Maharashtra: महाराष्ट्र में मार्च से पहले भर्ती होंगे 5500 सहायक प्रोफेसर; मराठा आरक्षण बैठक में मधुमक्खियों क
महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने शनिवार को कहा कि राज्य के वरिष्ठ कॉलेजों में मार्च 2026 से पहले 5,500 सहायक प्रोफेसरों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने यह बात स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के 28वें दीक्षांत समारोह में कही। पाटिल ने कहा कि सरकार ने वरिष्ठ कॉलेजों के लिए 5,500 सहायक प्रोफेसरों और 2,900 गैर-शिक्षण पदों को मंजूरी दी है। वित्त और योजना विभागों ने भी अपनी सहमति दे दी है। जल्द ही एक सरकारी निर्णय जारी किया जाएगा, और इन 5,500 सहायक प्रोफेसर पदों को अगले मार्च से पहले भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले विश्वविद्यालयों में 700 सहायक प्रोफेसरों की भर्ती के लिए मंजूरी मिली थी, लेकिन उस समय के गवर्नर सी पी राधाकृष्णन ने अलग प्रक्रिया सुझाई थी, जिसके कारण यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। चूंकि राधाकृष्णन अब उपराष्ट्रपति बन गए हैं, इसलिए इस मामले को नए गवर्नर आचार्य देवव्रत के साथ उठाया जाएगा।
मराठा आरक्षण बैठक में मधुमक्खियों का हमला, मची अफरा-तफरी
मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे की अगुवाई में रविवार को जालना जिले के अंतरवाली सराठी गांव में आयोजित एक बैठक में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। यह बैठक क्षेत्रीय संयोजकों के साथ मराठा आरक्षण को लेकर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही बैठक शुरू हुई, मधुमक्खियों का एक झुंड अचानक वहां पहुंच गया और मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। इससे भगदड़ मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।
हमले में कई कार्यकर्ताओं और संयोजकों को मधुमक्खियों ने डंक मारे, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। इस दौरान मनोज जरांगे को उनके सहयोगियों ने तुरंत कपड़े से ढककर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। फिलहाल मनोज जरांगे पूरी तरह सुरक्षित हैं और बैठक को स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
बुलेट ट्रेन के लिए समुद्र में 5 किमी लंबी सुरंग तैयार
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए शिलफाटा और घणसोली के बीच समुद्र के नीचे 4.88 किलोमीटर लंबी सुरंग की खुदाई का कार्य शनिवार को पूरा हो गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस कार्य के पूरा होने पर इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि सूरत-बिलिमोरा खंड पर हाई-स्पीड कॉरिडोर का पहला चरण दिसंबर 2027 में शुरू हो जाएगा। शनिवार को शिलफाटा और घणसोली के बीच बनी सुरंग के एक छोर पर खड़े होकर वैष्णव ने बटन दबाया और नियंत्रित डायनामाइट विस्फोट से इसकी अंतिम परत को तोड़ दिया, जिससे पांच किलोमीटर तक खुदाई पूरी हो गई। न्यू ऑस्ट्रियन टनल मेथड (एनएटीएम) का उपयोग करके खोदी गई यह सुरंग, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) और शिलफाटा के बीच 21 किलोमीटर लंबे भूमिगत खंड का हिस्सा है। इसमें ठाणे खाड़ी के नीचे 7 किलोमीटर का खंड भी शामिल है, जो बेहद चुनौतीपूर्ण था। अब शेष 16 किमी लंबी सुरंग का निर्माण टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) से किया जाएगा।
शिवसेना का मुंबई में संजय राउत के खिलाफ प्रदर्शन
शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शक और पार्टी के पूर्व नेता आनंद ढीगे का अपमान किया है।यह विरोध प्रदर्शन मुंबई के मालाड इलाके में किया गया। इससे पहले, राउत ने कहा था कि शिंदे की नेतृत्व वाली शिवसेना द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक अख़बार में विज्ञापन छपवाया गया, जिसमें सेना के संस्थापक बाल ठाकरे की एक छोटी तस्वीर थी, और उनके बगल में ढीगे की तस्वीर थी, जो पार्टी के जिला प्रभारी थे। प्रदर्शन के दौरान शिवसेना की नेता शीतल म्हात्रे ने कहा कि अगर राउत को ढीगे की तस्वीर ठाकरे के बगल में रखना पसंद नहीं है, तो उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) को बताना चाहिए कि वह ठाकरे की तस्वीर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ कैसे छापने देती है।
ठाणे में लापरवाही से चलाई गई बस ने 83 साल की बुजुर्ग महिला को कुचला
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक दर्दनाक हादसे में 83 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह दुर्घटना 18 सितंबर को एक बस स्टॉप के पास पुल के नजदीक हुई थी। पुलिस के अनुसार, आशा अशोक मंझरेकर, जो कि विटावा इलाके की रहने वाली थीं, बस स्टॉप के पास खड़ी थीं। उसी दौरान एक बस तेज़ और लापरवाही से चलाते हुए वहां पहुंची और उन्हें टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।