सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Updates Mumbai Nagpur Pune Chandrapur Education Politics Crime and other News in Hindi

Maharashtra Updates: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ ने महिला को मार डाला, वैनगंगा नदी में डूबे तीन MBBS छात्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sun, 11 May 2025 04:01 AM IST
विज्ञापन
Maharashtra Updates Mumbai Nagpur Pune Chandrapur Education Politics Crime and other News in Hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

loader

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रविवार को एक बाघ ने 65 वर्षीय महिला को मार डाला। एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना जिले में इसी तरह के हमले में तीन महिलाओं की हत्या के एक दिन बाद हुई है। अधिकारी ने बताया कि मुल तहसील के नगाला गांव की निवासी विमला शिंदे सुबह तेंदू पत्ते इकट्ठा करने के लिए वन क्षेत्र में गई थी, तभी एक बड़ी बिल्ली ने उस पर हमला कर दिया। शनिवार को एक असामान्य हमले में, सिंदेवाही रेंज वन के कम्पार्टमेंट नंबर 1355 में एक बड़ी बिल्ली ने एक ही समय में तीन महिलाओं को मार डाला।
 

राज्य में होगी 3000 से अधिक तिरंगा रैली
महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कहा कि महायुति सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ाने के लिए अगले पांच दिनों में पूरे राज्य में 3,000 से अधिक 'तिरंगा' रैलियां करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर में तिरंगा रैली में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा, शिवसेना और एनसीपी सहित महायुति के सभी विधायक और जनप्रतिनिधि तिरंगा रैलियों का आयोजन करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


चंद्रपुर में वैनगंगा नदी में डूबे एमबीबीएस के तीन छात्र
महाराष्ट्र के चंद्रपुल जिले में शनिवार को वैनगंगा नदी में नहाते समय एमबीबीएस के तीन छात्र डूब गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना साओली में हुई जब गढ़चिरौली जिले के आठ एमबीबीएस छात्रों का एक समूह नदी के किनारे पिकनिक मना रहा था और उनमें से कुछ नहाने के लिए पानी में उतर गए। गोपाल सखरा, पार्थ जाधव और स्वप्निल शायर गहरे पानी में चले जाने के बाद डूब गए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया, जिसे अंधेरा होने के बाद रोकना पड़ा और सुबह फिर से शुरू किया जाएगा।

नागपुर में करंट लगने से किशोर की मौत
नागपुर में शनिवार को पेड़ की टहनियां काटते समय करंट लगने से एक 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। मृतक की पहचान हिदायतुल्ला हामिद हुसैन शेख के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, वह चारे के लिए पेड़ की टहनियां काट रहा था, तभी वह बिजली के तार के संपर्क में आ गया और बेहोश हो गया। एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने किशोर को नीचे उतारा और मेयो अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुणे एयरपोर्ट पर आपातकालीन मॉकड्रिल 
भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच सुरक्षा संबंधी चिंताओं को लेकर शनिवार शाम को पुणे एयरपोर्ट पर एक योजनाबद्ध आपातकालीन ब्लैकआउट अभ्यास किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि यह मॉकड्रिल रात 8.25 बजे से 8.45 बजे के बीच हुई और इसका उद्देश्य संभावित बिजली कटौती या अन्य आपात स्थितियों के लिए एयरपोर्ट की तैयारियों और प्रतिक्रिया का परीक्षण करना था। एयरपोर्ट निदेशक सुनील डोके ने कहा, 'यह अभ्यास एयरपोर्ट की तैयारियों और संभावित आपात स्थितियों के लिए प्रतिक्रिया का परीक्षण करने में सफल रहा। इसमें मजबूत क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया और सुधार के अवसरों की पहचान की गई।'

टोरेस जूलरी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने जब्त की 6.3 करोड़ की नकदी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने टोरेस जूलरी मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई व सूरत में अंगड़िया और हवाला संचालकों से 6.3 करोड़ की नकदी जब्त की है। साथ ही डिजिटल डिवाइस और कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं। एजेंसी ने शुक्रवार को टोरेस जूलरी से जुड़े चार परिसरों पर छापे मारे। यह कार्रवाई प्लेटिनम हर्न प्रालि. के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग मामले से संबंधित है, जो टोरेस ज्वैलरी ब्रांड नाम से संचालित होती है। इस पर मोइसैनाइट हीरे और अन्य आभूषणों की बिक्री के बदले अपने ग्राहकों से बड़ी नकदी एकत्र कर इसे हवाला ऑपरेटरों के माध्यम से यूएसडीटी क्रिप्टोकरेंसी में बदला गया। एजेंसी ने दावा किया कि हवाला ऑपरेटर और मामले में एक प्रमुख व्यक्ति अल्पेश खारा ने विदेशी नागरिकों ओलेक्सांद्र जैपिचेंको उर्फ एलेक्स और ओलेना स्टोइयन के निर्देश पर मुंबई में टोरेस शोरूम से नकदी एकत्र करने में मदद की। खारा पर इस पैसे को यूएसडीटी क्रिप्टोकरेंसी में बदलने में दोनों की सहायता करने का भी आरोप है।

ठाणे भिवंडी में दुकानों पर छापेमारी, 2.9 किलो गांजा जब्त; तीन लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में पुलिस ने गांजा बेचने की सूचना पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार रात येवाई नाका इलाके में की गई। मामले में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास एल कदम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीन दुकानों पर छापा मारा गया। वहां से पुलिस ने 2.9 किलो गांजा जब्त किया जिसकी कीमत करीब 59,000 रुपये है। साथ ही आरोपियों के पास से 3.11 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

पुणे में कार ने खड़ी दोपहिया गाड़ियों को टक्कर मारी, मामला दर्ज
पुणे पुलिस ने शहर के कोथरुड इलाके में एक अज्ञात कार द्वारा खड़े दोपहिया वाहनों को टक्कर मारने के बाद मामला दर्ज किया है। शनिवार को निंबालकर चौक पर हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है।

फुटेज में एक कार को दोपहिया वाहनों से टकराते हुए दिखाया गया है, और तीन से चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अलंकार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, "रात करीब 8.45 बजे एक कार ने खड़े दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। सौभाग्य से, दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई। अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने के लिए तलाश जारी है।"

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed