सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Raj Thackeray claims 9.6 million fake voters added Allegations against the Election Commission

Maharashtra: राज ठाकरे का दावा- महाराष्ट्र में जोड़े गए 96 लाख फर्जी वोटर, सुधार तक चुनाव टालने की उठाई मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 20 Oct 2025 11:53 AM IST
विज्ञापन
सार

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में 96 लाख फर्जी वोटर जोड़े गए हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि जब तक वोटर लिस्ट की जांच नहीं होती, चुनाव न कराए जाएं। विपक्षी दलों ने भी समर्थन जताया है। साथ ही एक नवंबर को चुनाव आयोग के खिलाफ मुंबई में बड़ा विरोध मार्च निकाला जाएगा।

Maharashtra Raj Thackeray claims 9.6 million fake voters added Allegations against the Election Commission
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में होने वाले निकाय चुनावों से पहले सियासत में गर्माहट तेज हो गई है। राजीनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी अपने तरम पर पहुंच गई है। इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने बड़ा दावा करते हुए चुनाव आयोग का घेराव किया है। उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र में होने वाले निकाय चुनावों से पहले करीब 96 लाख फर्जी वोटर वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं। उन्होंने इसे राज्य और देश के मतदाताओं का अपमान बताते हुए चुनाव आयोग से मांग की है कि जब तक वोटर लिस्ट की जांच और सफाई नहीं हो जाती, तब तक चुनाव न कराए जाएं।

Trending Videos

राज ठाकरे ने ये बात रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारे पास विश्वसनीय जानकारी है कि 96 लाख फर्जी वोटर जोड़े गए हैं। सभी शाखा अध्यक्ष और ग्रुप प्रमुख घर-घर जाकर वोटर लिस्ट की जांच करें। जब तक यह साफ नहीं होता, तब तक चुनाव न हों।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Mumbai: मुंबई के कफ परेड की एक चॉल में लगी आग;  हादसे में एक शख्स की मौत, तीन लोग घायल

दावे पर विपक्ष ने जताई एकजुटता
राज ठाकरे के आरोपों के बाद मामले में विपक्षी दलों ने एकजुटता दिखाते हुए आयोग पर निशाना साधा। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि जल्द ही पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, शरद पवार और अन्य विपक्षी नेता मिलकर चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मुद्दा उठाएंगे।

राउत ने आरोप लगाया कि हर चुनाव में मैच फिक्सिंग की जा रही है। भाजपा चुनावों में गड़बड़ी करके जीत रही है। राउत ने कहा कि एक नवंबर को मुंबई में चुनाव आयोग के खिलाफ एक बड़ा मार्च निकाला जाएगा, जिसमें सभी विपक्षी नेता शामिल होंगे।
 
शिंदे ने आरोपों को किया खारिज
हालांकि इन आरोपों पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि शिवसेना चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। हम 24 घंटे काम करते हैं। महायुति गठबंधन बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगा।

ये भी पढ़ें:- तकनीक के साइड इफेक्ट: वर्चुअल बधाइयों के बीच घटती नजदीकियां, अपनापन स्क्रीन तक सीमित, ऑनलाइन गिफ्टिंग का चलन

राहुल गांधी का पुराना आरोप भी चर्चा में
गौरतलब है कि मतदाता सूची को लेकर जारी इन विवादों के बीच राहुल गांधी के द्वारा लगाए गए पुराने आरोप भी चर्चा में है। उन्होंने भी इस साल की शुरुआत में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (नवंबर 2024) को धांधली से भरा बताया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि चुनाव से ठीक पांच महीने पहले जितने वोटर जोड़े गए, उतने पिछले पांच साल में भी नहीं जोड़े गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed