सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Updates Gondia Naxalites Thane Thai woman Mumbai Nagpur Pune Education Polity Crime and other News

Maharashtra: गोंदिया जिले में 11 नक्सलियों का सरेंडर; ठाणे में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, थाई महिला अरेस्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई। Published by: ज्योति भास्कर Updated Sat, 29 Nov 2025 11:15 AM IST
विज्ञापन
Maharashtra Updates Gondia Naxalites Thane Thai woman Mumbai Nagpur Pune Education Polity Crime and other News
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में 11 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। इनमें सीनियर कमांडर अनंत उर्फ विनोद सय्याना भी शामिल है। सरकार ने विनोद पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को मिलाकर 89 लाख रुपये का इनाम का घोषित था। शुक्रवार को हुए इस सरेंडर के संबंध में गढ़चिरोली रेंज के डीआईजी अंकित गोयल ने बताया कि सरेंडर करने वाले सभी नक्सली प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के दरेकासा दलम से जुड़े थे। उन्होंने बताया कि MMC (महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़) क्षेत्र में दरेकासा दलम सबसे सक्रिय समूह रहा है। आत्मसमर्पण करने वाले अधिकांश सदस्य अब मुख्यधारा में आना चाहते हैं। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में विनोद सय्याना (40), पांडू वड्डे (35), रानी उर्फ रमे येसु नारोटे (30), संतू पोरेटी (35), शेवंती पांद्रे (32), काशी राम बंतुला (62), नक्के करा (55), सन्नू मुडियम (27), साडू सोटी (30), शीला मदावी (40) और रितु डोडी (20) शामिल हैं। तेलंगाना के करीमनगर जिले के रहने वाले विनोद ने अत्याधुनिक हथियार एके-47 के साथ आत्मसमर्पण किया।
Trending Videos


ठाणे में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, थाई महिला अरेस्ट
महाराष्ट्र के ठाणे में देह-व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने थाईलैंड की एक महिला को गिरफ्तार भी किया है। उस देश की दो महिलाओं को रेस्क्यू भी किया गया है। कासरवडावली थाने के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वेश्यावृत्ति में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। महिला पर विदेशी नागरिक सप्लाई करने का आरोप भी लगा है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला और बचाई गई पीड़िताओं के वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी थी। मामला दर्ज कर दोनों को महिला आश्रय गृह भेजा गया है।

भिवंडी नगर निकाय ने मानकों में सुधार के लिए की नगरपालिका स्कूलों की समीक्षा

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर के नगर निकाय ने अपने अधिकार क्षेत्र में 92 प्राथमिक और 11 माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए विस्तृत समीक्षा की।

उन्होंने बताया कि भिवंडी निजामपुर सिटी नगर निगम (बीएनसीएमसी) के आयुक्त और प्रशासक अनमोल सागर ने शुक्रवार को छात्रों की स्कूल छोड़ने की दर, स्तर-आधारित शिक्षण, पीएटी (आवधिक मूल्यांकन परीक्षण) परिणाम, एएसआर और निपुण भारत रिपोर्ट की समीक्षा की।

जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी ने कहा, "छात्रों का सर्वांगीण विकास महत्वपूर्ण है और प्रशासन नगर निगम स्कूलों में शिक्षण परिणामों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।" उन्होंने कहा कि आयुक्त ने सामान्य से कम पीएटी प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के प्रधानाचार्यों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed