सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   maharashtra update mumbai thane palghar pune crime politics education event and other news in hindi

Maharashtra: पुणे सड़क हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक; मुंबई लाया गया एअर इंडिया के सह पायलट का पार्थिव शरीर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Thu, 19 Jun 2025 12:23 PM IST
विज्ञापन
maharashtra update mumbai thane palghar pune crime politics education event and other news in hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे सड़क हादसे में सात लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया है। पीएम मोदी ने पीएमओ के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, 'प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।' प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के आधिकारिक एक्स हैंडल पर जारी बयान में पीएम मोदी ने कहा, महाराष्ट्र के पुणे में जेजुरी-मोरगांव रोड पर सड़क दुर्घटना के कारण हुई जानमाल की हानि से गहरा दुख हुआ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है उनके प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।

loader

एअर इंडिया विमान दुर्घटना में मृत सह-पायलट क्लाइव कुंदर का पार्थिव शरीर घर लाया गया
अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान के सह-पायलट प्रथम अधिकारी क्लाइव कुंदर का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह मुंबई में उनके घर लाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि सह-पायलट का पार्थिव शरीर विमान से मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचा और उसके बाद उसके परिवार के सदस्य उसे गोरेगांव (पश्चिम) में राम मंदिर रोड स्थित उसके आवास पर ले आए। कुंदर अपने बुजुर्ग माता-पिता और छोटी बहन के साथ मुंबई में रहते थे। अधिकारी ने बताया कि पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए दोपहर एक बजे तक कुंदर के घर पर रखा जाएगा। इसके बाद सेवरी क्रिश्चियन कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में नया केस दर्ज
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक से जुड़े 122 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच के दौरान एक नया मामला दर्ज किया है। यह नया केस बैंक को गलत तरीके से 24.93 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने को लेकर दर्ज किया गया है। ईओडब्ल्यू ने इस मामले में बैंक के कुछ पूर्व अधिकारियों को आरोपी बनाया है। इनमें पूर्व चेयरमैन हीरेन भानु, उनकी पत्नी गौरी भानु, एक और पूर्व चेयरमैन सतीश चंदर, पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर दमयंती सालुंखे और पूर्व सीईओ अभिमन्यु भोन शामिल हैं। 

मंत्री गोगावले का शिवसेना UBT और एनसीपी ने उड़ाया मजाक
शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी ने बुधवार को दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भरत गोगावले ने विधानसभा चुनाव जीतने और मंत्री बनने के लिए गुप्त तरीके से तांत्रिक अनुष्ठान किए। रोजगार गारंटी योजना (EGS) मंत्री गोगावले एक वीडियो के कारण चर्चा में हैं। इस वीडियो में उन्हें एक जादूगर के साथ कुछ पूजा-पाठ या अनुष्ठान करते हुए देखा गया है। इस वीडियो को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के वसंत मोरे और एनसीपी के सूरज चव्हाण ने गोगावले का मजाक उड़ाया। वसंत मोरे ने कहा कि गोगावले ने पहले विधायक और फिर मंत्री बनने के लिए गुप्त अनुष्ठान किए। वहीं सूरज चव्हाण ने दावा किया कि उन्होंने हाल ही में रायगढ़ जिले के संरक्षक मंत्री बनने की इच्छा से दोबारा ऐसे अनुष्ठान किए। बता दें कि गोगावले महाड इलाके से विधायक हैं और शिवसेना के नेता हैं। शिवसेना और एनसीपी दोनों पार्टियां महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में भागीदार हैं। 

महाराष्ट्र के सतारा में राज्य परिवहन की बस पेड़ से टकराई, 20 यात्री घायल
महाराष्ट्र के सतारा जिले में गुरुवार सुबह राज्य परिवहन (एसटी) की एक बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 20 यात्री घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

यह हादसा धेबेवाड़ी-पाटण रोड पर स्थित जनुगडेवाड़ी गांव के पास सुबह के करीब 8 बजे हुआ।  यह बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल (एमएसआरटीसी) की थी। बस पाटण डिपो से चली थी और धेबेवाड़ी जा रही थी। सामने से एक प्राइवेट बस आ रही थी। राज्य परिवहन की बस के चालक ने टक्कर टालने के लिए बस को बाईं तरफ मोड़ा, लेकिन वह बस पर से नियंत्रण खो बैठे। इसके बाद बस सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कुल 20 यात्री घायल हुए। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अधिकारी ने बताया कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। ज्यादातर यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

ठाणे लोकल ट्रेन हादसा: एक और घायल यात्री की मौत, मरने वालों की संख्या 5 हुई
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 9 जून को  मुम्ब्रा स्टेशन के पास हुए लोकल ट्रेन हादसे में घायल एक और यात्री की गुरुवार को मौत हो गई। इसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। ठाणे के तहसीलदार उमेश पाटिल ने बताया कि अनिल मोरे (उम्र 51 वर्षीय) का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनकी गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब मौत हो गई। एक और घायल यात्री शिवा गावली (40 वर्षीय) अब भी अस्पताल में भर्ती हैं और वेंटिलेटर पर हैं। बाकी अन्य घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा 9 जून को सुबह की व्यस्त समय (पीक ऑवर) में हुआ। दिवा और मुम्ब्रा स्टेशन के बीच एक तेज रफ्तार और भीड़भरी लोकल ट्रेन से 4 यात्री गिर गए थे। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई थी और 9 अन्य घायल हुए थे।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed