Maharashtra: शिवसेना यूबीटी ने शीर्ष नेता को पार्टी से निष्कासित किया; मुंबई में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
भारत के सबसे बड़े डिजिटल अरेस्ट घोटालों में से एक में साइबर जालसाजों ने इस साल 19 अगस्त से 8 अक्तूबर के बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी बनकर मुंबई के एक व्यवसायी से 58 करोड़ रुपये की ठगी की थी। अधिकारी ने बताया कि पूरा रैकेट क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन के जरिए संचालित होता था और चुराई गई धनराशि कई क्रिप्टो वॉलेट के जरिए विदेश भेजी जाती थी। जांचकर्ताओं ने पाया कि यह गिरोह कई कमीशन-आधारित बैंक खातों के जरिए काम करता था।
यह घोटाला तब सामने आया जब मुंबई के एक व्यवसायी ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें सीबीआई अधिकारी होने का दावा करने वाले किसी व्यक्ति का फोन आया था। कॉल करने वाले ने आधिकारिक पूछताछ की आड़ में उन्हें वीडियो कॉल में शामिल होने के लिए धमकाया और कई घंटों में उनके खातों से 58 करोड़ रुपये निकाल लिए। जांच के दौरान साइबर पुलिस को पता चला कि यह कोई अकेला मामला नहीं था, बल्कि एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा था जो एक साल से भी ज्यादा समय से भारतीय नागरिकों को निशाना बना रहा था।
मध्य रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों और 40 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज
सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मुंबई में पिछले हफ्ते गैरकानूनी प्रदर्शन करने के लिए मध्य रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों और 40 सदस्यों या समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मध्य रेलवे मजदूर संघ (सीआरएमएस) के पदाधिकारियों और समर्थकों ने छह नवंबर को व्यस्त छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर लगभग एक घंटे के लिए उपनगरीय लोकल ट्रेन सेवा रोक दी थी। यह विरोध नौ जून को मुंब्रा ट्रेन दुर्घटना मामले में इंजीनियरों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के विरोध में किया गया था।
एक अधिकारी ने बताया कि इस अचानक हुई हड़ताल के कारण लोकल ट्रेन सेवाओं में बाधा आई। प्रदर्शन के बाद कुछ समय में दक्षिण मुंबई के सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास एक उपनगरीय ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। सीआरएमएस प्रदर्शनकारियों ने 5.30 बजे से 6.30 बजे तक सीएसएमटी पर इकट्ठा होकर जीआरपी के पुलिस महानिदेशक के खिलाफ नारे लगाए। पुलिस ने पहले ही पांच या उससे अधिक लोगों के जमावड़े पर प्रतिबंध के आदेश जारी किए थे।
ढाई घंटे तक प्रभावित रही उपनगरीय लोकल ट्रेन की आवाजाही
बेलापुर-उरण मार्ग पर उपनगरीय लोकल ट्रेन की आवाजाही बुधवार को लगभग ढाई घंटे तक प्रभावित रही। यह परेशानी रेलवे ट्रैक के पास स्थित पेट्रोलियम पाइपलाइन में रिसाव होने के कारण हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि खरकोपर और उरण के बीच ट्रेन सेवाएं 1:10 बजे से 4:45 बजे तक रोकी गईं, क्योंकि ओवरहेड वायर को बिजली आपूर्ति से अलग कर दिया गया था। प्रवक्ता ने बताया, बेलापुर-उरण उपनगरीय मार्ग और इसके बगल की माल लाइन की ओवरहेड वायर को सावधानी के तौर पर बंद कर दिया गया, क्योंकि पाइपलाइन से पेट्रोलियम उत्पाद का रिसाव हुआ था।
महाराष्ट्र में 435 पंजीकृत राजनीतिक पार्टियां: राज्य निर्वाचन आयोग की अपडेटेड सूची जारी
महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी नई अधिसूचना में बताया है कि राज्य में कुल 435 राजनीतिक दल पंजीकृत हैं, जिनमें राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और गैर-मान्यता प्राप्त दल शामिल हैं। यह सूची स्थानीय निकाय चुनावों से पहले जारी की गई है।
आयोग की ओर से यह अपडेटेड सूची महाराष्ट्र सरकार के राजपत्र (गजट) में 8 नवंबर को प्रकाशित की गई। गजट के अनुसार, नई सूची में शामिल 5 राष्ट्रीय राजनीतिक दल,5 राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल, 9 अन्य राज्यों के महाराष्ट्र-स्तरीय दल और 416 पंजीकृत लेकिन गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल हैं। इसके अलावा आयोग ने 194 स्वतंत्र चुनाव चिह्नों की सूची भी जारी की है, जिन्हें आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में आवंटित किया जाएगा।
जैन ट्रस्ट संपत्ति विवाद: आदेश के बावजूद बिक्री रद्द करने की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं
यह जमीन पुणे के पॉश इलाके मॉडल कॉलोनी में स्थित है, जहां जैन छात्रों का हॉस्टल और भगवान महावीर का मंदिर है। यह संपत्ति इसी साल की शुरुआत में सेठ हीराचंद नेमचंद मेमोरियल ट्रस्ट ने गोकले लैंडमार्क्स LLP को ₹311 करोड़ में बेची थी।
जानकारी के मुताबिक, कुल राशि में से ₹230 करोड़ का भुगतान किया जा चुका था, जबकि बाकी रकम हॉस्टल पुनर्विकास के रूप में दी जानी थी। हालांकि इस डील का जैन समाज, छात्रों, पूर्व छात्रों और संतों ने कड़ा विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों ने सौदा रद्द करने की इच्छा जताई थी। लेकिन, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन कार्यालय के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि अभी तक दोनों में से किसी ने भी रद्दीकरण की कानूनी प्रक्रिया के लिए विभाग से संपर्क नहीं किया है।
कांग्रेस की विचारधारा महाराष्ट्र में लाएगी बेहतर दिन: हर्षवर्धन सापकाळ
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो समाज के सभी वर्गों को गले लगाती है और एकता व धर्मनिरपेक्षता की पक्षधर है। सपकाल ने ये बयान मंगलवार (11 नवंबर) को मुंबई के तिलक भवन स्थित एमपीसीसी मुख्यालय में उस वक्त दिया, जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ नेता अशोक जगदाले ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा।
हमने कभी सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया: अजीत पवार
पवार ने कहा, "हमने कभी सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया और न ही कभी अहंकार किया। सत्ता का दुरुपयोग लंबे समय तक नहीं चलता। लोग हमें आठ लाख वोटों के अंतर से इसलिए चुनते हैं, क्योंकि हम उनके लिए ईमानदारी से काम करते हैं। जनता और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की बदौलत ही हम चुनाव जीतते रहते हैं।"
पवार मुंबई के महिला विकास मंडल हॉल में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे, जहां आष्टी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा विधायक भीमराव धोंडे अपने कई समर्थकों के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हुए।
शिवसेना जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से खड़ी: शिंदे
सत्तारूढ़ शिवसेना में शामिल होने वालों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के पूर्व विधायक और प्रवक्ता सुधाकर भालेराव, मुंबई के वर्ली कोलीवाड़ा से कोली समुदाय के प्रतिनिधि और लातूर, बीड, पुणे, बारामती, श्रीरामपुर, देवलाली, उल्हासनगर, सांगली, तासगांव, कोल्हापुर और चांदगढ़ के स्थानीय नेता शामिल थे।
नेताओं का स्वागत करते हुए शिंदे ने कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां काम करने वालों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा, "पार्टी हमेशा आम लोगों, पिछड़े वर्गों और जमीनी स्तर पर काम करने वालों के कल्याण के लिए काम करेगी।"
बीएमसी चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर
In a significant organisational reshuffle ahead of the upcoming Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) elections, the BJP has appointed four new general secretaries to its Mumbai unit.
— ANI (@ANI) November 12, 2025
Rajesh Shirwadkar, Ganesh Khaparkar, Acharya Pawan Tripathi, and Shweta Parulekar have been… pic.twitter.com/HxFZRbU2IR