सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra News update Mumbai Pune Nagpur local body elections politics crime and other Hindi News

Maharashtra Updates: महाराष्ट्र के रायगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी युवकों की कार, 6 की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: लव गौर Updated Thu, 20 Nov 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन
Maharashtra News update Mumbai Pune Nagpur local body elections politics crime and other Hindi News
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई क्षेत्रीय इकाई ने 25 किलोग्राम से अधिक कीमती नशीले पदार्थ नष्ट किए, जिनमें कोकीन, हाइड्रो गांजा और कैनाबिस गमीज शामिल हैं। ये सभी नशीले पदार्थ नवी मुंबई के एक ड्रग सिंडिकेट से जब्त किए गए थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।   
Trending Videos


एनसीबी के मुताबिक, जब्त किए गए इन नशीले पदार्थों को बुधवार को तलोजा में मुंबई कचरा प्रबंधन लिमिटेड में आग में जलाकर नष्ट किया गया। यह माल एक लंबे समय से चल रही उस कार्रवाई में पकड़ा गया था, जो नशीले पदार्थों के अंतरराष्ट्रीय  नेटवर्क और उनके वित्तीय नेटवर्क से जुड़ी थी। दो आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। विस्तृत जांच और संयुक्त कार्रवाई के बाद गिरोह के सरगना का पता लगा लिया गया। उसे मलयेशिया से भारत वापस भेजा गया और फिर गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ब्यूरो ने कहा, गहन जतांच के बाद अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें सरगना, उसके मुख्य सहयोगी, हवाला ऑपरेटर, भंडारण से जुड़े लोग और अलग-अलग जगहों के डिस्ट्रीब्यूटर आदि शामिल हैं। वित्तीय जांच के बाद सरगना से जुड़े 10 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्तियों को भी जब्त किया गया है।

महाराष्ट्र सरकार ने लाडकी बहिन योजना की ई-केवाईसी की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाई
महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं और लाभार्थियों के सामने आई अन्य कठिनाइयों को देखते हुए 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन' योजना के तहत ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है।

इससे पहले लाभार्थियों को 18 नवंबर तक ई-केवाईसी पूरा करने का निर्देश दिया गया था। हालाँकि, महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने एक बयान में कहा कि राज्य भर में प्रतिकूल मौसम और अन्य बाधाओं के कारण कई पात्र महिलाएं समय पर प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रही हैं।

तटकरे ने कहा कि समय सीमा बढ़ाने से योजना के तहत लाभ की निरंतरता और निर्बाधता सुनिश्चित होगी। महायुति सरकार द्वारा पिछले साल जुलाई में शुरू की गई यह प्रमुख योजना लगभग 2.3 करोड़ महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

महिला पुलिसकर्मी ने पॉक्सो मामले में गवाह को धमकाया, रिश्वत मांगी; गिरफ्तार
एक महिला पुलिस उप-निरीक्षक को पॉक्सो मामले के एक प्रमुख गवाह को दूसरे मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे 50,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में नागपुर जिला अदालत परिसर से गिरफ्तार किया गया है। 

आरोपी, जिसकी पहचान दीक्षा तजाणे के रूप में हुई है, उसने कथित तौर पर गवाह को, जो नाबालिग पीड़िता की रिश्तेदार बताई जा रही है, आरोपी की ओर से धमकाया। यह मामला मंगलवार को तब सामने आया जब गवाह ने अदालत में बयान दिया और धमकी और रिश्वत की मांग का खुलासा किया। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गवाह ने यह भी गवाही दी कि उसने तजाणे को पहले ही 20,000 रुपये दे दिए हैं। इस नाटकीय गवाही के बाद, सहायक लोक अभियोजक सरोज खापर्डे ने अदालत में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। अदालत के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए, सदर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तजाणे को अदालत परिसर से हिरासत में ले लिया।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अमोल देशमुख ने बताया कि अभियोजक की शिकायत और अदालत के आदेश के बाद तुरंत कार्रवाई की गई। पॉक्सो मामले में पीड़िता एक छात्रा है जो नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। आरोपी लीलाधर मनसाराम समर्थ (37) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

महिला ने 20 दिन के बेटे को नदी में फेंककर मार डाला, गिरफ्तार

गोंदिया जिले में वैनगंगा नदी में अपने नवजात बेटे को फेंककर उसकी हत्या करने के आरोप में एक 22 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि 17 नवंबर को किसी ने उसका बच्चा चुरा लिया था।

आरोपी ने प्रथम दृष्टया अपराध इसलिए किया क्योंकि वह काम करना चाहती थी, लेकिन उसका पति बच्चा पैदा करने पर अड़ा था। पुलिस ने बताया कि उसे लगा कि बच्चे की वजह से उसे घर पर ही रहना पड़ेगा।पुलिस ने बताया कि नवजात का शव नदी से निकाला गया।

साइबर धोखाधड़ी में एक बुजुर्ग व्यक्ति को 26 लाख रुपये का चूना

मुंबई के एक 81 वर्षीय व्यक्ति को एक साइबर जालसाज ने लगभग 26 लाख रुपये का चूना लगा दिया। जालसाज ने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताया। मुंबई सेंट्रल निवासी और उत्तर रेलवे से सेवानिवृत्त जूनियर इंजीनियर, शिकायतकर्ता को 12 नवंबर को एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को उनके बैंक का प्रतिनिधि बताया। इसके तुरंत बाद उसने वीडियो कॉल करके पीड़ित को झूठा बताया कि उसका जीवन प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया है। जानकारी सत्यापित करने के बहाने जालसाज ने वरिष्ठ नागरिक का डेबिट कार्ड नंबर और पिन प्राप्त करने की कोशिश की।

हालांकि, शिकायतकर्ता ने जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया और गड़बड़ी का संदेह होने पर अपना फोन बंद कर दिया। एक घंटे बाद जब उन्होंने फोन वापस लगाया, तो उन्हें बैंक से कई मैसेज मिले। पुलिस ने बताया कि जालसाज ने आठ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए और पीड़ित के खाते से लगभग 26 लाख रुपये कई अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिए। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिक ने तुरंत साइबर पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई।

पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने पर राकांपा (एसपी) कार्यकर्ता पर एफआईआर
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में राकांपा (एसपी) के कार्यकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि, अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। घटना सोमवार को मुंब्रा इलाके में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई, जिसमें 15-20 लोग जुटे थे। एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यापारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

शरद पवार की पार्टी को लगा बड़ा झटका, इस बड़े नेता के बेटे ने दिया इस्तीफा 

राकांपा (शरद पवार) के नेता अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख ने गुरुवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया। शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में सलिल पूर्व जिला परिषद सदस्य थे। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफा की जानकारी साझा की।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीनों से वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और पार्टी को समय भी नहीं दे पा रहे थे। उन्होंने शरद पवार, पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और एनसीपी (शरद पवार) के जिला अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

महाराष्ट्र के रायगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी युवकों की कार, 6 की मौत

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के तमहिनी घाट में पिकनिक मनाने गए छह युवकों की एक हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि युवकों की एसयूवी 400 फीट गहरी खाई में गिर जाने से 6 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार तड़के हुई, लेकिन पुलिस को गुरुवार सुबह ही इसकी सूचना मिली। उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से वाहन का पता लगाया गया। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 से 22 साल की उम्र के ये सभी पीड़ित सोमवार देर शाम एक थार एसयूवी में पुणे से निकले थे। रायगढ़ और पुणे जिलों को जोड़ने वाला एक सुंदर पहाड़ी मार्ग, तमहिनी घाट, एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल है।

उत्तम नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, "वे अगले दिन वापस नहीं लौटे, इसलिए 19 नवंबर को परिवार के सदस्यों ने पुणे के उत्तम नगर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। उनके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन तमहिनी घाट पाई गई। फिर मानगांव पुलिस को सूचित किया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया।"

पुलिस ने खोजबीन के दौरान सड़क के एक मोड़ पर टूटी हुई सुरक्षा रेलिंग मिलने के बाद ड्रोन की मदद से घाटी में एक पेड़ में फंसी एसयूवी का पता लगाया। पुलिस ने बताया कि रायगढ़ पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों की एक बचाव टीम ने गुरुवार दोपहर शव बरामद किए।

मृतकों की पहचान शाहजी चव्हाण (22), पुनीत शेट्टी (20), साहिल बोटे (24), महादेव कोली (18), ओंकार कोली (18) और शिवा माने (19) के रूप में हुई है, जो सभी उत्तम नगर निवासी हैं। एसयूवी बोटे के दोस्त की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed