सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra opposition leader Wadettiwar says that Rahul Gandhi a qualified leader but not good orator

Maharashtra: 'राहुल योग्य नेता, लेकिन अच्छे वक्ता नहीं', विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का चौंकाने वाला बयान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे Published by: आदर्श शर्मा Updated Mon, 09 Oct 2023 08:08 PM IST
विज्ञापन
सार

महाराष्ट्र में कांग्रेस के विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार के एक बयान ने कांग्रेसियों को अचरज में डाल दिया। एक कार्यक्रम के दौैरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी योग्य नेता, लेकिन अच्छे वक्ता नही हैं। राजनीति की खासियत हर राजनेता को लगता है कि वह युवा हैं।

Maharashtra opposition leader Wadettiwar says that Rahul Gandhi a qualified leader but not good orator
विजय वडेट्टीवार (फाइल फोटो) - फोटो : फेसबुक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। जिसके बाद से ही राजनीतिक सरर्गियां बढ़ गई है। सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, महाराष्ट्र में कांग्रेस के विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार के एक बयान ने कांग्रेसियों को अचरज में डाल दिया। एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ गवर्नेंस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को राजनीति में एक अच्छा वक्ता होने का महत्व समझाते हुए वडेट्टीवार ने अपने ही पार्टी के नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी कर दी। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक योग्य नेता हैं, लेकिन वह एक अच्छे वक्ता नहीं हैं। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में आपका एक अच्छा वक्ता होना जरूरी है। 
loader


वहीं अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को राजनीति में युवा पीढ़ी को मौका देना चाहिए। लोग 70, 80 और 90 साल की उम्र तक राजनीति में रहते हैं। लेकिन नई पीढ़ी को आने देना चाहिए। कार्यक्रम में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर भी मौजूद थे। वहीं वडेट्टीवार ने चुटकी लेते हुए कहा कि राजनीति की खासियत यह है कि हर राजनेता को लगता है कि वह युवा हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता ने वडेट्टीवार ने कहा, जब मैंने पहली बार चुनाव लड़ा, तो मुझे (चुनाव लड़ने के लिए) 78,000 रुपये मिले। लेकिन यह मत पूछिए कि कितने फंड की जरूरत है, नहीं तो चुनाव आयोग मेरे पीछे पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने वाले अच्छे लोगों को अवसर मिल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed