक खाते में ट्रांसफर करने को कहा और दावा किया कि यह जांच के लिए जरूरी है। गिरफ्तारी के डर से महिला बैंक गई और आरटीजीएस के ज़रिए रकम ट्रांसफर कर दी। उसने भुगतान की पर्ची भी उसे व्हाट्सएप पर भेज दी।


बाद में जब उसने अपने दामाद को घटना के बारे में बताया तो उसने तुरंत उसे शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। इसके बाद महिला ने पूर्वी क्षेत्र साइबर सेल से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। एक साइबर पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

अपहरण और यौन उत्पीड़न के आरोप में लड़का गिरफ्तार

बीड जिले के कैज कस्बे में एक लड़की का कथित तौर पर अपहरण करने और उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने एक लड़के को गिरफ्तार किया है। लड़की के पिता ने गुरुवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और मोबाइल ट्रैकिंग के ज़रिए लड़की और आरोपी लड़के का पता लगा लिया।

बाद में दोनों को कैज पुलिस थाने लाया गया। जांच के दौरान लड़की ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसका यौन उत्पीड़न किया। बयान के आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के साथ-साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद लड़की को महिला आश्रय गृह भेज दिया गया, जबकि लड़के को किशोर सुधार गृह भेज दिया गया।

नीलेश राणे ने कंकावली में मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं का आरोप लगाया

शिवसेना विधायक नीलेश राणे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सिंधुदुर्ग जिले के कंकावली में मतदाता सूची में फर्जी मतदाता हैं। रिटर्निंग ऑफिसर को लिखे पत्र में राणे ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे समीर नलवाडे वार्ड नंबर 7 में मकान नंबर 422 में रहते हैं।

लेकिन दो मुस्लिम व्यक्तियों को, जो इस घर में नहीं रहते हैं, 20 अन्य लोगों के साथ यहां निवासी दिखाया गया है। राणे, जिनकी पार्टी सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है, ने आगे कहा कि मतदाता सूची में कुछ घर ऐसे हैं ही नहीं, जबकि कुछ व्यावसायिक संपत्तियां हैं। कुडाल विधायक ने कहा कि जिस जगह पर सिर्फ़ 2-3 लोग रह सकते हैं, उसे 20-25 लोगों का घर दिखाया गया है। 




 

दानवे ने उर्दू पर्चे पर भाजपा के 'पाखंड' पर सवाल उठाए

उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना नेता अंबादास दानवे ने आगामी नगर निकाय चुनावों में एक उम्मीदवार द्वारा उर्दू प्रचार सामग्री का इस्तेमाल करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की "दोहरे मानदंड" की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वह उर्दू के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन भाजपा द्वारा उर्दू चुनावी पर्चे प्रकाशित करना पाखंड है, क्योंकि पार्टी निश्चित रूप से इसी बात के लिए शिवसेना (यूबीटी) या कांग्रेस की आलोचना करती।

इससे पहले गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में दानवे ने एक भाजपा उम्मीदवार का उर्दू पैम्फलेट साझा किया था और पूछा था कि क्या दिल्ली में उसके शीर्ष नेताओं ने इसे मंजूरी दी है। उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, "अगर भाजपा उर्दू में लिखती है तो यह स्वीकार्य है। अगर हम ऐसा करते हैं तो यह स्वीकार्य नहीं है। वे वोट के लिए उर्दू भाषी समुदाय का समर्थन भी मांग रहे हैं।"

कपड़े सुखाते समय महिला को करंट लगा; बचाने आए बेटे की भी मौत

नागपुर शहर के खापरखेड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कपड़े सुखाते समय एक महिला और उसके बेटे की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जयभोले नगर में हुई घटना में निर्मला उत्तम सोनटक्के (51) और उनके बेटे लोकेश उत्तम सोनटक्के (31) की जान चली गई।

निर्मला कपड़े सुखाने के लिए धातु के तार पर लटका रही थीं, तभी तार ऊपर से गुज़र रही बिजली की लाइन के संपर्क में आ गई और उन्हें तुरंत करंट लग गया। उनकी चीख सुनकर उनका बेटा लोकेश, जो नाइट शिफ्ट से लौटा था और सो रहा था उन्हें बचाने दौड़ा। जैसे ही उसने उन्हें छुआ, उसे भी बिजली का घातक झटका लगा। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
 

बाल ठाकरे के स्मारक का निर्माण जनवरी 2027 तक पूरा होने की उम्मीद: उद्धव

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का स्मारक उनके जन्म शताब्दी वर्ष जनवरी 2027 तक बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है। यह बात उनके बेटे और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कही। ठाकरे ने मुंबई के दादर इलाके में शिवाजी पार्क स्थित स्मारक स्थल का भी दौरा किया।

इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र सरकार ने बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक सार्वजनिक ट्रस्ट का पुनर्गठन किया और उद्धव ठाकरे को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया। पूर्व मंत्री सुभाष देसाई को ट्रस्ट का सचिव नियुक्त किया गया, जबकि उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे, जो विधायक और पूर्व मंत्री हैं, को सदस्य बनाया गया।

उद्धव ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, "मैं काम का जायजा लेने आया था। ट्रस्ट की जल्द ही बैठक होगी और काम शुरू हो जाएगा। यह असंभव है कि 23 जनवरी, 2026 (दिवंगत नेता की जयंती) को काम पूरा हो जाए। लेकिन मुझे विश्वास है कि जब जनवरी 2027 में बालासाहेब 100 साल पूरे करेंगे, तब स्मारक पूरा हो जाएगा और जनता के लिए खोल दिया जाएगा।"


 

दाह संस्कार के दौरान आग लगने से एक की मौत, चार घायल

नागपुर शहर के वाथोडा श्मशान घाट पर चिता पर डीजल डालते समय भड़की आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि विनोद पुंडलिकराव मुंघाटे (66) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि घायलों में से एक ज्ञानेश्वर गायकवाड़ की हालत गंभीर है।

यह घटना सुशीलाबाई हरिभाऊ मुंघाटे (83) के अंतिम संस्कार के दौरान हुई। विनोद और अन्य लोग चिता के पास खड़े थे तभी आग भड़क उठी और उनके कपड़ों में आग लग गई।

मराठी भाषा विवाद पर भाजपा नेता राम कदम की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- भाषा के नाम पर राजनीति घृणित
ठाणे छात्र आत्महत्या मामले पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि मराठी महाराष्ट्र की प्राथमिक भाषा थी, है और रहेगी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दूसरी भाषाओं से नफरत की जाए। उन्होंने कहा कि भाषा संवाद का माध्यम है और हर राज्य अपनी भाषा पर स्वाभिमान रखता है, लेकिन जब भाषा के नाम पर हिंसा हो और किसी की जान जाए, तो यह बेहद शर्मनाक राजनीति है। कदम ने कहा कि महाराष्ट्र में कुछ राजनीतिक दल अपना जनाधार खो चुके हैं और अब नए समर्थन की तलाश में भाषा के नाम पर तनाव पैदा कर रहे हैं। उन्होंने छात्र की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण, ठाणे में एसयूवी ट्रक से टकराई; दो युवकों की मौत
ठाणे के पास जेएनपीए-पनवेल रोड पर शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार एसयूवी कंटेनर ट्रक से पीछे से टकरा गई। हादसे में नवी मुंबई के रहने वाले हितेंद्र संजय पाटिल (22) और श्रीनाथ चंद्रलेखर (22) की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार घटना में लापरवाही और तेज रफ्तार प्राथमिक कारण प्रतीत होते हैं। पनवेल पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मराठी-हिंदी विवाद जानबूझकर भड़काया गया- राजू वाघमारे
ठाणे छात्र आत्महत्या मामले पर शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी भाषाओं को लेकर कोई विवाद कभी मौजूद नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मुंबई और पूरे राज्य में दोनों भाषाओं का सम्मान होता है, लेकिन अब UBT नेतृत्व की मंशा सामने आ गई है, जो इस मुद्दे को जानबूझकर उछाल रहा है। वाघमारे ने कहा कि UBT और MNS मिलकर मराठी और हिंदी भाषी समुदायों के बीच अनावश्यक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह कृत्रिम विवाद सिर्फ नफरत फैलाने और राजनीतिक फायदे के लिए खड़ा किया गया है, जिसे जनता अब समझने लगी है।

नायलॉन मांझा पर कड़ा प्रतिबंध लगाने की मांग, विधान परिषद उपाध्यक्ष ने लिखी चिट्ठी
महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोर्हे ने नायलॉन मांझा की बिक्री रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार को भेजे प्रतिनिधित्व में कहा कि नायलॉन मांझा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और इसकी ऑनलाइन बिक्री भी तुरंत रोकी जाए। गोर्हे ने बताया कि सरकार के प्रतिबंध के बावजूद कमजोर अमल के कारण हालात गंभीर बने हुए हैं। उन्होंने वर्धा, नाशिक, भिवंडी सहित कई जगहों में नायलॉन मांझा से हुई मौतों का उल्लेख करते हुए उत्पादन, बिक्री, भंडारण और परिवहन पर भी कड़ी पाबंदियों की मांग की।

पुणे पुलिस ने एमपी में अवैध हथियार फैक्ट्रियों पर छापा
पुणे पुलिस ने मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के उमरटी गांव में अवैध हथियार निर्माण इकाइयों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 47 लोगों को हिरासत में लिया। छापे में दो पिस्तौल, मैगजीन और 100 से अधिक कच्चे बैरल सहित बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया गया।
105 सदस्यीय टीम द्वारा चार फैक्ट्रियों को ध्वस्त भी किया गया। कार्रवाई डीसीपी सोमय मुंडे के नेतृत्व में की गई, जिसमें क्राइम ब्रांच, ड्रोन, साइबर और सर्विलांस यूनिट की टीमें शामिल थीं।

अजित पवार के काफिले से टकराई मोटरसाइकिल, पति-पत्नी और दो नाबालिग बेटियां घायल


महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के काफिले में शामिल एक वाहन से टकरा कर शनिवार को पति-पत्नी और उनकी दो नाबालिग बेटियां जख्मी हो गईं। बीड जिले की पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक अजित पवार के काफिले में शामिल दमकल से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई थी। पुलिस ने बताया कि ये हादसा धारूर तहसील के तहत आने वाली तेलगांव-धरूर रोड पर हुआ। उपमुख्यमंत्री परभणी से धारूर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले में शामिल दमकल की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में विष्णु सुदे, उनकी पत्नी कुसुम और उनकी तीन और सात साल की दो बेटियां घायल हो गईं। उन्होंने बताया कि उन्हें तत्काल धारुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए अंबेजोगाई स्थित स्वामी रामानंद तीर्थ ग्रामीण राजकीय चिकित्सा अस्पताल भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना की वजह से तेलगांव-धारुर मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात जाम हो गया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल वाहनों को जब्त कर लिया है, लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed