सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   maharashtra update mumbai thane palghar pune crime politics education event and other news in hindi

Maharashtra: मुंबई- चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर लगी आग, कोई हताहत नहीं; महाराष्ट्र में इस साल लगेंगे 10 करोड़ पेड़

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शुभम कुमार Updated Thu, 05 Jun 2025 01:19 AM IST
विज्ञापन
maharashtra update mumbai thane palghar pune crime politics education event and other news in hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

मुंबई के नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम दक्षिण मुंबई के चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर एक दुकान में आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों के अनुसार, घटना की सूचना पश्चिम रेलवे को शाम 5:26 बजे मिली। मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी), पुलिस और वार्ड स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने का काम तेजी से शुरू किया गया।

loader


विज्ञापन
विज्ञापन


महाराष्ट्र में इस साल लगेंगे 10 करोड़ पेड़- सीएम फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि सरकार ने इस साल राज्य में 10 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य तय किया है, ताकि प्रदेश को हरा-भरा बनाया जा सके। विश्व पर्यावरण की पूर्व संध्या पर बुधवार को मुख्यमंत्री फडणवीस ने 'हरित महाराष्ट्र, समृद्ध महाराष्ट्र' वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण एक जन आंदोलन बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के तहत, महाराष्ट्र ने हाल के वर्षों में करोड़ों पेड़ लगाकर लगातार अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि हम इस साल के लक्ष्य को भी पार कर लेंगे। 

मनसे बोली- गठबंधन के लिए राज ठाकरे से मिलें आदित्य
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता प्रकाश महाजन ने कहा कि अगर शिवसेना (यूबीटी) दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर वाकई गंभीर है, तो उसके नेता आदित्य ठाकरे को आगे आकर राज ठाकरे से मिलना चाहिए। महाजन ने बुधवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के किसी बड़े और सम्मानित नेता को ही संभावित गठबंधन पर चर्चा करने के लिए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के पास जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी जूनियर नेता को बातचीत के लिए भेजा जाता है तो राज ठाकरे भी किसी जूनियर पदाधिकारी को भेजेंगे। 

वसई के एक कारखाने में भीषण आग, चार मंजिला इमारत चपेट में
पालघर के वसई में बुधवार शाम एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बिजली उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह फैक्ट्री एक चार मंजिला इमारत में स्थित थी। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों के अनुसार, आग शाम करीब 7 बजे लगी। इमारत में रखे ज्वलनशील सामान के कारण आग तेजी से फैली और दूर तक धुएं के गुबार दिखाई देने लगे।

दमकल विभाग की कार्रवाई जारी
वसई-विरार नगर निगम के विभिन्न दमकल केंद्रों से चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है। अधिकारी ने कहा कि जांच आग बुझने के बाद ही शुरू की जाएगी, जब परिसर सुरक्षित हो जाएगा। स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें सतर्कता से राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।

ठाणे में कोरोना के 4 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 130 हुई
ठाणे में बुधवार को कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने बताया कि हालिया संक्रमण की लहर में अब तक कुल 130 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से ज़्यादातर मरीज ठीक हो चुके हैं। निगम के अनुसार, अब तक इस लहर में सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है। फिलहाल 12 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन सभी की हालत स्थिर बताई गई है। इसके अलावा 25 मरीज होम क्वारंटीन में हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। ठाणे नगर निगम ने लोगों से सतर्क रहने और ज़रूरी सावधानियां बरतने की अपील की है।

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 105 नए मामले, 3 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 105 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही जनवरी से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1,064 हो गई है। यह जानकारी राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने दी। इनमें सबसे ज्यादा 33 मामले पुणे नगर निगम क्षेत्र में और 32 मामले मुंबई से आए हैं। इसके अलावा ठाणे में 14 मामले, नवी मुंबई में 9, सतारा में 5 मामले, पुणे व पिंपरी-चिंचवड़ में 4-4 मामले, ठाणे जिला, नाशिक, छत्रपति संभाजीनगर व नागपुर में 1-1 मामला सामने आए हैं।

कोरोना से 3 मौतें, कुल मौतें 17 हुईं
कोरोना से मंगलवार के बाद से 3 मरीजों की मौत हुई है। वहीं जनवरी से अब तक कुल 17 मौतें दर्ज हुई हैं, जिनमें से 16 मरीजों को पहले से अन्य बीमारियां थीं। मुंबई में जनवरी से अब तक कुल 541 कोरोना मामले सामने आए हैं, जिनमें से 535 सिर्फ मई महीने में दर्ज किए गए।

13,707 टेस्ट में से 1,064 पॉजिटिव
जनवरी से अब तक राज्य में कुल 13,707 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें से 1,064 संक्रमित पाए गए। अब तक 521 मरीज ठीक हो चुके हैं। सरकार ने लोगों से सतर्क रहने और लक्षण दिखने पर जांच कराने की अपील की है।

मुंबई NCLT के डिप्टी रजिस्ट्रार पर रिश्वत का आरोप
सीबीआई ने नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT), मुंबई बेंच के डिप्टी रजिस्ट्रार चरन प्रताप सिंह और उनके सहयोगी कर्सन गणेश आहिर के खिलाफ रिश्वत मामले में कोर्ट से फिर से हिरासत मांगी है। दोनों पर एक होटल के मालिक से केस को पक्ष में निपटवाने के बदले ₹3 लाख रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई ने 29 मई को सिंह और आहिर को गिरफ्तार किया था। उसी दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन कोर्ट ने हिरासत देने से इनकार कर दिया क्योंकि रिश्वत की रकम बरामद हो चुकी थी और कोई अन्य ठोस आधार नहीं था।

हालांकि अब सीबीआई ने एक नई अर्जी दाखिल कर कोर्ट से फिर से रिमांड मांगी है। एजेंसी का कहना है कि पूछताछ के दौरान यह जानना जरूरी है कि इस रिश्वतखोरी में NCLT के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और अन्य लोग भी शामिल थे या नहीं। एजेंसी के मुताबिक, 29 मई को जांच अधिकारी को पूछताछ के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला।

एनसीएलटी के डिप्टी रजिस्ट्रार पर रिश्वत का आरोप, सीबीआई ने मांगी दोबारा हिरासत
सीबीआई ने मुंबई की नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (एनसीएलटी) के डिप्टी रजिस्ट्रार चरण प्रताप सिंह और उनके सहयोगी कारसन गणेश आहिर के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में अदालत से दोबारा हिरासत की मांग की है। दोनों को 29 मई को 3 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह रिश्वत एक होटल के मालिक से कथित रूप से उसके मालिकाना हक के विवाद को पक्ष में निपटवाने के लिए मांगी गई थी।

पहले सुनवाई में अदालत ने यह कहकर सीबीआई की हिरासत की मांग खारिज कर दी थी कि रिश्वत की रकम बरामद हो चुकी है और हिरासत का कोई ठोस आधार नहीं है। अब सीबीआई ने फिर से अदालत में अर्जी लगाई है कि जांच के लिए उन्हें दोनों आरोपियों की कस्टडी चाहिए क्योंकि यह जांच और भी बड़े अधिकारियों तक पहुंच सकती है। सीबीआई का कहना है कि इस मामले में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और निजी व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच जरूरी है।

 

'IG सुपेकर ने जेल में कैदियों से मांगे 300 करोड़ रुपये', भाजपा विधायक सुरेश धस का बड़ा दावा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश धस ने महाराष्ट्र के जेल विभाग के विशेष पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जालिंदर सुपेकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि सुपेकर ने अपनी निगरानी वाली जेलों के कैदियों से 300 करोड़ रुपये की वसूली की मांग की थी। यह आरोप एक वायरल वीडियो के जरिए सामने आया है। विधायक धस ने वीडियो में कहा कि आईजी रैंक के अधिकारी सुपेकर कैदियों से 1 लाख रुपये लेते हैं और 50,000 रुपये का मोबाइल गिफ्ट में लेते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे कई शिकायतें मिली हैं जिनमें कहा गया है कि सुपेकर ने 300 करोड़ रुपये की मांग की।

वैष्णवी मामले से जुड़ा है नाम
सुपेकर का नाम पुणे जिले की वैष्णवी हगवणे दहेज प्रताड़ना-आत्महत्या मामले में भी सामने आया था। वैष्णवी ने बीते महीने दहेज के दबाव में आत्महत्या कर ली थी। सुपेकर वैष्णवी के पति शशांक के चाचा हैं और शशांक, एनसीपी के पूर्व नेता राजेंद्र हगवणे का बेटा है। धस ने कहा कि जब आप अपने रिश्तेदार की बहू से पैसा मांगते हैं, तो यह नैतिक पतन का संकेत है। हालांकि जब मीडिया ने आईजी जालिंदर सुपेकर से संपर्क किया, तो उन्होंने सभी आरोपों को पूरी तरह झूठा, बेबुनियाद और निरर्थक बताया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed