सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Road Accident Man killed another seriously injured as scooty hits pothole in Palghar

Maharashtra: पालघर में सड़क पर बने गड्ढे में गिरी स्कूटी, शख्स को ट्रक ने रौंदा, लोगों ने फूंका वाहन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पालघर Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Sun, 23 Nov 2025 03:34 PM IST
सार

पालघर के निवासी बब्लू पाल ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है। सड़कों के गड्ढे मौत का जाल बन गए हैं। उन्होंने जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और तुरंत गड्ढों की मरम्मत किए जाने की मांग की।

विज्ञापन
Maharashtra Road Accident Man killed another seriously injured as scooty hits pothole in Palghar
महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा - फोटो : FreePik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में जहां एक ओर हाइवे और एक्सप्रेसवे बनने की रफ्तार में तेजी आई है। वहीं, आज भी सड़कों पर पड़ने वाले गड्ढे कई लोगों की मौत का कारण बनते है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पालघर में सामने आया है। पालघर में एक शख्स की स्कूटी एक बड़े से गड्ढे में जाने से गिर गई और उसे एक ट्रक ने कुचल दिया।

Trending Videos


पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि शख्स की स्कूटी सड़क पर बने एक बड़े गड्ढे में जा गिरी और एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। नालासोपारा इलाके में सुबह करीब 8 बजे हुई इस दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे ने लोगों में गुस्सा भड़का दिया। इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रक में आग लगा दी, जिसके चलते यातायात बाधित हो गया।  
विज्ञापन
विज्ञापन


मृतक की पहचान महेश देसाई के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी में मैनेजर थे। पालघर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके साथी लवकुश वर्मा, जो गंभीर रूप से घायल हो गए थे, को इलाज के लिए एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बड़े गड्ढे में गिरने के बाद स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया, जिससे देसाई सीधे उनके दोपहिया वाहन के पीछे चल रहे एक ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गए।

दुर्घटना होने के साथ ही वाहन चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। कुछ समय बाद मोटरसाइकिल पर सवार कुछ अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रक को आग लगा दी। इसकी वजह से इलाके में भीषण जाम लग गया। 

लोगों ने इलाके में खराब सड़कों को लेकर गुस्सा जताया। पालघर के निवासी बब्लू पाल ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है। सड़कों के गड्ढे मौत का जाल बन गए हैं। उन्होंने जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और तुरंत गड्ढों की मरम्मत किए जाने की मांग की।

हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को बहाल कराया। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed