{"_id":"6920a1559e92192a2202a897","slug":"maharashtra-road-accident-thane-ambarnath-town-car-hits-two-wheelers-on-flyover-4-dead-3-injured-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Road Accident: महाराष्ट्र के ठाणे में सड़क हादसा, कार ने मारी दोपहिया वाहनों में टक्कर, चार की मौत, तीन घायल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Road Accident: महाराष्ट्र के ठाणे में सड़क हादसा, कार ने मारी दोपहिया वाहनों में टक्कर, चार की मौत, तीन घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ठाणे
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Fri, 21 Nov 2025 10:59 PM IST
सार
पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि टकराने वाले दोपहिया वाहनों में से एक पर सवार शख्स हवा में उछलकर फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर गिर गया।
विज्ञापन
महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा
- फोटो : FreePik
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ठाणे जिले के अंबरनाथ कस्बे में एक फ्लाईओवर पर एक कार के कुछ दोपहिया वाहनों से टकराने और पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन अन्य घायल भी हुए हैं।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना शाम करीब 7.15 बजे उस फ्लाईओवर पर हुई जो शहर के पूर्वी हिस्से को पश्चिमी हिस्सों से जोड़ता है। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि टकराने वाले दोपहिया वाहनों में से एक पर सवार शख्स हवा में उछलकर फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर गिर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "कार चालक ने कथित तौर पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलटने से पहले चार-पांच दोपहिया वाहनों से टकरा गया।" अंबरनाथ के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शैलेश काले ने कहा, "दुर्घटना में कार चालक सहित चार लोगों की मौत हो गई।"
उन्होंने बताया कि टक्कर की वजह से दोपहिया वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गए। मृतकों की पहचान की कोशिशें जारी हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं और सभी खतरे से बाहर हैं और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।